मनोरंजन
अजय देवगन की मूवी भोला का टीजर रिलीज, त्रिशूल के साथ दमदार एक्शन
मुंबई। ‘कहते हैं कि जब वो भस्म लगाता है तो ना जाने कितनों को भस्म कर देता है।’ अजय देवगन की अपकमिंग मूवी ‘भोला’ का टीजर आखिरकार रिलीज कर दिया गया, जिसमें अजय का चेहरा भले ही ठीक से देखने को नहीं मिला, लेकिन दमदार एक्शन जरूर दिख गया है। इस मूवी को अजय ने ही डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है। ये मूवी 30 मार्च 2023 को 3D में रिलीज होगी। इस फिल्म में तब्बू भी लीड रोल में हैं।
यहां देखें टीजर
‘भोला’ के एक मिनट और 26 सेकेंड के टीजर में सबसे पहले एक अनाथ आश्रम देखने को मिलता है, जहां ज्योति नाम की बच्ची रहती है। केयरटेकर उससे कहती है, ‘आज शाम को ज्यादा देर तक खेलना मत और रात को जल्दी सो जाना, कल तुमसे कोई मिलने के लिए आ रहा है।’ अगले सीन में अजय देवगन की एंट्री होती है, जो श्रीमदभगवदगीता पढ़ रहे होते हैं। वो जेल में है, लेकिन उसके निकलने का समय हो गया है।
हो रही है तारीफ
टीजर रिलीज के बाद अजय देवगन की तारीफ हो रही है, जो त्रिशूल के साथ बाइक और कार पर एक्शन करते दिख रहे है। फैंस को फिल्म की झलक दमदार लग रही है। कोई कह रहा है कि अजय कभी निराश नहीं करते हैं। किसी ने लिखा कि हम जानते हैं कि ये रीमेक है, लेकिन अजय किसी भी रोल में जान फूंक देते हैं।
अजय की अपकमिंग मूवीज
अपकमिंग मूवीज की बात करें तो अजय की के पास ‘मैदान’ है, जो 17 फरवरी 2023 को रिलीज होगी। इसके अलावा वो नीरज पांडे की अनाम फिल्म में नजर आ सकते हैं।
Bholaa Teaser Out, Bholaa Teaser, Bholaa Teaser came Out, ajay devgan film Bholaa Teaser,
मनोरंजन
पुष्पा 2: द रूल का जलवा बरकरार, बॉक्स ऑफिस पर मचा रही अभी भी धमाल
मुंबई। सुकुमार की ओर से निर्देशित और अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर साबित हुई. एक्शन थ्रिलर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. इसने सिर्फ हिंदी बेल्ट में 600 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में भी जबरदस्त कमाई कर रही है.
पुष्पा 2 ने 18वें दिन कमाए इतने करोड़
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, पुष्पा 2 ने अपने तीसरे रविवार को 18.05 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 1047.7 करोड़ हो गया. हालांकि आंकड़े अभी बढ़ेंगे, जैसे ही शाम और रात के शोज की डिटेल्स सामने आएगी. 164.25 करोड़ की ओपनिंग के साथ एक्शन थ्रिलर ने पहले वीक में 725.8 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे वीक में इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट आई और ये 264.8 करोड़ तक पहुंच गई.
पुष्पा 2 के बारे में
पैन-इंडिया फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचा दी है. सुकुमार की ओर से निर्देशित और माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स की ओर से निर्मित, पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अल्लू अर्जुन ने सीक्वल में पुष्पा राज के रूप में अपनी भूमिका दोहराई, वहीं रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली और फहद फासिल ने एसपी भंवर सिंह शेखावत के रूप में भूमिका निभाई. मूवी तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज हुई.
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
नेशनल3 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
प्रादेशिक3 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
प्रादेशिक3 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, केजरीवाल ने भी जताई चिंता