Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

पीआरवी वाहन लेकर ड्यूटी पर निकले तीन सिपाहियों को रोडवज बस ने मारी टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर

Published

on

Loading

महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में मंगलवार रात हुए एक सड़क हादसे में एक सिपाही की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार रात डायल 112 की पीआरवी पुलिस वाहन में बैठे 3 सिपाही अपनी ड्यूटी के लिए निकले थे। इसी बीच महोबा डिपो की बस ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी

घटना की सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वाहन के अंदर फंसे घायलों सिपाहीयों को बाहर निकाला गया। इस हादसे में एक सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

फरार ड्राइवर को ढूढ़ने में जुटी पुलिस

हादसे के बाद बस चालक बस को काफी स्पीड में भगाने लगा। तभी परमानंद तिराहे के पास उसने एक राहगीर को रौंदकर मार डाला।
इसके बाद बस चालक बस को महोबा डिपो के गैराज में खड़ी करके भाग निकला। उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे। फिलहाल, मृतक सिपाही के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। आरोपी बस ड्राइवर की तलाश की जा रही है.

उत्तर प्रदेश

मिशन मिल्कीपुर में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं का किया मार्गदर्शन

Published

on

Loading

अयोध्या | मिशन मिल्कीपुर में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों व पार्टी पदाधकारियों संग बैठक की। सीएम ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि बूथ जीतिए, चुनाव जीतिए। सीएम ने मंडल स्तर के पदाधिकारियों से भी सांगठनिक रिपोर्ट ली और कहा कि अधिक से अधिक सदस्य बनाकर पार्टी को मजबूत कीजिए।

हर बूथ पर जीत निर्धारित करनी है

सीएम योगी ने कहा कि हमें चुनाव बूथ पर लड़ना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्र दिया है कि बूथ जीतेंगे तभी चुनाव जीतेंगे। हमें हर बूथ पर जीत दर्ज करनी है। पदाधिकारी बूथों की कटेगरी निर्धारित कर लें। ए कैटेगरी के बूथ पर बड़ी जीत दर्ज करनी है। बी कैटेगरी के बूथों को ए कैटेगरी तथा सी कैटेगरी के बूथों को बी कैटेगरी में लाना है। पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस (25 सितंबर) पर पार्टी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि बूथों पर जाएं और स्थानीय लोगों से संपर्क कर उन्हें केंद्र व प्रदेश सरकार की तरफ से चल रही प्रदेश, अयोध्या व मिल्कीपुर में चल रहीं विकास योजनाओं के बारे में अवगत कराएं।

30 सितंबर तक करा लिए जाएं सम्मेलन

कार्यकर्ताओं से संवाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संगठन की योजना के अनुसार किसान, अधिवक्ता प्रबुद्ध वर्ग, व्यापारी सहित सभी वर्गों के सम्मेलन आयोजित किए जाएं। 30 सितम्बर तक यसभी प्रकोष्ठों, विभागों की बैठक तथा सभी मोर्चा के सम्मेलन आयोजित हों। इसके उपरांत सभी को मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए जिम्मेदारी सौंप दी जाए।

यह जनप्रतिनिधि व पार्टी पदाधिकारी रहे मौजूद

बैठक में प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, योगी सरकार के मंत्री गिरीश चंद्र यादव, मयंकेश्वर शरण सिंह, सतीश शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्त, रामचंद्र यादव, डॉ. अमित सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कोरी, राघवेंद्र पांडेय, सहकारी बैंक के सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह, ओम प्रकाश सिंह, अवधेश पाण्डेय बादल सहित मंडल अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक, मोर्चों के अध्यक्ष, प्रकोष्ठ व विभाग के संयोजक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Continue Reading

Trending