Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

हाथी ने सड़क किनारे आराम से खाया गोलगप्पा, आपने देखा क्या?

Published

on

Golgappa

Loading

तेजपुर। गोलगप्पा (Golgappa) खाते हुए इंसानों को तो आपने बहुत देखा होगा लेकिन क्या किसी हाथी को आपने गोलगप्पा (Golgappa) खाते हुए देखे है, अगर नहीं तो यहाँ इस वीडियो में देखिए। दरअसल, सोशल मीडिया पर रोजाना कोई न कोई ऐसा वीडियो वायरल होता रहता है।

इन दिनों असम के तेजपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क किनारे एक हाथी गोलगप्पे खाते हुए दिखाई दे रहा है। गोलगप्पे बेंचने वाला हाथी की सूंड में गोलगप्पे रक्ग दे रहा है और हाथी आराम से खा ले रहा है।

लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है और वे तरह-तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं। यदि आप भी इस वीडियो को देखेंगे तो शानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद कहने से नहीं चूकेंगे।

यह भी पढ़ें

300 किमी साइकिल चलाकर दिल्ली पहुंचा यह बच्चा, हैरान करने वाली है वजह

प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में बच्चों के सर्वागीण विकास पर योगी सरकार का फोकस

वहीं, एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह वीडियो भी हाथी का है, जिसमें वह कटहल खाते हुए दिख रहा है। वीडियो को आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें एक हाथी सूंड से कटहल को तोड़कर खा रहा है।

वीडियो को शेयर करते हुए आईएएस अधिकारी ने लिखा था, ”कटहल हाथियों के लिए वैसा ही होता है, जैसा इंसानों के लिए आम होता है।” जब हाथी ने कटहल पेड़ से खा लिया तो वहां आसपास खड़े लोगों ने खुशी भी जताई।

Elephant eating Golgappa,  Elephant eating Jackfruit, Golgappa, Golgappa news,

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के कुएं से निकली माता पार्वती की खंडित मूर्ति

Published

on

Loading

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रहे प्रशासन को बीते दिनों करीब 46 साल से बंद पड़ा मंदिर मिला था। यह मंदिर उसी इलाके में है, जहां हिंसा हुई थी और लंबे समय से बंद था। इस हिंदू मंदिर में पहले महादेव की मूर्ति निकली।

उसके बाद मंदिर के प्रांगण में स्थित कुएं की खुदाई की गई। इसके बाद इस मंदिर से मां पार्वती की खंडित प्रतिमा बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस ने इस प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हालातों को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

बता दें कि संभल के नखासा थाना इलाके के मोहल्ला ख़ग्गू सराय में स्थित शिव मंदिर के कपाट खुलने के बाद खुद पुलिसकर्मियों ने मूर्तियों की सफाई की थी। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा आसमान गूंज उठा था। 46 साल बाद खुले मंदिर में पूजा शुरू कर दी गई है। आज भी बड़ी संख्या में भक्त जलाभिषेक करने पहुंचे थे।

ये शिव मंदिर सपा सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इस शिव मंदिर पर प्राचीन महादेव मंदिर लिख दिया गया है और मंदिर परिसर में मिले कुएं की खुदाई भी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि प्रशासन अब इस मंदिर की कार्बन डेटिंग कराएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने भस्म शंकर मंदिर, शिवलिंग और वहां मिले कुएं की कार्बन डेटिंग कराने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को एक पत्र लिखा है. इस जांच के जरिए प्रशासन इस बात की जानकारी प्राप्त करेगा कि ये मंदिर और इसकी मूर्ति कितनी पुरानी हैं.

Continue Reading

Trending