मुख्य समाचार
पीएफआई पर बैन का इस मुस्लिम संगठन ने किया स्वागत, कही यह बात
नई दिल्ली। पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) पर बैन को लेकर आल इंडिया मुस्लिम जमात के रष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कहा इस्लाम हमेशा से प्यार मौहब्बत का पैगाम देता है।
इस्लाम में कट्टरपंथी की कोई जगह नहीं है पीएफआई जैसे कट्टरपंथी संगठनों ने इस्लाम की छवि को धूमिल किया है, जिसकी वजह से मुसलमानों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, भारत सरकार का पीएफआई को बैन करने का फैसला काबिले तारीफ है और मै इसका स्वागत करता हूँ।
मौलाना ने कहा भारत सरकार को यह कदम पहले ही उठाना चाहिए था क्योंकि इस कट्टरपंथी संगठन ने भारत के हजारों नौजवानों के भविष्य को अंधकार में ढकेला। हमने पहले भी इस संगठन जैसे कट्टरपंथी संगठनों को बैन करके की भारत सरकार से मांग की थी।
यह भी पढ़ें
PFI पर बैन के MHA ने गिनाए कारण, ISIS से भी जुड़े हैं तार
नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में सुनिश्चित होगा खिलाड़ियों का योगदान: सीएम योगी
उन्होंने कहा यह सरजमीं सूफियों की है। सूफ़ी विचार धारा प्यार मौहब्बत को बढ़ावा देती है, भारत सरकार द्वारा उठाया यह कदम स्वागतयोग्य है। जमात के प्रवक्ता ने कहा कि पूरे भारत में मुस्लिम रहनुमाओ के तौर पर मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ही पहले रहनुमा है कि जिन्होंने बहुत पहले ही प्रतिबंध लगने की मांग की थी।
बता दें कि PFI के देशभर में फैले कार्यालयों पर केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा दो बार छापेमारी कर 300 से ज्यादा कार्यकर्ताओं व नेताओं को दबोचने के बाद केंद्र सरकार ने आखिरकार PFI और उससे जुड़े संगठनों पर पांच साल की पाबंदी लगा दी है।
इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने संगठन के खूनी खेल की लंबी फेहरिस्त भी जारी की है। इससे साफ पता चलता है कि यह तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक समेत कई राज्यों में हुई नृशंस हत्याओं में लिप्त रहा है। पीएफआई के तार खतरनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस से भी जुड़े हैं। गृह मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि पिछले महीनों में देश के विभिन्न राज्यों में हुई हत्याओं में पीएफआई का हाथ रहा है।
उत्तर प्रदेश
दूसरे दिन के सर्वे के लिए ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची, कृष्ण कूप का किया निरीक्षण
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम लगातार दूसरे दिन भी सर्वे करने पहुंची। ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंच गई है। अब यहां पर ASI की टीम सर्वे का काम कर रही है। ASI की टीम के साथ प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद हैं। आज सर्वे का काम कृष्ण कूप में किया जाना है, जो कल्कि मंदिर के मेन गेट के पास है। बताया जा रहा है कि ये कृष्ण कूप संभल के जामा मस्जिद के पास से महज 500 मीटर की दूरी पर है। कृष्ण कूप चारों तरफ दीवारों से घिरा हुआ है। इसके चारों तरफ 5 फीट ऊंची दीवार बनी हुई है। इसके साथ ही कूप के अंदर झाड़ियां और गंदगी फैली हुई है।
संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि आर्कियोलॉजी की टीम आई थी। यहां पर एक प्राचीन कृष्ण कूप है। जिसका काल निर्धारण होना है। वह कितना पुराना है। उसी का निरीक्षण किया है। टीम ने कल्की मंदिर के भी दर्शन किए हैं। यह टीम लगभग 15 मिनट यहां पर रुकी है।
कल्कि मंदिर के पुजारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि यहां पर एक टीम आई थी। उन्होंने एक कुआं देखा। वह कोने पर है। टीम परिसर में घूमी और मंदिर के अंदर की फोटो ली। मैंने उनसे कहा कि इस कार्य को मैं पुनर्जीवित करवाना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि यह बहुत पुराना मंदिर है। एक हजार वर्ष का नक्शा, उसमें यह मंदिर दिखाया गया है। जो हरि मंदिर है उसके अन्दर यह मंदिर बना है।
ज्ञात हो कि जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने संभल के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए एएसआई निदेशक को पत्र भेजकर सर्वे कराने की मांग की थी। इसके बाद एएसआई की टीम ने संभल में प्राचीन धार्मिक स्थलों और कुओं का सर्वे शुरू किया। डीएम ने कहा था कि संभल का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। 19 कूप और पांच तीर्थों का एएसआई की टीम ने सर्वे किया है। यह सर्वे करीब 9 घंटे तक चला है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
प्रादेशिक2 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
प्रादेशिक2 days ago
हमने 10 साल में बिना पर्ची खर्ची के 1 लाख 71 हजार युवाओं को नौकरियां दी हैं: नायब सिंह सैनी