Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

सौर ऊर्जा क्षेत्र में यूपी बनेगा आत्मनिर्भर, सीएम ने दिए नई नीति बनाने के निर्देश

Published

on

Loading

लखनऊ। आत्मनिर्भर भारत की तरफ एक और कदम बढ़ाते उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए नई सौर ऊर्जा नीति तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्यावरण संरक्षण के विकल्पों को तलाशना और गैर-पारंपरिक ऊर्जा विकल्पों को बढ़ावा देने की जरूरत है। योगी आदित्यनाथ ने इस बात पर जोर दिया कि हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को हासिल करना जरूरी है।

सीएम योगी ने कहा कि राज्य में सौर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए हमें पारंपरिक ऊर्जा विकल्पों पर अपनी निर्भरता को कम करना होगा। इसलिए भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नई सौर ऊर्जा नीति तैयार की जानी चाहिए। हमारा लक्ष्य अगले पांच सालों में 22,000 मेगावाट सौर ऊर्जा पैदा करना है।

बता दें कि पीएम मोदी पहले ही यूपी में अयोध्या को ‘मॉडल सोलर सिटी’ की तर्ज पर बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं। जल्द ही ये योजना दूसरे शहरों में भी शुरू की जाएगी।

पर्यावरण संरक्षण के विकल्पों को तलाशने की बात करते हुए सीएम योगी ने ये भी कहा कि इमारतों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्रों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लगाना चाहिए। इसके लिए योगी सरकार जल्द ही मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिलों में सोलर सेल का गठन करेगी।

दूसरी तरफ कैदियों को भी सौर ऊर्जा उपकरण बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कैदियों को सौर ऊर्जा पैनल, एलईडी बल्ब वगैरह बनाने की भी ट्रेनिंग देने की शुरूआत की जानी चाहिए। इसके लिए एमएसएमई और स्टार्टअप्स को सोलर रूफटॉप मॉडल अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार

Published

on

Loading

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वो वहां से फरार हो गया। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। सूचना पाकर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड के साथ भेलूपुर थाने की पुलिस मौके पर है।

भदैनी स्थित पॉवर हाउस के सामने की गली में राजेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नवनेंद्र व सुबेंद्र के साथ रहता था। मंगलवार को पड़ोसियों ने राजेंद्र के घर का दरवाजा खुला नहीं देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और राजेंद्र के घर गई तो नीतू अपने तीनों बच्चों के साथ खून से लथपथ मृत पड़ी थी। वहीं, राजेंद्र घर से गायब था।

जानकारी के मुताबिक राजेंद्र गुप्ता को किसी ज्योतिषी ने बताया कि आपकी पत्नी आपके कार्य में बाधा उत्पन्न कर रही है। इसके चलते राजेंद्र दूसरी शादी के लिए भी पत्नी से आए दिन बातचीत करता था।

राजेंद्र गुप्ता की मां वारदात के समय मौके पर थीं। हालांकि वृद्ध होने के कारण चल फिर नहीं पाती हैं। राजेंद्र गुप्ता ने कई किराएदारों को अपने मकान में रखा है। किसी भी किराएदार को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि कब गोली मारी गई। फिलहाल फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दी गई है। आरोपी राजेंद्र के मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा है। देर रात से अभी तक आरोपी की लोकशन का पता नहीं चल पाया है।

Continue Reading

Trending