ऑफ़बीट
सांप के साथ सोया था युवक, देखते ही हालत हो गई ख़राब; जानें पूरा मामला
भोपाल। क्या आप कभी सांप के साथ सोने की कल्पना कर सकते हैं? सोचिए अगर सोते समय आपके साथ बिस्तर में सांप भी है तो आपकी क्या हालत होगी? ऐसा ही हुआ है मप्र के सागर जिले में। यहां एक युवक रात में पांच फीट लंबे कोबरा सांप (cobra snake) के साथ सो गया, हालांकि युवक की किस्मत अच्छी रही, कि सांप ने उसे डसा नहीं वरना कोबरा के जहर से उसकी जान भी जा सकती थी।
यह भी पढ़ें
02 साल के बच्चे के पेट से निकले 350 से अधिक पत्थर, डॉक्टर हैरान
प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसों का बिछा जाल, 14 शहरों में दौड़ रहीं 583 इलेक्ट्रिक बसें
मामला सागर जिले के सिरोंज का है।यहां पेट्रोल पंप के पास बने एक कमरे में मंगलवार रात युवक हरगोविंद प्रजापति सो रहा था। रात में करीब पांच फीट लंबा कोबरा सांप (cobra snake) ठंड से बचने के लिए युवक की रजाई में जा घुसा।
रात करीब डेढ़ बजे हरगोविंद को अचानक गुदगुदी महसूस हुई, जिसके बाद वह हड़बड़ा कर नींद से जाग गया, जब हरगोविंद ने कमरे की लाइट जलाई तो उसको होश उड़ गए, हरगोविंद ने बिस्तर पर पांच फीट लंबा कोबरा फन फैलाए बैठा देखा।
हड़बड़ी में युवक ने सांप को रजाई समेत बिस्तर से नीचे फेंका और फिर कमरे को बंद कर घर से बाहर निकल गया। बुधवार सुबह युवक ने सर्प विशेषज्ञ अकील बाबा को सांप की सूचना दी, जिसके बाद कमरे से कोबरा प्रजाति के सांप को पकड़ा गया।
युवक ने बताया कि वह सागर में ज्ञानसागर कॉलेज की कैंटीन में काम करता है और सिरोंजा में किराए का कमरा लेकर रहता है। सोमवार को वह अपनी ससुराल से लौटकर आया था। रात में कमरे की साफ-सफाई भी की लेकिन उस वक्त घर में कुछ नहीं था। वह रात करीब 10:30 बजे सोने चला गया। हरगोविंद ने बताया कि देर रात मुझे रजाई में कुछ महसूस हुआ और गुदगुदी लगी।
मैंने लाइट ऑन की तो देखा एक सांप रजाई में था, उसे देखकर मैं घबरा गया। सांप ने फन फैला रखा था। जमीन पर गिरते ही वह फुफकारने लगा और पलंग के आसपास चक्कर लगाने लगा। कुछ देर बाद सांप शांत होकर पलंग के नीचे घुस गया।
उसके जाते ही मैं घर से बाहर निकल गया और पास में रहने वाले अपने मामा रामचरण प्रजापति के घर चला गया। सांप काफी लंबा था, जिसे देखकर लगा की बच पाना मुश्किल है, लेकिन पलंग में सोने की वजह से मैं बच गया।
हरगोविंद ने बताया कि उसकी मामी ने कमरे के पास करीब तीन बजे सांप देखा था, और इसकी जानकारी दी थी, लेकिन फिर इसके बाद सांप कहीं नजर नहीं आया। मैंने रात को सोने से पहले बिस्तर को साफ किया था। तब कुछ नहीं था। शायद सांप देर रात कमरे में घुसा होगा और पलंग पर चढ़कर रजाई में घुस गया होगा। मेरी पत्नी और बच्चे सभी मायके में हैं, वरना कोई अनहोनी भी हो सकती थी।
वहीं, स्नेक कैचर अकील बाबा ने कहा कि सांप कोबरा प्रजाति का है अगर वह युवक को डस लेता तो उसकी मौत हो सकती थी। सूचना पर सिरोंजा पहुंचकर फिलहाल सांप को पकड़ लिया गया है उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है।
cobra snake, cobra snake in bed, cobra snake news from MP, cobra snake in bed news,
उत्तर प्रदेश
संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के कुएं से निकली माता पार्वती की खंडित मूर्ति
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रहे प्रशासन को बीते दिनों करीब 46 साल से बंद पड़ा मंदिर मिला था। यह मंदिर उसी इलाके में है, जहां हिंसा हुई थी और लंबे समय से बंद था। इस हिंदू मंदिर में पहले महादेव की मूर्ति निकली।
उसके बाद मंदिर के प्रांगण में स्थित कुएं की खुदाई की गई। इसके बाद इस मंदिर से मां पार्वती की खंडित प्रतिमा बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस ने इस प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हालातों को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
बता दें कि संभल के नखासा थाना इलाके के मोहल्ला ख़ग्गू सराय में स्थित शिव मंदिर के कपाट खुलने के बाद खुद पुलिसकर्मियों ने मूर्तियों की सफाई की थी। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा आसमान गूंज उठा था। 46 साल बाद खुले मंदिर में पूजा शुरू कर दी गई है। आज भी बड़ी संख्या में भक्त जलाभिषेक करने पहुंचे थे।
ये शिव मंदिर सपा सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इस शिव मंदिर पर प्राचीन महादेव मंदिर लिख दिया गया है और मंदिर परिसर में मिले कुएं की खुदाई भी की जा रही है।
बताया जा रहा है कि प्रशासन अब इस मंदिर की कार्बन डेटिंग कराएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने भस्म शंकर मंदिर, शिवलिंग और वहां मिले कुएं की कार्बन डेटिंग कराने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को एक पत्र लिखा है. इस जांच के जरिए प्रशासन इस बात की जानकारी प्राप्त करेगा कि ये मंदिर और इसकी मूर्ति कितनी पुरानी हैं.
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के कल्याण शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, दामाद और ससुर के बीच मक्का-मदीना और कश्मीर जाने को लेकर हुए विवाद
-
राजनीति3 days ago
AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना
-
राजनीति3 days ago
विपक्षी सांसदों के साथ धक्का – मुक्की, प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में एक बार फिर लोगों की सांसों पर संकट, AQI 450 तक पहुंचा
-
मनोरंजन3 days ago
BIGG BOSS 18 : टाइम गॉड टास्क में सारा खान ने किया कारणवीर का मुँह काला
-
नेशनल3 days ago
संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना