Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

जुर्म

मूसेवाला मर्डर केस में आतंकी एंगल का खुलासा, सलमान खान भी थे निशाने पर

Published

on

Moosewala murder case

Loading

चंडीगढ़। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में आतंकी कनेक्शन का खुलासा हुआ है। पंजाब के डीजीपी ने गैंगस्टर्स और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के कनेक्शन का खुलासा किया है। डीजीपी ने बताया कि मूसेवाला मर्डर केस में शामिल लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर अभिनेता सलमान खान भी थे।

डीजीपी के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर आरोपी दीपक और उसके साथी ने रेकी भी की। मूसेवाला मर्डर केस में अब तक 23 लोगों की गिरफ्तारी हुई। कुल 35 नामजद हैं और 2 की मुठभेड़ में मौत भी हुई।

मूसेवाला मर्डर केस में गिरफ्तार तीन नए आरोपी दीपक मुंडी, राजेंदर और कपिल पंडित को 6 दिन की रिमांड पर भेजा गया है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया, शुरुआत जांच में सामने आया है कि कपिल पंडित को लॉरेंस बिश्नोई ने अभिनेता सलमान खान को टारगेट करने का टास्क दिया गया था। कपिल पंडित ने पूछताछ में बताया कि संतोष यादव और सचिन बिश्नोई भी उसके साथ थे। तीनों ने मुंबई जाकर रेकी भी की थी।

पंजाब में शांति भंग करने की पाकिस्तानी साजिश

सूत्रों के अनुसार, पंजाब डीजीपी ने बताया कि मूसेवाला मर्डर केस में शामिल गैंगस्टर और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के बीच कनेक्शन था। आईएसआई पंजाब के गैंगस्टर और खालिस्तान समर्थकों का इस्तेमाल पंजाब में शांति भंग करने के लिए कर रही है। इसके अलावा बीते दिनों पंजाब में आरडीएक्स की बरामदगी भी बढ़ गई है।

डीजीपी ने बताया, ‘अब तक 23 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। 2 की मौत हुई और 35 नामजद हैं। गोल्डी बराड़ को केंद्रीय एजेंसियों की मदद से इंटरपोल के जरिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है।’

शनिवार को हुई थी तीन की गिरफ्तारी

एक दिन पहले दी पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में शनिवार को शार्पशूटर दीपक मुंडी और उसके दो अन्य सहयोगियों को मूसेवाला मर्डर केस में पश्चिम बंगाल-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया।

एक खुफिया-आधारित ऑपरेशन के बाद, डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि हत्या में शामिल छठे और अंतिम फरार शार्पशूटर मुंडी को उसके दो सहयोगियों कपिल पंडित और राजिंदर के साथ पंजाब पुलिस के एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने पश्चिम बंगाल में नेपाल सीमा के पास से गिरफ्तार किया था।

अन्य राज्य

ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published

on

Loading

ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.

कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,

दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’

 

Continue Reading

Trending