Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

उप्र: सांसद विधायक भी ले रहे हैं किसान सम्मान निधि का लाभ, सत्यापन से खुलासा

Published

on

Loading

सोनभद्र (यूपी)। किसानों के लिए मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना किसान सम्मान निधि का लाभ यूपी में सांसद और विधायक भी ले रहे हैं। यही नहीं इनके परिजनों के खाते में भी निधि का पैसा जा रहा है। सोनभद्र के सांसद पकौड़ी कोल का पूरा कुनबा ही मिर्जापुर से इस योजना का लाभ ले रहा है।

मिर्जापुर के मड़िहान तहसील क्षेत्र के पटेहरा कला गांव निवासी सोनभद्र के सांसद पकौड़ी कोल, उनकी पत्नी पूर्व ब्लाक प्रमुख पन्ना देवी के साथ ही छानबे विधानसभा क्षेत्र के विधायक राहुल प्रकाश कोल का नाम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों में शामिल हैं।

कुछ समय पहले सरकार ने प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे किसानों के सत्यापन के आदेश दिये थे। इसी के बाद कृषि विभाग सत्यापन कार्य में लगा था। इसी सत्यापन में सांसद विधायक के नाम का खुलासा होने से हड़कंप मच गया। पटेहरा स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के इनके खाते में किसान सम्मान निधि की धनराशि जाती रही।

सांसद बोले, क्यों आया पैसा नहीं पता

सांसद पकौड़ी कोल का कहना है कि बैंक में किस मद का पैसा भेजा गया है, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। वहीं उप निदेशक कृषि अशोक कुमार उपाध्याय का कहना है कि विधायक राहुल कोल के सम्मान निधि को पूर्व में निरस्त करा दिया गया था। अब केवल जांच के लिए सूची भेजी गई है। सांसद पकौड़ी कोल यदि किसान सम्मान निधि ले रहे हैं तो उसकी रिकवरी कराई जाएगी।

जनवरी से नहीं मिला है लाभ

कृषि विभाग से पटेहरा कला गांव के किसानों की जारी की गई सूची में क्रम संख्या 672 सांसद पकौड़ी कोल की पत्नी पन्ना देवी का नाम दर्ज है। क्रम संख्या 674 सोनभद्र के सांसद पकौड़ी लाल का नाम अंकित है। क्रम संख्या 675 पर छानबे विधानसभा क्षेत्र से विधायक राहुल प्रकाश का नाम है। बताया जा रहा है कि छानबे विधायक के खाते में किसान सम्मान निधि की कोई धनराशि नहीं पहुंची है। इस संबंध में तहसीलदार फूलचंद यादव ने बताया कि जांच के बाद रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

शामली मुठभेड़ में घायल हुए STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद, गुरुग्राम के मेदांता में चल रहा था इलाज

Published

on

Loading

गुरुग्राम। उत्तर प्रदेश के शामली में हुई एक मुठभेड़ के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स ने चार कुख्यात अपराधियों को ढेर कर दिया। इस अभियान में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस घटना में मारा गया मुख्य अपराधी अरशद जिसके सिर पर 1 लाख रुपए का इनाम था। अपने तीन साथियों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। यह घटना कानून-व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। लेकिन एसटीएफ ने इस दौरान एक वीर अधिकारी को खो दिया।

शुरू में उन्‍हें करनाल के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में हालत खराब होने पर गुरुग्राम के मेदांता में रेफर किया गया। बीते 24 घंटे खतरे से बाहर नहीं हुए थे इंस्पेक्टर सुनील कुमार। वह वहां आईसीसीयू में भर्ती थे।

बताया जा रहा है कि एक गोली इंस्‍पेक्‍टर के लिवर को पार करके पीठ में अटक गई थी। इसे निकाला संभव नहीं था, इसलिए इसे छोड़ दिया गया।इंस्‍पेक्‍टर सुनील कुमार ठोकिया एनकाउंटर में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बने थे। शामली में सोमवार देर रात कग्‍गा गैंग के चार बदमाशों के एनकाउंटर में इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी शामिल थे। बदमाश एक कार में सवार थे। घेरे जाने पर उन्‍होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इसी में सुनील कुमार घायल हुए थे। जवाबी कार्रवाई में STF ने चार बदमाशों को मार गिराया था।

Continue Reading

Trending