Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

उप्र: सांसद विधायक भी ले रहे हैं किसान सम्मान निधि का लाभ, सत्यापन से खुलासा

Published

on

Loading

सोनभद्र (यूपी)। किसानों के लिए मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना किसान सम्मान निधि का लाभ यूपी में सांसद और विधायक भी ले रहे हैं। यही नहीं इनके परिजनों के खाते में भी निधि का पैसा जा रहा है। सोनभद्र के सांसद पकौड़ी कोल का पूरा कुनबा ही मिर्जापुर से इस योजना का लाभ ले रहा है।

मिर्जापुर के मड़िहान तहसील क्षेत्र के पटेहरा कला गांव निवासी सोनभद्र के सांसद पकौड़ी कोल, उनकी पत्नी पूर्व ब्लाक प्रमुख पन्ना देवी के साथ ही छानबे विधानसभा क्षेत्र के विधायक राहुल प्रकाश कोल का नाम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों में शामिल हैं।

कुछ समय पहले सरकार ने प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे किसानों के सत्यापन के आदेश दिये थे। इसी के बाद कृषि विभाग सत्यापन कार्य में लगा था। इसी सत्यापन में सांसद विधायक के नाम का खुलासा होने से हड़कंप मच गया। पटेहरा स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के इनके खाते में किसान सम्मान निधि की धनराशि जाती रही।

सांसद बोले, क्यों आया पैसा नहीं पता

सांसद पकौड़ी कोल का कहना है कि बैंक में किस मद का पैसा भेजा गया है, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। वहीं उप निदेशक कृषि अशोक कुमार उपाध्याय का कहना है कि विधायक राहुल कोल के सम्मान निधि को पूर्व में निरस्त करा दिया गया था। अब केवल जांच के लिए सूची भेजी गई है। सांसद पकौड़ी कोल यदि किसान सम्मान निधि ले रहे हैं तो उसकी रिकवरी कराई जाएगी।

जनवरी से नहीं मिला है लाभ

कृषि विभाग से पटेहरा कला गांव के किसानों की जारी की गई सूची में क्रम संख्या 672 सांसद पकौड़ी कोल की पत्नी पन्ना देवी का नाम दर्ज है। क्रम संख्या 674 सोनभद्र के सांसद पकौड़ी लाल का नाम अंकित है। क्रम संख्या 675 पर छानबे विधानसभा क्षेत्र से विधायक राहुल प्रकाश का नाम है। बताया जा रहा है कि छानबे विधायक के खाते में किसान सम्मान निधि की कोई धनराशि नहीं पहुंची है। इस संबंध में तहसीलदार फूलचंद यादव ने बताया कि जांच के बाद रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा

Published

on

Loading

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।

दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।

Continue Reading

Trending