Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

गरीब कल्याण से जुड़ी योजनाओं में यूपी नंबर वन, 15 करोड़ लोगों को मिल रहा डबल राशन

Published

on

Loading

लखनऊ। बेरोजगारी, महिला अपराध, गुंडाराज, बिजली पानी की किल्‍लत, अव्‍यवस्‍थाओं से घिरे अस्‍पताल… साल 2017 से पहले की ये तस्‍वीर उत्‍तर प्रदेश की थी। 24 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश की कमान जब मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने संभाली तो प्रदेश में स्‍वर्णिम योजनाओं के सूर्य से प्रदेश में चारों ओर खुशहाली व आशा की किरण बिखरी है। गरीबों के साथ खड़ी प्रदेश सरकार ने मुफ्त राशन, आवासों का निर्माण, निशुल्‍क गैस कनेक्‍शन, शौचालयों का निर्माण समेत महिलाओं व बेटियों के हित में कई योजनाओं की शुरूआत कर उनको आत्‍मनिर्भर बनाने का काम क‍िया है।

प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को मुफ्त डबल राशन दिया जा रहा है। पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रतिमाह 10 किलो गेहूं, चावल, अंत्योदय कार्डधारकों को प्रतिमाह 35 किलो गेहूं, चावल व 01 किलो चीनी के साथ ही 01 किलो दाल, 01 लीटर खाद्य तेल, 1 किलो नमक प्रतिमाह दिया जा रहा है। प्रदेश के जरूरतमंद लोगों के घर के सपने को साकार करते हुए सीएम योगी ने पीएम की विशेष योजना प्रधानमंत्री आवास योजना पर काम करते हुए 42 लाख से अधिक आवासों का निर्माण किया जा रहा है।

प्रदेश सरकार की योजनाओं में महिलाओं को प्राथमिकता

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ प्रदेश की महिलाओं व बेटियों के उत्‍थान के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार ग्रामीण व शहरी परिवेश से जुड़ी हुई महिलाओं और बेटियों को एक ओर आत्‍मनिर्भर बना रही है तो वहीं उनको सीधे तौर पर आर्थिक सहायता भी मुहैय्या करा रही है। मिशन शक्ति अभियान, कन्‍या सुमंगला योजना, बीसी सखी, बिजली सखी, मुख्‍यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, स्‍वयं सहायता समूह, उज्‍ज्वला योजना समेत दूसरी कई कल्‍याणकारी योजनाओं से महिलाओं व बेटियों को सीधे तौर पर लाभ मिल रहा है। उज्‍ज्वला योजना के तहत अब तक 1.67 करोड़ परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन, 10.01 लाख बेटियों को मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना, 1.52 लाख कन्‍याओं का विवाह मुख्‍यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत किया जा चुका है। इसके साथ ही निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन की राशि को 500 से बढ़ाकर प्रतिमाह 1000 रुपए करने से पात्र लोगों को संबल मिला है।

रोशन हो उठे घर, सीधे मिल रहा योजनाओं का लाभ
प्रदेश के पहले के हालातों व अब में फर्क साफ है। साल 2017 के पहले जहां यूपी के अधिकांश जिले अंधेरे में डूबे रहते थे उन जिलों में आज सीएम के प्रयासों से 24 घंटे बिजली की सप्‍लाई हो रही है। 1.41 करोड़ घरों तक बिजली आज पहुंच चुकी है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना में 6 करोड़ से अधिक लोगों को 5 लाख का मुफ्त बीमा कवर, असंगठित क्षेत्र के 2.5 करोड़ श्रमिकों व 60 लाख पंजीकृत श्रमिकों सहित 3.10 करोड़ श्रमिकों को 500 रुपए प्रतिमाह पेंशन का लाभ मिल रहा है। प्रदेश सरकार ने कुष्ठावस्था पेंशन की राशि 2500 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 3000 रुपए प्रतिमाह की गई है। प्रदेश सरकार की स्‍वर्णिम योजनाओं से प्रदेशवासियों को इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

उत्तर प्रदेश

शामली मुठभेड़ में घायल हुए STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद, गुरुग्राम के मेदांता में चल रहा था इलाज

Published

on

Loading

गुरुग्राम। उत्तर प्रदेश के शामली में हुई एक मुठभेड़ के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स ने चार कुख्यात अपराधियों को ढेर कर दिया। इस अभियान में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस घटना में मारा गया मुख्य अपराधी अरशद जिसके सिर पर 1 लाख रुपए का इनाम था। अपने तीन साथियों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। यह घटना कानून-व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। लेकिन एसटीएफ ने इस दौरान एक वीर अधिकारी को खो दिया।

शुरू में उन्‍हें करनाल के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में हालत खराब होने पर गुरुग्राम के मेदांता में रेफर किया गया। बीते 24 घंटे खतरे से बाहर नहीं हुए थे इंस्पेक्टर सुनील कुमार। वह वहां आईसीसीयू में भर्ती थे।

बताया जा रहा है कि एक गोली इंस्‍पेक्‍टर के लिवर को पार करके पीठ में अटक गई थी। इसे निकाला संभव नहीं था, इसलिए इसे छोड़ दिया गया।इंस्‍पेक्‍टर सुनील कुमार ठोकिया एनकाउंटर में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बने थे। शामली में सोमवार देर रात कग्‍गा गैंग के चार बदमाशों के एनकाउंटर में इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी शामिल थे। बदमाश एक कार में सवार थे। घेरे जाने पर उन्‍होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इसी में सुनील कुमार घायल हुए थे। जवाबी कार्रवाई में STF ने चार बदमाशों को मार गिराया था।

Continue Reading

Trending