Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

सांप के साथ सोया था युवक, देखते ही हालत हो गई ख़राब; जानें पूरा मामला

Published

on

cobra snake in bed

Loading

भोपाल। क्या आप कभी सांप के साथ सोने की कल्पना कर सकते हैं? सोचिए अगर सोते समय आपके साथ बिस्तर में सांप भी है तो आपकी क्या हालत होगी? ऐसा ही हुआ है मप्र के सागर जिले में। यहां एक युवक रात में पांच फीट लंबे कोबरा सांप (cobra snake) के साथ सो गया, हालांकि युवक की किस्मत अच्छी रही, कि सांप ने उसे डसा नहीं वरना कोबरा के जहर से उसकी जान भी जा सकती थी।

यह भी पढ़ें

02 साल के बच्चे के पेट से निकले 350 से अधिक पत्थर, डॉक्टर हैरान

प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसों का बिछा जाल, 14 शहरों में दौड़ रहीं 583 इलेक्ट्रिक बसें

मामला सागर जिले के सिरोंज का है।यहां पेट्रोल पंप के पास बने एक कमरे में मंगलवार रात युवक हरगोविंद प्रजापति सो रहा था। रात में करीब पांच फीट लंबा कोबरा सांप (cobra snake) ठंड से बचने के लिए युवक की रजाई में जा घुसा।

रात करीब डेढ़ बजे हरगोविंद को अचानक गुदगुदी महसूस हुई, जिसके बाद वह हड़बड़ा कर नींद से जाग गया, जब हरगोविंद ने कमरे की लाइट जलाई तो उसको होश उड़ गए, हरगोविंद ने बिस्तर पर पांच फीट लंबा कोबरा फन फैलाए बैठा देखा।

हड़बड़ी में युवक ने सांप को रजाई समेत बिस्तर से नीचे फेंका और फिर कमरे को बंद कर घर से बाहर निकल गया। बुधवार सुबह युवक ने सर्प विशेषज्ञ अकील बाबा को सांप की सूचना दी, जिसके बाद कमरे से कोबरा प्रजाति के सांप को पकड़ा गया।

युवक ने बताया कि वह सागर में ज्ञानसागर कॉलेज की कैंटीन में काम करता है और सिरोंजा में किराए का कमरा लेकर रहता है। सोमवार को वह अपनी ससुराल से लौटकर आया था। रात में कमरे की साफ-सफाई भी की लेकिन उस वक्त घर में कुछ नहीं था। वह रात करीब 10:30 बजे सोने चला गया। हरगोविंद ने बताया कि देर रात मुझे रजाई में कुछ महसूस हुआ और गुदगुदी लगी।

मैंने लाइट ऑन की तो देखा एक सांप रजाई में था, उसे देखकर मैं घबरा गया। सांप ने फन फैला रखा था। जमीन पर गिरते ही वह फुफकारने लगा और पलंग के आसपास चक्कर लगाने लगा। कुछ देर बाद सांप शांत होकर पलंग के नीचे घुस गया।

उसके जाते ही मैं घर से बाहर निकल गया और पास में रहने वाले अपने मामा रामचरण प्रजापति के घर चला गया। सांप काफी लंबा था, जिसे देखकर लगा की बच पाना मुश्किल है, लेकिन पलंग में सोने की वजह से मैं बच गया।

हरगोविंद ने बताया कि उसकी मामी ने कमरे के पास करीब तीन बजे सांप देखा था, और इसकी जानकारी दी थी, लेकिन फिर इसके बाद सांप कहीं नजर नहीं आया। मैंने रात को सोने से पहले बिस्तर को साफ किया था। तब कुछ नहीं था। शायद सांप देर रात कमरे में घुसा होगा और पलंग पर चढ़कर रजाई में घुस गया होगा। मेरी पत्नी और बच्चे सभी मायके में हैं, वरना कोई अनहोनी भी हो सकती थी।

वहीं, स्नेक कैचर अकील बाबा ने कहा कि सांप कोबरा प्रजाति का है अगर वह युवक को डस लेता तो उसकी मौत हो सकती थी। सूचना पर सिरोंजा पहुंचकर फिलहाल सांप को पकड़ लिया गया है उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है।

cobra snake, cobra snake in bed, cobra snake news from MP, cobra snake in bed news,

Continue Reading

ऑफ़बीट

कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। प्रयागराज के महाकुंभ में चर्चे साधुओं के होने चाहिए लेकिन इस बार सुर्खियों में कभी आईआईटियन अभय सिंह होते हैं, कभी एंकरिग छोड़कर शिष्या बनी हर्षा रिछारिया कुंभ का सबसे चर्चित चेहरा हो जाती हैं. इसी फेहरिस्त में एक नाम और जुड़ा है मोनालिसा का. नाम से आपको लग रहा होगा कि क्या ये लड़की विदेश से यहां कुंभ मेले में आई है. लेकिन जब हम आपको मोनालिसा के बारे में बताएंगे तो आप चकित हो जाएंगे.

ब्राउन आंखों वाली लड़की सोशल मीडिया पर छाई

‘मोनालिसा’ की पेंटिग की तरह ही बेहद खूबसूरत मोनालिसा महाकुंभ की ब्राउन आंखों वाली लड़की के नाम से सोशल मीडया पर ट्रेंड कर रही है. लोग उसके वीडियो बनाने के साथ सेल्फी लेने उसे तलाश रहे हैं. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे इस लड़की के वीडियो को दुनिया की खूबसूरत लड़कियों में से एक कहा जा रहा है. कौन है ये मोनालिसा और नीली आंखों वाली लड़की कुंभ में आई क्यों है.

ब्राउन आंखें, हाथ में पीली नीली माला

महाकुंभ में ब्राउन आंखों वाली लड़की मोनालिसा के वीडियो खूब देखे और सराहे जा रहे हैं. मोनालिसा ना किसी आश्रम में रुकी हैं. ना किसी महामंडलेश्वर की शिष्या हैं. मोनालिसा साधू संतों को मालाएं बेचने के लिए इस महाकुंभ में आई हैं. केवल प्रयागराज ही नहीं काशी से लेकर गुजरात तक हर जगह ये रंग बिरंगी मालाएं लेकर साधु संतों के डेरे में पहुंचती हैं. पहली बार फेसुबक और इंस्टाग्राम पर ही मोनालिसा के वीडियो देखे गए और फिर वायरल हो गए. इनमें ज्यादातर वीडियो आम लोगों ने ही बनाए हैं. जो इस वीडियो में मोनालिसा से पूछते हैं कि आखिर उसके यहां आने की वजह क्या है.

जगह-जगह मालाएं बेचती है मोनालिसा

इस पर मोनालिसा जवाब देती है कि, ”वो यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं. उसके हाथ में कई सारी रंगबिरंगी मालाएं होती हैं.” कई वीडियो बनाते हुए मोनालिसा से कहते हैं कि आप बेहद खूबसूरत हैं. कई सिर्फ एक सैल्फी के लिए मोनालिसा के पीछे पीछे घूमते हैं. मोनालिसा बताती हैं कि, ”वे यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं और देश में जितनी धार्मिक नगरी हैं, जहां भी धार्मिक समागम होता है वो मालाएं बेचने पहुंचती है.

मोनालिसा का करना हुआ मुश्किल

मोनालिसा वायरल होने के बाद भी कुंभ में माला बेचने का काम कर रही थी। लेकिन उनके पास हर समय लोगों की भीड़ लगी रहती। यूट्यूबर्स उनके साथ वीडियो बनाने के लिए आने लगे। जिसकी वजह से मोनालिसा अपना काम नहीं कर पा रही थी। इस दौरान वह माला बेचने के लिए निकलती तो वह मास्क और काला चश्मा लगाकर निकलती थी, ताकि लोग उसको पहचाने नहीं। लेकिन लोग फिर भी सेल्फी और वीडियो बनाने के लिए पीछा नहीं छोड़ रहे थे।

 

 

 

Continue Reading

Trending