Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

तेजस्वी प्रकाश ने जीती बिग बॉस 15 की ट्रॉफी, प्रतिक सहजपाल को पीछे छोड़ बनी विनर

Published

on

Loading

टेलीविज़न जगत के फेमस और कंट्रोवरचियल रियलिटी शो बिग बॉस के विनर का ऐलान बीती रात हुआ। शो की फेमस कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। 4 महीने से चल रहे शो के इस सीजन में तेजस्वी ने भरपूर एंटरटेनमेंट दिया। फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं और उन्हें लगातार उनका सपोर्ट भी मिला।

Bigg Boss 15 Grand Finale LIVE: तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 ची विजेती, प्रतिक  सेहजपाल उपविजेता | Bigg boss 15 grand finale 2022 winner tejasswi prakash  karan kundrra pratik sehajpal shamita shetty

बिग बॉस 15 के फिनाले में तेजस्वी प्रकाश ने प्रतीक सहजपाल को कम मार्जिन से ही पीछे किया है। बिग बॉस 15 की ट्रॉफी के साथ ही तेजस्वी प्रकाश को मेकर्स की ओर से प्राइजमनी के तौर पर कुल 40 लाख रुपये भी मिले हैं। सलमान खान ने जब उनका नाम विनर के तौर पर लिया तो तेजस्वी बिलकुल शॉक्ड हो गईं।

Bigg Boss Finale: Tejasswi Prakash is the winner of season 15

बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम करने के साथ-साथ उनका नाम नागिन 6 से भी जुड़ चुका है। बिग बॉस 15 के फिनाले में ही इस बात से पर्दा उठाया गया है कि तेजस्वी प्रकाश ही नागिन 6 में लीड रोल अदा करने वाली हैं। ऐसे में तेजस्वी प्रकाश और उनके फैंस को आज दोगुनी खुशी मिल चुकी है।

Winner Tejasswi Prakash poses with her parents after lifting Bigg Boss 15  trophy: A dream come true | PINKVILLA

उत्तर प्रदेश

रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम का महाकुम्भ में होगा ऐतिहासिक प्रदर्शन

Published

on

Loading

महाकुम्भ नगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भव्य और दिव्य महाकुम्भ में इस बार कई नई पहल की जा रही हैं। इसी क्रम में महाकुम्भ मेले के इतिहास में पहली बार किसी एनिमेटेड फिल्म का प्रदर्शन होने जा रहा है। महाकुम्भ मेले में एक ऐतिहासिक पहल के तहत इंडो-जापानी एनिमेटेड फिल्म ‘रामायण – द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ का हिंदी संस्करण प्रदर्शित किया जाएगा। यह विशेष स्क्रीनिंग मुख्य अतिथि और प्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण की उपस्थिति में 22 जनवरी बुधवार को सुबह 10:00 बजे दिव्य प्रेम सेवा शिविर, सेक्टर 6, नेत्र कुंभ के पास आयोजित होगी।

श्रीराम की अद्वितीय गाथा को जीवंत रूप में प्रस्तुत करेगी फिल्म

फिल्म भगवान श्रीराम की अद्वितीय गाथा, उनकी निष्ठा और अधर्म पर धर्म की विजय को जीवंत रूप में प्रस्तुत करती है। यह महाकुम्भ मेले में बच्चों के लिए खास तौर पर आयोजित की जा रही है। आयोजनकर्ताओं के अनुसार, यह फिल्म परिवारों और हर आयु वर्ग के दर्शकों के लिए प्रेरणादायक और मनोरंजक होगी। यह फिल्म 24 जनवरी 2025 को देशभर में रिलीज़ की जाएगी। महाकुंभ में इसका प्रदर्शन इसे और अधिक विशेष बनाता है। इस अद्भुत सिनेमाई अनुभव का आनंद लेने के लिए श्रद्धालु सुबह 10 बजे दिव्य प्रेम सेवा शिविर, सेक्टर 6 में आ सकते हैं।

Continue Reading

Trending