प्रादेशिक
काशी को जाम से मुक़्त कराने की सीएम योगी की योजना ने लिया मूर्त रूप
वाराणसी। गोदौलिया और मैदागिन की अत्याधुनिक पार्किंग के बाद अब बेनियाबाग़ पार्किंग और पार्क को प्रधानमंत्री जनता को समर्पित करेंगे। काशी को जाम से निज़ात दिलाने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजना ने मूर्त रूप ले लिया है। बेनियाबाग़ व मैदागिन वाराणसी के धार्मिक व व्यापारिक स्थलों के काफी क़रीब हैं।
लेकिन अभी तक इस क्षेत्र में कोई व्यवस्थित पार्किंग नहीं था। जिसके कारण अक्सर पर्यटक और व्यवसाई जाम में फ़स जाते थे। बेनियाबाग़ मैदान में अंडर ग्राउंड पार्किंग स्थल बन जाने से देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों और पूर्वांचल से आने वाले व्यापारियों की गाड़ियां सुरक्षित पार्क हो सकेंगी। यहाँ बहुउद्देशीय मैदान भी होगा जहां जरुरत पड़ने पर हेलीकाप्टर भी उतारा जा सकता है।
बेनियाबाग में 90.42 करोड़ की लागत से पार्क व अंडरग्राउंड पार्किंग स्थल का निर्माण हो गया है। 16,500 स्क्वायर मीटर में बेनियाबाग़ अंडरग्राउंड पार्किंग स्थल पर 470 चार पहिया तथा 130 दोपहिया वाहन पार्क हो सकेंगे। पार्किंग के निर्माण में भविष्य में बढ़ने वाली गाड़ियों का भी ध्यान रखा गया हैं। अत्याधुनिक पार्किंग में हाईड्रोलिक शाफ़्ट कार पार्किंग सिस्टम का प्रोविजन है। जिसके लगने से दुगनी गाड़ियां पार्क की जा सकती है।
अंडरग्राउंड पार्किंग के ऊपर 13.5 एकड़ में ख़ूबसूरत पार्क का निर्माण हुआ है। स्मार्ट सिटी के जीएम डॉ.डी वासुदेवन ने बताया कि बेनियाबाग़ मैदान से राष्ट्रीय स्तर के फूटबाल खिलाड़ी निकले है। इसका ध्यान रखते हुए फुटबाल का मैदान रखा गया है। पार्क में ख़ूबसूरत लैंडस्कैपिंग किया गया है। जूडो प्रैक्टिस एरिया,ओपन ज़िम ,चेस गार्डन ,एम्यूजमेंट एरिया यानी कई मनोरंजन के साधन युक्त पार्क है। वॉक-वे,वाटर स्पोर्ट्स स्थल, बच्चों को खेलने के लिए आकर्षक झूले, फूड कोर्ट, फ्लावर कोर्ट के अलावा वाटर बॉडी में बोटिंगकी भी व्यवस्था रहेगी।
ओपन एयर थियेटर,योगा गार्डन,वेंडिंग जोन,ओल्ड ऐज ज़ोन का भी प्राविधान किया गया है। सेंसरी पार्क बनाया गया है। जिससे दृष्टि बाधित लोग सुगंध व टच से नेचर के विभिन्न फूलों और अन्य चीजों का आनंद ले सकेंगे। इस तरह का गार्डन उत्तर प्रदेश में अपने आप में अनूठा होगा। बेनियाबाग पार्क को जिले का सेंट्रल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है जो शहर का लैंडमार्क जैसा होगा। मार्च 2020 में शुरू हुआ पार्किंग का काम पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की संभावित यात्रा में बेनियाबाग़ पार्किंग का उद्धघाटन कर सकते है।
प्रादेशिक
हरियाणा के पंचकूला में ट्रिपल मर्डर, बर्थडे पार्टी मनाने आए दो युवकों और एक युवती की गोली मारकर हत्या
पंचकूला| हरियाणा के पंचकूला ट्रिपल मर्डर से दहल गया है। यहां एक रेस्टोरेंट में देर रात ताबड़तोड़ गोलियां चलीं जिसमें एक युवती और दो युवकों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फायरिंग में मारे गए युवकों और युवती की पहचान फरीदाबाद निवासी विक्की, दिल्ली निवासी विनीत और हिसार निवासी निया के रूप में हुई। घटना पंचकूला के मोरनी रोड स्थित बुर्जकोटिया रोड पर सल्तनत रेस्टोरेंट की है। यह घटना रविवार की देर रात लगभग 3 बजे हुई है। तीनों मृतक दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस को मामला गैंगवार का लग रहा है, क्योंकि मारे एक युवक क्रिमिनल रिकॉर्ड मिला है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हमलावरों का सुराग लगाने के लिए होटल में लगे CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि एक इटियोस कार में तीन युवक आए और रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी कार में ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और तीनों की हत्या करके फरार हो गए। घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम पर लगभग साढ़े 3 बजे मिली। तुरंत घटनास्थल पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को मार्चरी में रखवा दिया है।पुलिस के मुताबिक रोहित भारद्वाज की जन्मदिन की पार्टी सल्तनत होटल पिंजौर में मनाने 8 से 10 लड़के आए थे। इस होटल के बाहर पार्किंग में एक स्कॉर्पियो में 2 लड़के एक लड़की बैठे थे जिन पर अज्ञात लोगों ने एक गाड़ी में आ कर फायरिंग कर दी। 15/16 राउंड की फायर हुई जिससे तीनों युवक युवतियों की कार में ही मौत हुई। इनके नाम विक्की, विनीत और निया है।
घटना के बाद सल्तनत होटल के मैनेजर मनील मोंगिया व कर्मचारी मौके से फरार हैं। पुलिस की टीम मौके पर जांच कर रही है। मृतकों के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मृतक दोनों लड़के सगे मामा भांजा बताए जा रहे है। मृतक विक्की के खिलाफ वर्ष 2019 में थाना सैक्टर 20 पंचकूला में मुकदमा दर्ज किया गया था। दिल्ली का रहने वाला विक्की अपराधी किस्म का था।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक3 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
खेल-कूद3 days ago
विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कमान संभालते नजर आएंगे रिंकू सिंह
-
नेशनल2 days ago
शराब घोटाला: केजरीवाल के खिलाफ चलेगा केस, एलजी ने ईडी को दी मंजूरी
-
मनोरंजन2 days ago
UPAA अवॉर्ड्स-2024: बॉलीवुड समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को किया गया सम्मानित
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
दो दिवसीय दौरे पर कुवैत रवाना हुए पीएम मोदी, 43 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा
-
नेशनल2 days ago
जयपुर हादसे में अब तक 14 की मौत, बुरी तरह जले शवों का होगा DNA टेस्ट