Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

जम्मू-कश्मीर

PMGSY में उधमपुर शीर्ष तीन में शामिल, आर्थिक गतिविधियों को मिल रहा बढ़ावा: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

Published

on

Union Minister Jitendra Singh in Udhampur

Loading

उधमपुर। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह शनिवार को जिला उधमपुर के टिकरी क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उधमपुर जिला पिछले तीन वर्षों से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) में शीर्ष तीन स्थानों में रहा है और इससे जिले में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में मदद मिल रही है।

पिछले तीन वर्षों से PMGSY में शीर्ष तीन स्थानों में शामिल उधमपुर

जितेंद्र सिंह ने कहा उधमपुर जिला पिछले तीन वर्षों से PMGSY में शीर्ष तीन स्थानों पर रहा है। इसने आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और कई अन्य सहित कई अन्य केंद्र सरकार की योजनाओं में संतृप्ति हासिल की है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा PMGSY ने उधमपुर में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में भी मदद की है। बेहतर कनेक्टिविटी ने किसानों के लिए अपनी उपज को बाजारों तक पहुंचाना आसान बना दिया है, और जिले में नए व्यवसायों को भी आकर्षित किया है।

PM मोदी का संदेश हर गांव और हर व्यक्ति तक पहुंचे

उन्होंने ये भी कहा कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए तेज गति से काम कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश हर गांव और हर व्यक्ति तक पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि आने वाले समय में पीएमजीएसवाई सरकार की प्राथमिकता होगी।

सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। PMGSY सरकार की प्राथमिकता बनी रहेगी। अगर हम 2014 से पहले की स्थिति की तुलना करें तो देख सकते हैं कि कितना बदलाव आया है।

जितेंद्र सिंह ने कहा “पहली बार एशिया की सबसे लंबी सुरंग श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर बनाई जा रही है। बहुत विकास हुआ है। जहां भी जरूरत है, उस पर ध्यान दिया जा रहा है। जब मैं सांसद बना, तो मैंने यह भी सुनिश्चित किया कि हमारे स्थानीय प्रतिनिधि हम तय करेंगे कि कौन सी सड़कें बननी चाहिए और कौन सी नहीं।

जम्मू-कश्मीर

आतंकी यासीन मलिक की पत्नी मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी को लिखा पत्र, जेल में बंद किए जाने का मामला संसद में उठाएं

Published

on

Loading

नई दिल्ली। वायुसैनिकों की हत्या और आतंक के मामले में जेल में बंद JKLF के आतंकी सरगना यासीन मलिक की पत्नी मुशाल मलिक ने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी को पत्र लिखा है। मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी से अपील की है कि वह आतंकी यासीन के जेल में बंद किए जाने को संसद में उठाएँ।

मुशाल मलिक ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार मलिक पर ज्यादती कर रही है। मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी से अपना राजनीतिक प्रभाव उपयोग करने की अपील की है। मुशाल ने कहा है कि राहुल गाँधी के मुद्दा उठाने के बाद यासीन मलिक कश्मीर में शान्ति ला सकता है।

गौरतलब है कि मुशाल मलिक पाकिस्तान की सरकार में सलाहकार रह चुकी है। यासीन मलिक UPA सरकार के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ दिखता था और गांधीवाद पर बात करता था। वर्तमान में वह वायुसैनिकों की हत्या समेत टेरर फंडिंग और बाकी मामलों में जेल में बंद है।

कोर्ट ने मलिक को दी है उम्रकैद की सजा

2022 में एक निचली अदालत ने यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। मुशाल ने चिट्ठी में लिखा, ‘मलिक जेल में अमानवीय व्यवहार के विरोध में 2 नवंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर है। यह भूख हड़ताल मलिक के स्वास्थ्य पर और खतरनाक असर डालेगी। यह उस शख्स के जीवन को खतरे में डाल देगी, जिसने हथियार छोड़कर अहिंसा की राह पर चलने का विकल्प चुना है।’ मुशाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार 2019 से मलिक को ‘सभी अकल्पनीय तरीकों से’ प्रताड़ित कर रही है।

Continue Reading

Trending