Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

गैजेट्स

आपके मोबाइल में भी हैं ये 16 Apps, तो तुरंत करें डिलीट

Published

on

delete 16 Apps

Loading

नई दिल्ली। Google ने हाल ही में Play Store से 16 Apps हटाई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ये ऐप्स बैटरी जल्दी ड्रेन कर रही थीं और यूजर्स के डिवाइस के नेटवर्क के ज्यादा यूज कर रही थीं। सिक्योरिटी फर्म ने इस ऐप्स की पहचान की थी और ये ऐड फ्रॉड चला रही थी जिससे ऐप खोलते ही Web Pages ओपन कर देती थीं।

यह भी पढ़ें

WhatsApp ला रहा है यह नया फीचर, चैटिंग एक्सपीरियंस होगा और बेहतर

सीएम फेलोशिप के शोधार्थियों को सरकारी सेवा में मिलेगा वेटेज: सीएम योगी

ऐप्स को 20 मिलियन यूजर्स ने इंस्टॉल कर चुके हैं। हालांकि अब इन ऐप्स को हटा दिया गया है। McAfee ने इस ऐप्स की पहचान की थी और गूगल ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत प्ले स्टोर से हटा दिया था।

ये यूटिलिटी ऐप्स के रूप में प्ले स्टोर पर शामिल थीं और ये यूजर्स को QR Codes सर्च करने का ऑप्शन देती थीं। सिक्योरिटी फर्म की चेतावनी के बाद इन्हें गूगल ने प्ले स्टोर से हटा दिया है।

हटाई गईं ये ऐप्स

हटाई गईं ऐप्स में BusanBus, Joycode, Currency Converter, High-Speed Camera, Smart Task Manager, Flashlight+, K-Dictionary, Quick Note, EzDica, Instagram Profile Downloader और Ez Notes जैसी ऐप्स शामिल हैं।

McAfee ने पाया कि एक बार ओपन होने के बाद ये ऐप्स Code Download कर लेती हैं। साथ ही ये ऐप्स यूजर्स को बिना कोई चेतावनी दिए सीधा वेब पेज भी ओपन कर दे रही थीं। इसके अलावा बिना क्लिक किए सीधा विज्ञापन भी खुल जाते थे।

इससे ऐड्स पर यूजर्स ज्यादा समय खर्च करने लगे थे। ये एक प्रकार का ऐड फ्रॉड ही है। यही वजह है कि गूगल ने तुरंत ऐसी ऐप्स पर एक्शन लिया और इन्हें हमेशा के लिए प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। अगर आपके फोन में भी ये ऐप्स हैं तो आपको इन्हें डिलीट कर देना चाहिए।

16 Apps, harmful 16 Apps, delete 16 Apps, 16 Apps news,

Continue Reading

IANS News

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending