Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी मेट्रो में कई पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। असिस्टेंट मैनेजर, स्टेशन कंट्रोलर, सहायक प्रबंधक परिचालन, मेंटेनर ( इलेक्ट्रिकल), सिग्नल व टेलीकाम मेंटेनर एवं सिविल मेंटेनर समेत कई पदों पर इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों के लिए संबंधित विभाग की ओर से अधिसूचना कर दी गई है। बता दें कि सभी पदों के लिए उम्मीदवार को आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च से शुरू होगी। अभ्यर्थी 2 अप्रैल तक आवेदन कर सक सकते हैं।

कुल रिक्तियों की संख्या 292 है। इन सभी नौकरियों के लिए अलग-अलग केंद्रों पर लिखित परीक्षा होगी। सबसे अच्छी बात है कि इन नौकरियों में अभ्यर्थियों को अच्छा वेतन मिल रहा है। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें…

पदों का विवरण

सहायक प्रबंधक परिचालन: 6 पद

स्टेशन नियंत्रक ट्रेन आपरेटर: 186 पद

मेंटेनर, इलेक्ट्रिकल: 52 पद

सिग्नल व टेलीकाम मेंटेनर: 24 पद

सिविल मेंटेनर: 24 पद

उत्तर प्रदेश

शामली मुठभेड़ में घायल हुए STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद, गुरुग्राम के मेदांता में चल रहा था इलाज

Published

on

Loading

गुरुग्राम। उत्तर प्रदेश के शामली में हुई एक मुठभेड़ के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स ने चार कुख्यात अपराधियों को ढेर कर दिया। इस अभियान में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस घटना में मारा गया मुख्य अपराधी अरशद जिसके सिर पर 1 लाख रुपए का इनाम था। अपने तीन साथियों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। यह घटना कानून-व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। लेकिन एसटीएफ ने इस दौरान एक वीर अधिकारी को खो दिया।

शुरू में उन्‍हें करनाल के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में हालत खराब होने पर गुरुग्राम के मेदांता में रेफर किया गया। बीते 24 घंटे खतरे से बाहर नहीं हुए थे इंस्पेक्टर सुनील कुमार। वह वहां आईसीसीयू में भर्ती थे।

बताया जा रहा है कि एक गोली इंस्‍पेक्‍टर के लिवर को पार करके पीठ में अटक गई थी। इसे निकाला संभव नहीं था, इसलिए इसे छोड़ दिया गया।इंस्‍पेक्‍टर सुनील कुमार ठोकिया एनकाउंटर में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बने थे। शामली में सोमवार देर रात कग्‍गा गैंग के चार बदमाशों के एनकाउंटर में इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी शामिल थे। बदमाश एक कार में सवार थे। घेरे जाने पर उन्‍होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इसी में सुनील कुमार घायल हुए थे। जवाबी कार्रवाई में STF ने चार बदमाशों को मार गिराया था।

Continue Reading

Trending