Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

यूपी में अपनाई जा रही क्लस्टर मॉडल 2.0 और ‘हर घर दस्तक’ की रणनीति, अब तक 20 करोड़ 63 लाख से अधिक लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

Published

on

Loading

लखनऊ। कोरोना संक्रमण के खिलाफ एक मजबूत हथियार के रूप में टीकाकरण साबित हो रहा है। ऐसे में प्रदेश सरकार जल्‍द से जल्‍द टीके का कवच पात्र लोगों को देने के लिए प्रतिबद्ध है। यूपी में 13 करोड़ कोविड वैक्सीन की पहली खुराक देकर एक नया कीर्तिमान बनाया है। यूपी अब तक 20 करोड़ 63 लाख से अधिक खुराक के साथ भारत के वैक्सीनेशन ड्राइव का नेतृत्व कर रहा है।

यूपी में अब तक 13 करोड़ 04 लाख से अधिक पहली और 07 करोड़ 58 लाख से अधिक दूसरी डोज दी जा चुकी है। कोरोना के नए वैरिएंट को ध्‍यान में रखते हुए सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए एक विशेष रणनीति के तहत काम किया जा रहा है।

जिसके तहत क्लस्टर मॉडल 2.0 और ‘हर घर दस्तक’ रणनीति पर काम किया जा रहा है। गांवों में चल रहे डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान में आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं समेत स्वास्थ्य टीमें टीके से जुड़े मिथकों को दूर कर रहीं हैं।

प्रतिदिन तीन से चार लाख किए जाएं टेस्‍ट सीएम

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक ओर अधिकारियों को तीन से चार लाख प्रतिदिन कोरोना की जांच को बढ़ाने संग टीकाकरण को तेज करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि सीएम ने शुरू से ही टीकाकरण अभियान पर विशेष जोर देते हुए इसे महामारी से निपटने में ‘सबसे मजबूत हथियार’ के रूप में रेखांकित किया। ऐसे में दूसरी खुराक कवरेज को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में क्लस्टर मॉडल 2.0 की शुरूआत की गई जिसके सकारात्‍मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं।

4 लाख 60 हजार से अधिक बच्‍चों का हुआ टीकाकरण

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान के चलते यूपी में 03 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्‍चों के वृहद टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई। अब तक तक 04 लाख 60 हजार से अधिक बच्चों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending