Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

संवाद से खिले जेवर के किसानों के चेहरे, कहाः सदा सत्ता में बनी रहे योगी सरकार

Published

on

Loading

लखनऊ। प्रदेश में प्रगति के नए प्रतिमान स्थापित कर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए प्रयासरत सीएम योगी आदित्यनाथ के फैसले ने जेवर के किसानों का जीवन खुशियों से भर दिया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर किसानों के साथ खुले संवाद के बीच मुख्यमंत्री ने जेवर एयरपोर्ट के लिए तीसरे चरण के भूमि अधिग्रहण के एवज में देय प्रतिकर को ₹3100/वर्गमीटर से बढ़ाकर ₹4300/वर्गमीटर तक करने की घोषणा की। इसके अलावा नियमानुसार ब्याज भी देय होगा। यही नहीं, मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अधिग्रहण से प्रभावित हर एक किसान परिवार के व्यवस्थापन, रोजगार और सेवायोजन के भी समुचित प्रबंध किए जाएंगे। इस फैसले के बाद नोएडा से आया भूमि प्रदाता किसानों का प्रतिनिधिमंडल बेहद खुश और भविष्य को लेकर आशान्वित दिखा। उनका मानना है कि सीएम योगी के मौजूदा फैसले के कारण न केवल नोएडा का जेवर एयरपोर्ट विकास के उच्चतम प्रतिमान स्थापित करते हुए पूरे देश में रोलमॉडल बनकर उभरेगा, बल्कि यह उनके बच्चों के भविष्य को भी संवारने वाला होगा और वर्षों से उपेक्षा के अंधेरे में डूबा जेवर का यह क्षेत्र अब न केवल प्रदेश बल्कि देश-दुनिया में भी एक बड़े केंद्र के तौर पर विकसित होगा और सही मायने में देश की प्रगति का आभूषण बनेगा।

सीएम योगी के फैसलों ने बदलीं जेवर के किसानों की जिंदगी

शुक्रवार को सीएम योगी ने लखनऊ स्थित अपने आवास पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में नोएडा में जल्द ऑपरेशनल होने जा रहे जेवर एयरपोर्ट को लेकर विस्तारपूर्वक संवाद किया। उन्होंने संकल्प जताया कि अगले 10 वर्षों में जेवर देश के सबसे विकसित क्षेत्रों में शुमार होगा और अब पूरी दुनिया यहां की प्रगति देखेगी। उन्होंने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अप्रैल 2025 से संचालित हो जाएगा जिसका पीएम मोदी के हाथों शुभारंभ होगा। उन्होंने कहा कि जहां कभी जमीन के लिए गोलियां चलती थीं आज वहां किसानों के सहयोग से देश का सबसे बड़े एयरपोर्ट का सपना साकार हुआ है। इतना ही नहीं, यहां 5 टर्मिनल वाले एयरपोर्ट के साथ ही एमआरओ के रूप में विमानों के रखरखाव, मेंटिनेंस व ओवरहॉलिंग का वैश्विक ठिकाना बनेगा। उनके अनुसार, वर्ष 2040 तक जेवर एयरपोर्ट की वार्षिक क्षमता 70 मिलियन यात्रियों की वार्षिक क्षमता तक पहुंच जाएगी और जेवर एयरपोर्ट को उत्तम कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए ईस्टर्न पेरीफेरल रोड, यमुना एक्सप्रेस वे, दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे और दिल्ली-वाराणसी हाईस्पीड रेल से जोड़ा जाएगा। सीएम योगी के इन सभी फैसलों को सुनकर किसानों ने योगी-योगी और जय श्रीराम के नारे लगाते हुए दिल से दुआ की कि उत्तर प्रदेश की प्रगति को अनवरत बनाए रखने के लिए योगी सरकार की सत्ता सदा कायम रहे।

योगी का नैतिक बल-चुटकियों में कर दिया सभी समस्याओं का हल

सीएम योगी के फैसले से प्रभावित किसानों ने कहा कि यह सीएम योगी ही हैं जिन्होंने वर्षों से जारी जेवर व नोएडा की समस्याओं का निराकरण चुटकियों में कर दिया। उनके फैसलों में उनके नैतिक बल की झलक दिखती है जो चुटकियों में बड़े से बड़ी समस्या का हल निकालने में सक्षम हैं। उनका विजन और मिशन क्लियर है और यही कारण है कि प्रदेश के भविष्य की बागडोर उनके हाथों में सुरक्षित है। जेवर के किसानों ने माना कि अब तक मात्र दो वर्षों में 1334 हेक्टयर यानी लगभग 3300 एकड़ भूमि का अधिग्रहण बिना किसी विवाद के संपन्न हुआ। किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई क्योंकि सीएम योगी विकास के लिए किसानों के हितों से समझौता नहीं करते। सभी किसानों ने सीएम योगी के फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जमीन अधिग्रहण, विस्थापन, रोजगार और क्षेत्रीय प्रश्रय जैसे विषयों पर की जा रही तत्परतापूर्वक कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया है।

सीएम योगी के फैसले को लेकर किसानों की प्रतिक्रिया

सीएम योगी हमारी सभी उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। उन्होंने हमारी सभी समस्याओं को हल कर दिया है और हमारे बेहतर भविष्य के सपने को साकार किया है।
-जेवर से गांव आकलपुर से आए किसान ज्ञानेंद्र सिंह

सीएम योगी प्रदेश को विकास के सच्चे प्रतिमानों की ओर अग्रसर कर रहे हैं। उनकी सरकार उत्तर प्रदेश की निर्बाध प्रगति को बनाए रखने के लिए जरूरी है।
-ओम प्रकाश शर्मा, किसान, जेवर

सीएम योगी विकास के साथ ही अन्नदाता किसानों के हितों की रक्षा भी करना जानते हैं। उनकी नीतियों के कारण आज जेवर एयरपोर्ट का विकास निर्बाध तरीके से हमारे हितों को सुरक्षित करते हुए हो रहा है।
-बलवीर सिंह, किसान, जेवर

सीएम योगी पूरे देश ही नहीं विश्व में अपने काम के कारण विख्यात हैं। उनके फैसले ने आज किसानों की झोली भर दी हैं। हमारी सारी आशाएं पूरी हुईं और झोली भर गई है।
-सुधीर त्यागी, किसान कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के तर्ज पर किसानों को मुआवजा मिले और नोएडा की तर्ज पर ही सुविधाएं मिले, इस बात को सीएम योगी ने पूरा कर दिया।
-सुशील शर्मा, किसान, जेवर

हमारी सारी आशंकाएं दूर हुईं और इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आभार के पात्र हैं। हमारी एक-एक मांग को सुना गया और सभी शर्तों को मंजूर किया और मुआवजा पहले से ही बढ़ा दिया।
-हरकेश चौहान, किसान, जेवर

योगी जैसा सीएम अब दोबारा उत्तर प्रदेश को नहीं मिलेगा। उनका विजन और मिशन क्लियर है जो कि प्रदेश के विकास, जनता के कल्याण और किसानों के हित में है।
-मृणाल, किसान, जेवर

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

दूसरे दिन के सर्वे के लिए ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची, कृष्ण कूप का किया निरीक्षण

Published

on

Loading

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम लगातार दूसरे दिन भी सर्वे करने पहुंची। ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंच गई है। अब यहां पर ASI की टीम सर्वे का काम कर रही है। ASI की टीम के साथ प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद हैं। आज सर्वे का काम कृष्ण कूप में किया जाना है, जो कल्कि मंदिर के मेन गेट के पास है। बताया जा रहा है कि ये कृष्ण कूप संभल के जामा मस्जिद के पास से महज 500 मीटर की दूरी पर है। कृष्ण कूप चारों तरफ दीवारों से घिरा हुआ है। इसके चारों तरफ 5 फीट ऊंची दीवार बनी हुई है। इसके साथ ही कूप के अंदर झाड़ियां और गंदगी फैली हुई है।

संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि आर्कियोलॉजी की टीम आई थी। यहां पर एक प्राचीन कृष्ण कूप है। जिसका काल निर्धारण होना है। वह कितना पुराना है। उसी का निरीक्षण किया है। टीम ने कल्की मंदिर के भी दर्शन किए हैं। यह टीम लगभग 15 मिनट यहां पर रुकी है।
कल्कि मंदिर के पुजारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि यहां पर एक टीम आई थी। उन्होंने एक कुआं देखा। वह कोने पर है। टीम परिसर में घूमी और मंदिर के अंदर की फोटो ली। मैंने उनसे कहा कि इस कार्य को मैं पुनर्जीवित करवाना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि यह बहुत पुराना मंदिर है। एक हजार वर्ष का नक्शा, उसमें यह मंदिर दिखाया गया है। जो हरि मंदिर है उसके अन्दर यह मंदिर बना है।

ज्ञात हो कि जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने संभल के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए एएसआई निदेशक को पत्र भेजकर सर्वे कराने की मांग की थी। इसके बाद एएसआई की टीम ने संभल में प्राचीन धार्मिक स्थलों और कुओं का सर्वे शुरू किया। डीएम ने कहा था कि संभल का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। 19 कूप और पांच तीर्थों का एएसआई की टीम ने सर्वे किया है। यह सर्वे करीब 9 घंटे तक चला है।

Continue Reading

Trending