Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्य राज्य

वोट बैंक व तुष्टिकरण के लिए सनातन धर्म की बात करते हैं: I.N.D.I.A पर बरसे अमित शाह

Published

on

Amit Shah lashed out at I.N.D.I.A.

Loading

जयपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डूंगरपुर में राजस्थान भाजपा की ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ के दौरान रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने राज्य के गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस राज्य में पांच साल में केवल भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ा है। साथ ही, उन्होंने द्रमुक और उनके INDIA गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के नेताओं पर सनातन धर्म को खत्म करने की बात करने का आरोप लगाया। उन्होंने हिंदू संगठनों की तुलना प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से करने के लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा।

उदयनिधि की टिप्पणी पर पलटवार

द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन की इस टिप्पणी पर कि ‘सनातन धर्म’ को खत्म किया जाना चाहिए और केवल विरोध नहीं किया जाना चाहिए, इस पर पलटवार करते हुए शाह ने कहा, “पिछले दो दिनों से, INDIA गठबंधन ‘सनातन धर्म’ का अपमान कर रहा है।

द्रमुक और कांग्रेस के नेता सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए ‘सनातन धर्म’ को खत्म करने की बात कर रहे हैं और यह पहली बार नहीं है, जब उन्होंने हमारे ‘सनातन धर्म’ का अपमान किया है।”

दूसरी परिवर्तन यात्रा को दिखाई हरी झंडी

शाह ने दूसरी परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद राजस्थान में एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को याद किया और कहा कि बजट पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है, लेकिन हमारा कहना है कि इसपर पहला अधिकार गरीबों, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ वर्गों का है।

राहुल गांधी पर किया प्रहार

भाजपा नेता ने हिंदू संगठनों की तुलना लश्कर-ए-तैयबा से करने के लिए राहुल गांधी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “आज कांग्रेस पार्टी कहती है कि अगर मोदी जी जीतेंगे तो, सनातन राज करेगा। राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू संगठन, लश्कर-ए-तैयबा से भी ज्यादा खतरनाक हैं।”

उदयनिधि ने दिया सनातम धर्म पर बयान

दरअसल, शनिवार को चेन्नई में एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए, तमिलनाडु सरकार में खेल और युवा मामलों के मंत्री उदयनिधि ने सनातन धर्म के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा, “कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता है, उन्हें केवल समाप्त किया जाना चाहिए।

हम डेंगू, मच्छरों, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते, हें उन्हें जड़ से मिटाना है। उसी तरह, हमें सनातन को मिटाना है। केवल सनातन का विरोध करने के बजाय, इसे खत्म करना चाहिए।”

 

Continue Reading

अन्य राज्य

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संगम में लगाई पावन डुबकी

Published

on

Loading

महाकुम्भनगर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार सुबह महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम में स्नान कर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार देर रात महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सेक्टर 7 स्थित राजस्थान पवेलियन पहुंचे। सुबह बोट से त्रिवेणी संगम का अवलोकन किया। उन्होंने त्रिवेणी संगम घाट पर पावन डुबकी लगाने के बाद मां गंगे की पूजा अर्चना, भगवान महादेव का दूध एवं गंगा जल से अभिषेक भी किया। मुख्यमंत्री ने मां गंगे की आरती की और बड़े हनुमान जी के दर्शन भी किए। उन्होंने महाकुम्भ के महाआयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उन्हें इस आयोजन के कुशल संचालन के लिए बधाई दी।

इससे पहले, मुख्यमंत्री शर्मा का शनिवार देर रात प्रयागराज एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ में बने राजस्थान मंडप का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान के विभिन्न जनपदों से आए श्रद्धालुओं से भी भेंट की।

Continue Reading

Trending