अन्तर्राष्ट्रीय
UAE ने मांगा दुबई में छिपे महाठग राशिद नसीम के अपराधों का ब्योरा, प्रत्यर्पण की कवायद तेज
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के महाठग साइन सिटी के निदेशक राशिद नसीम के प्रत्यर्पण की कवायद तेज हो गई है। UAE (संयुक्त अरब अमीरात) की ओर से भगोड़े राशिद नसीम के अपराधों का ब्योरा मांगा है। अब आर्थिक अपराध शाखा (EOW)की तरफ से यूएइ के पत्राचार के जवाब तैयार किया जा रहा है। EOW की ओर से विदेश मंत्रालय के जरिए दुबई में छुपकर बैठने वाले राशिद नसीम के प्रत्यर्पण के संबंध में पत्राचार चल रहा है।
सूत्रों के अनुसार इसी संबंध में अब UAE ने मांगा है कि राशिद नसीम के खिलाफ कितने, कहां-कहां और कितने पैसों की ठगी का केस दर्ज है। इसके अलावा राशिद नसीम की केसों में कितनी भूमिका मिली है। इतना ही नहीं राशिद के पारिवारीजन और करीबियों के आपराधिक ब्योरा भी मांगा है। बता दे मामले में राशिद की पत्नी, भाई सहित अन्य करीबियों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं। ये आरोपित अभी जेल में बंद हैं।
पहले भी UAE ने अरबी में पत्राचार को भेजा था पत्र
वर्ष 2022 में इस संबंध में EOW ने शासन के जरिये विदेश मंत्रालय से राशिद नसीम के प्रत्यर्पण के लिए UAE से पत्राचार किया था। उसके बाद विदेश मंत्रालय ने UAE सरकार को पत्र भेजा था। पत्र में UAE सरकार को राशिद नसीम का पासपोर्ट निरस्त करते हुए भारत के सुपुर्द करने के लिए कहा गया था।यह पत्राचार अंग्रेजी में किया गया था।
इसके बाद UAE सरकार की ओर से जवाब आया था कि इस पत्राचार को अरबी में किया जाए। इसके बाद EOW की ओर से शासन के जरिए उसी पत्र को अरबी में ट्रांसलेट करवाकर UAE भेजा गया था। अभी तक राशिद के प्रत्यार्पण की कवायद जारी है।
दुबई में कारोबार में नया पार्टनर बना कारोबार भी बढ़ाया
महाठग राशिद नसीम ने दुबई जाकर खुद को ग्लोबल ब्रांड घोषित कर दिया था। पहले से दुबई से राशिद कई देशों में हीरे-सोने का व्यापार करता आया है। सूत्रों के अनुसार अभी उसने दुबई में हीरे-सोने के एक बड़े कारोबारी को अपना पार्टनर बनाया है।
अभी हाल ही में यह जानकारी भी EOW की खुफिया टीम ने हासिल किया है। बता दे कि वर्ष 2018 में उसने यूएसए, लंदन, न्यूजीलैंड, कनाडा, डेनमार्क, स्वीडन, आयरलैंड, हांगकांग, सिंगापुर, नार्वे, स्विट्ज़रलैंड, फिनलैंड, मलेशिया, जार्जिया देशों में अपनी कम्पनियां शुरू करने का ऐलान किया था।
60 हजार करोड़ से अधिक ठगी, 50 से अधिक लोग गिरफ्तार
लोगों को प्लाट, रुपये दोगुना करने, सोने और हीरे में निवेश कराने एवं अन्य लुभावनी योजनाओं में फंसाकर 60 हजार करोड़ से अधिक की ठगी करने का आरोप है। राशिद नसीम की पत्नी और भाई समेत उसकी कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी समेत करीब 50 आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी हैं।
महाठग के खिलाफ देश भर में पांच हजार से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। 400 से अधिक मुकदमे तो सिर्फ लखनऊ के गोमतीनगर थाने में ही दर्ज हैं। इनकी जांच आर्थिक अपराध शाखा (EOW) कर रही है। इसके अलावा राशिद के खिलाफ ED भी काईवाई कर रही है।
राशिद नसीम प्रयागराज करेली के जीबीटी नगर का रहने वाला था। राशिद को वर्ष 2019 में नेपाल के काठमांडू से गिरफ्तार किया गया था। बाद में नेपाल से उसे जमानत मिल गई थी। इसके बाद वह दुबई भाग गया था। अब सारा माल समेट कर वह दुबई से ठगी का नेटवर्क चला रहा है और जार्जिया की नागरिता लेने की फिराक में है।
राशिद के कर्मचारी ने ही ठगी का किया था राजफाश
डेढ़ साल पहले साल राशिद नसीम की कंपनी में काम करने वाले विजलेश केसरवानी ने पीड़ितों का एक संगठन तैयार किया था। इसके बाद संगठन की ओर से विजलेश ने प्रयागराज हाईकोर्ट में शाइन सिटी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड और कंपनी के निदेशक राशिद नसीम के खिलाफ 60 हजार करोड़ से अधिक की ठगी की रिट दायर की थी।
दर्ज मुकदमों का ब्योरा
500 से अधिक मुकदमें गोमतीनगर थाने में
करीब 400 मुकदमें EOW में
455 मुकदमों की कर रही जांच देश के विभिन्न जनपदों में दर्ज मुकदमे
पांच हजार करीब ठगी के शिकार लोग
10 लाख से अधिक इन पर दर्ज हैं मुकदमें
दोनों ठग भाई समेत कंपनी के 50 से अधिकारी और कर्मचारी
अन्तर्राष्ट्रीय
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
अमेरिका। डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि उनके आगामी प्रशासन में व्हाइट हाउस प्रेस सचिव की भूमिका 27 साल की कैरोलिन लेविट निभाएंगी। डोनाल्ड ट्रंप ने कैरोलिन लेविट को “स्मार्ट, सख्त और अत्यधिक कुशल संचारक” बताया और भरोसा जताया कि वह इस अहम जिम्मेदारी को अच्छे से निभाएंगी.
हाल ही में हुए चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने वाले ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। लेविट, ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान में नेशनल प्रेस सेक्रेटरी थीं और इससे पहले वह ‘ट्रंप व्हाइट हाउस’ में सहायक प्रेस सचिव के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं।
न्यू हैम्पशायर की मूल निवासी लेविट, डोनाल्ड ट्रंप के पहले राष्ट्रपति कार्यकाल में सहायक प्रेस सचिव के रूप में काम कर चुकी हैं और उनके 2024 के चुनाव अभियान में राष्ट्रीय प्रेस सचिव की भूमिका निभाई. डोनाल्ड ट्रंप ने कैरोलिन लेविट के काम की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव अभियान के दौरान अभूतपूर्व प्रदर्शन किया और वह प्रशासन की नीतियों को जनता तक पहुंचाने में एक अहम भूमिका निभाएंगी.
कैरोलिन ने जताया ट्रंप का आभार
ट्रंप ने लेविट के नाम का अनुमोदन करते हुए कहा, ‘कैरोलिन लेविट ने मेरे ऐतिहासिक प्रचार अभियान में राष्ट्रीय प्रेस सचिव के रूप में अभूतपूर्व काम किया है और मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि वह व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी के रूप में काम करेंगी। कैरोलिन बुद्धिमान और दृढ़ निश्चयी हैं तथा उन्होंने साबित कर दिया है कि वह एक बहुत ही प्रभावी वक्ता हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वह अमेरिकी लोगों तक हमारा संदेश पहुंचाने में मदद करेंगी।’ लेविट ने X पर एक पोस्ट में जवाब दिया: ‘मुझ पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद, प्रेसिडेंट ट्रंप। मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। आइए अमेरिका को मिलकर फिर से महान बनाएं।’
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम