Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

तेलंगाना के सिरसिला में बड़ा हादसा, नहाने गए 6 लोग नदी में डूबे

Published

on

Loading

हैदराबाद। तेलंगाना के सिरसिला शहर में बुधवार को बचावकर्मियों ने मनेर नदी से छठे किशोर का शव बाहर निकाला। सोमवार को नदी में नहाने गए 6 लड़के डूब गए थे। सोमवार और मंगलवार को 5 लड़कों के शव निकाले गए, जबकि सिंगम मनोज (16) की तलाश जारी थी।

हैदराबाद से रवाना हुई राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम मंगलवार देर रात तक मनोज के शव का पता नहीं लगा सकी थी। टीम ने बुधवार सुबह फिर से तलाश शुरू की और शव का पता लगाने में कामयाब हुई।

सभी 13 से 16 साल के लड़के नदी पर बने एक चेक डैम में नहाने गए थे। सितंबर में भारी बारिश के कारण चेक डैम टूट गया था और लड़कों ने स्पष्ट रूप से सोचा कि दरार के कारण पानी बढ़ा है। हालांकि, जल स्तर उनकी अपेक्षा से अधिक गहरा साबित हुआ। कोई भी लड़का तैरना नहीं जानता था।

स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि दरार के कारण चेक डैम से रेत बह गई और एक गहरी खाई निकल गई, यहीं पर लड़के डूब गए। पुलिस के मुताबिक जिला परिषद हाई स्कूल के 9 छात्रों का एक समूह नहाने गया था। जहां दो नदी किनारे बैठ गए, बाकी 7 पानी में नहाने चले गए। उनमें से केवल एक ही बाहर निकलने में कामयाब रहा क्योंकि वह बहुत गहराई तक नहीं गया था।

कोलिपका गणेश (15) का शव उसी दिन मिला, जबकि तीगला अजय (14), कोंगा राकेश (15), जडाला वेंकट साई (14) कोंगा राकेश (15) और श्रीराम क्रांति कुमार (14) के शव मंगलवार को बरामद किए गए थे। ये सभी मजदूर परिवारों से थे। इस हादसे ने परिवारों में कोहराम मचा दिया है। उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के.टी. सिरसिला से विधानसभा सदस्य रामा राव ने घटना पर दुख जताया है।

उन्होंने अधिकारियों को बचाव कार्यों के लिए हैदराबाद से आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमों को भेजने का निर्देश दिया। मंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार पीड़ितों के परिवारों की देखभाल करेगी। उन्होंने जनता से सिरसिला में जल निकायों में जाते समय सतर्क रहने का आग्रह किया क्योंकि उनमें से अधिकांश अतिप्रवाहित हैं।

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा

Published

on

Loading

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।

दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।

Continue Reading

Trending