Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्य राज्य

ED दफ्तर पहुंचे TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी, शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में होगी पूछताछ

Published

on

TMC General Secretary Abhishek Banerjee reaches ED office

Loading

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंच गए है। आज 13 सितंबर को ईडी उनसे शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पूछताछ करेगी। बता दें कि आज राजधानी दिल्ली में विपक्षी गुट ‘इंडिया’ की समन्वय समिति की पहली बैठक होने वाली है और बनर्जी ‘INDIA’ के समन्वय पैनल के सदस्य हैं। हालांकि, आज उन्हें यह बैठक छोड़नी पड़ी है।

दो दिन पहले भेजा था ईडी ने नोटिस

गौरतलब है कि, ED ने दो दिन पहले 11 सितंबर को टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था। बनर्जी ने ईडी की आलोचना करते हुए ‘X’ पर एक पोस्ट लिख अपनी नाराजगी जाहिर की थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा था।

बनर्जी ने लिखा, ‘भारत के समन्वय आयोग की पहली बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में है,जिसका मैं एक सदस्य हूं लेकिन,ईडी ने अभी-अभी मुझे उसी दिन उनके सामने उपस्थित होने के लिए नोटिस भेजा है!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष हमला बोलते हुए बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, कोई भी 56 इंच की छाती वाले मॉडल की कायरता और शून्यता पर आश्चर्यचकित हुए बिना नहीं रह सकता।’

13 सितंबर को विपक्षी ‘INDIA’ की बैठक

जानकारी के लिए बता दें कि आज राजधानी दिल्ली में विपक्षी गुट ‘INDIA’ की समन्वय समिति की पहली बैठक होने वाली है। यह बैठक एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के आवास पर की जाएगी, जहां गठबंधन की रणनीतियों और भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

Continue Reading

अन्य राज्य

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संगम में लगाई पावन डुबकी

Published

on

Loading

महाकुम्भनगर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार सुबह महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम में स्नान कर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार देर रात महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सेक्टर 7 स्थित राजस्थान पवेलियन पहुंचे। सुबह बोट से त्रिवेणी संगम का अवलोकन किया। उन्होंने त्रिवेणी संगम घाट पर पावन डुबकी लगाने के बाद मां गंगे की पूजा अर्चना, भगवान महादेव का दूध एवं गंगा जल से अभिषेक भी किया। मुख्यमंत्री ने मां गंगे की आरती की और बड़े हनुमान जी के दर्शन भी किए। उन्होंने महाकुम्भ के महाआयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उन्हें इस आयोजन के कुशल संचालन के लिए बधाई दी।

इससे पहले, मुख्यमंत्री शर्मा का शनिवार देर रात प्रयागराज एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ में बने राजस्थान मंडप का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान के विभिन्न जनपदों से आए श्रद्धालुओं से भी भेंट की।

Continue Reading

Trending