करियर
जॉब बदलने के संकेतों को समझें, जाने करियर ग्रोथ के टिप्स
नई दिल्ली। काम में मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता लेकिन अगर आपको अपनी मेहनत का पूरा प्रतिफल नहीं मिलता तो काम में मन नहीं लगता। खासतौर पर वर्कप्लेस पर सभी चाहते हैं कि लोग उनके काम की तारीफ करें। इसके लिए सभी अपनी जान लगा देते हैं। खूब मेहनत करते हैं।
हर असाइनमेंट को समय से पूरा करते हैं। बॉस भी ऐसे लोगों पर खूब भरोसा करते हैं, लेकिन कई बार स्थिति इसके उलट भी होती है। ऑफिस के काम में नहीं लगता। काम में कुछ भी नयापन नहीं लगता। अगर आपके साथ इस तरह की स्थितियां हो रही हैं तो फिर समझ जाइए आपको अब नौकरी बदलने की जरूरत है।
आइए जानते हैं इन लक्षणों के साथ कुछ और संकेत को समझने का, जो ये बताते हैं कि अब वक्त है कि नई जॉब के बारे में सोचा जाए-
काम में बोरियत
प्रोफेशनल लाइफ में अच्छी ग्रोथ के लिए बेहद जरूरी है कि समय-समय पर नौकरी बदली जाए। हालांकि यह कुछ महीनों में भी नहीं बदलनी चाहिए। जानकार कहते हैं कि, जल्दी-जल्दी नौकरी बदलने से भी आपकी छवि पर प्रभाव पड़ता है
लेकिन जब ऑफिस के काम में मन न लगें या फिर काम में बोरियत होने लग जाए तो ऐसे में बेहद जरूरी है कि किसी दूसरी कंपनी का रुख किया जाए, जिससे नई चुनौती के लिए खुद को तैयार किया जाए और कुछ नया सीखा जाए।
खुद को करें मजबूत
अक्सर ऐसा होता है कि, जब लंबे समय तक एक ही काम करते हैं तो हम उसमें सहज हो जाते हैं। इसका नतीजा यह होता है कि, हम कुछ नया नहीं सीखते हैं इसके लिए जरूरी है कि हम कुछ अलग सोच और सीख सके।
निगेटिव माहौल से दूरी
कहते हैं न कि, जहां चार लोग होते हैं, वहां कुछ अच्छी बातें होंगी तो कुछ कड़वी बातें भी होंगी। किसी से अनबन भी होंगी। हालांकि कई बार यह अनबन या फिर कड़वी बातों का समय लंबा हो जाता है। इसकी वजह से ऑफिस का माहौल निगेटिव हो जाता है। इसलिए ये बेहद जरूरी है कि इस माहौल से निकलने के लिए जॉब को बदला जाए।
करियर
बिहार में पंचायती राज विभाग ने बिहार ग्राम कचहरी में सचिव के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे कर सकते हैं आवेदन
पटना। बिहार पंचायती राज विभाग ने बिहार ग्राम कचहरी में सचिव के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार बिहार पंचायती राज विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट ps.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती जिलेवार निकाली गई है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास
राज्य सरकार द्वारा घोषित समकक्ष योग्यता होनी चाहिए
एज लिमिट :
अनारक्षित वर्ग के पुरुष : अधिकतम 37 वर्ष
पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष, महिला : अधिकतम 40 वर्ष
फीस :
अनारक्षित : 500 रुपए
अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग : 250 रुपए
बैकलॉग : नि:शुल्क
कियोस्क से आवेदन करने पर पोर्टल फीस : 60 रुपए
सिलेक्शन प्रोसेस :
12वीं में मिले अंकों के आधार पर
जरूरी डॉक्यूमेंट्स :
12वीं, ग्रेजुएशन पास या सीए की मार्कशीट
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
आधार कार्ड
समग्र आईडी
बैंक पासबुक इत्यादि।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा
-
नेशनल1 day ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल1 day ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
खेल-कूद2 days ago
ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान, संजीव गोयनका ने किया एलान