प्रादेशिक
सतना: मासूम से दुष्कर्म के आरोपी का गिराया गया घर, गृह मंत्री का था आदेश
भोपाल। मप्र के सतना जिले में पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी का आज शुक्रवार 18 अगस्त को घर गिराया गया। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है।
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पॉक्सो एक्ट और एससी-एसटी समेत कई धाराओं में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने आरोपी को मानसिक रूप से बीमार बताया।
इससे पहले, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में सतना के कलेक्टर से बात की गई है। उन्होंने नगर निगम आयुक्त से दस्तावेज व जांच रिपोर्ट मांगी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
पीड़िता की हालत नाजुक
पीड़िता की हालत नाजुक है। उसे गंभीर हालत में रीवा के मेडिकल कॉलेज के संजय गांधी अस्पताल में भेजा गया है। आरोपी दुष्कर्म के मामले में पहले भी जेल जा चुका है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने बच्ची को टॉफी देने का लालच देकर अपने पास बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। लोगों ने उसे बच्ची को गोद में उठाकर ले जाते हुए देखा, जिस पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी और बच्चों को थाने ले गई। आरोपी का नाम राकेश वर्मा है। वह 35 साल का है। राकेश सतना के जीवन ज्योति कॉलोनी का रहने वाला है।
प्रादेशिक
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
आंध्र प्रदेश। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के पूर्व विधायक एन. राममूर्ति नायडू (72) का शनिवार को यहां एक निजी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में निधन हो गया. अस्पताल ने यह जानकारी दी जहां वह इलाज करा रहे थे.
अस्पताल ने एक बुलेटिन में बताया कि राममूर्ति नायडू को हृदयाघात के बाद 14 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्होंने दोपहर 12:45 बजे अंतिम सांस ली. अस्पताल ने कहा कि वह श्वसन संबंधी समस्या के बाद वेंटिलेटर पर थे.
हार्ट अटैक से हुई मौत
जानकारी के अनुसार, एक्टर नारा रोहित के पिता और सीएम चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई नारा राममूर्ति नायडू का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। परिवार के सदस्य उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल ले गए, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे।
अस्पताल की रिपोर्ट के मुताबिक, राममूर्ति नायडू को कार्डियक अरेस्ट के बाद 14 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हृदय और फेफड़े के प्रत्यारोपण के बावजूद, उच्च रक्तचाप जैसी जटिलताओं के कारण वह बेहद परेशान थे। अस्पताल ने कहा कि सांस लेने में तकलीफ के कारण उन्हें वेंटिलेशन पर रखा गया था। उनके सर्वोत्तम चिकित्सा प्रयासों के बावजूद, उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ।
-
नेशनल1 day ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश23 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल1 day ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
सीएम योगी की पहल पर आयोग का फैसला, एक ही दिन होगी पीसीएस (प्रा.) परीक्षा
-
नेशनल1 day ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
पंजाब2 days ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया