Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिहार

बिहार में लोगों की जान की कीमत मात्र 5 रु है: पशुपति पारस

Published

on

Loading

वैशाली। केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने वैशाली के देसरी नयागांव पहुंचकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सड़क दुर्घटना में हुए 8 लोगों की मौत के बाद उनके परिजनों से मिलकर मीडिया के समक्ष कहा कि बिहार में लोगों की जान की कीमत मात्र 5 रुपया है। उन्होंने कहा की ड्राइवर ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि 40 रुपए मैं एक गिलास शराब पीकर 8 लोगों की जान ले ली, इसलिए मात्र 5 रुपए ही एक जान की कीमत है।

इस घटना के बारे में उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह सरकार की विफलता है। बिहार में शराबबंदी है ही नहीं। अगर बिहार सरकार से शराबबंदी नहीं संभालती तो शराब को फिर से शुरू कर देना चाहिए। पशुपति पारस में मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया और अपने वेतन से सभी आठों मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपए दिए।

उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि सड़क के किनारे जो भी सुरक्षा के लिए कार्य करने होंगे वह जल्द किए जाएंगे ताकि दोबारा ऐसी घटना ना हो। गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व रविवार की देर रात्रि को देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव 28 टोला के पास हाजीपुर महनार हाईवे पर एक अनियंत्रित ट्रक ने पीपल के पेड़ के नीचे पूजा कर रहे 12 लोगों को रौंद दिया था जिसमें 8 की मौत हो गई थी, वही चार अब भी अस्पताल में इलाजरत है।

Continue Reading

प्रादेशिक

सीएम नीतीश कुमार की तबियत खराब, सभी कार्यक्रम रद्द

Published

on

Loading

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। उन्हें बिहार इन्वेस्टमेंट कॉन्क्लेव के समापन कार्यक्रम मे जाना था.

गुरुवार को कैबिनेट बैठक में भी उन्होंने अपने मंत्रियों को तबीयत ठीक न होने की जानकारी दी थी। उन्होंने सुबह तक इंतजार किया, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हुआ, इसलिए सभी कार्यक्रम रद्द करने पड़े।

बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार सर्दी, खांसी और बुखार है। इस वजह से उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार को आज बिहार इन्वेस्टमेंट कॉन्क्लेव के समापन कार्यक्रम में जाना था। इसके साथ ही उन्हें एक अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजगीर भी जाना था।

Continue Reading

Trending