मनोरंजन
यूपीएए अवॉर्ड्स-2023 : मशहूर गीतकार रवि त्रिपाठी और बॉलीवुड अभिनेता अली फजल समेत कई कलाकार सम्मानित
लखनऊ। शनिवार शाम नबाबों की नगरी लखनऊ में ‘यूपीएए अवॉर्ड्स-2023’ का सफल आयोजन किया गया। इस अवार्ड समारोह में
उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ‘यूपीएए अवॉर्ड्स-2022’ के आयोजनकर्ता एवं फ़िल्म निर्माता नितिन मिश्रा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए।
ब्रिजेश पाठक ने लगभग दो दर्जन से अधिक नामी हस्तियों को सम्मानित किया। जिसमें मशहूर गीतकार रवि त्रिपाठी, प्रख्यात बॉलीवुड अभिनेता अली फज़ल, अभिनेता शरद मल्होत्रा, शाजी चौधरी, अजय सिंह चौधरी, मिलिंद गुनाजी, मुशताक ख़ान, साहिल फुल के नाम शामिल हैं। इसके अलावा फिल्म एंड टीवी अभिनेत्री अपर्णा दीक्षित, अनेरी बजानी, निकिता शर्मा, हिमांशी सिंह, ऐश्वर्या सिंह, मोनालिशा, कंचन अवस्थी, प्रीति सिंघानिया, किरणदीप कौर और वेब सीरीज एंड टीवी डायरेक्टर शहनवाज खान का भी सम्मान हुआ। साथ ही पीआर अनुराग बत्रा को भी सम्मानित किया गया।
मशहूर गीतकार रवि त्रिपाठी की तारीफ करते हुये उन्होंने कहा “ हम रवि को अक्सर सुनते हैं। रवि ने प्रतापगढ़ जिले से निकलकर मुंबई पहुंचकर जो कामयाबी हासिल की है, उससे पूरे उत्तर प्रदेश का नाम बुलंदियों पर पहुंचा है।”इस मौके पर कई कलाकारों ने डांस के साथ सिंगिंग परफॉर्मेंस देकर शाम की रौनक बढ़ाई। स्पेशल डांस ग्रुप के कलाकारों ने शकीरा शकीरा… ‘तुम्हारी महफिल में जो आ गए हैं…’ सहित कई गानों पर प्रस्तुति देकर जमकर वाहवाही लूटी। सिंगिंग में सलीम ने ‘लिखे जो खत तुझे….. मुस्कुराने की वजह तुम हो… ‘ समेत कई गाने सुनाकर श्रोताओं की तालियां बटोरी।
यूपीएए की ओर से मिस्टर एंड मिस यूपी का आयोजन किया गया। इस फैशन शो में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आए मेल- फीमेल मॉडल्स ने रैंप पर अपना जलवा बिखेरा। कई राउंड में हुए इस फैशन शो के सेमीफाइनल राउंड में 13 लड़कियों और 10 लड़कों ने प्रतिभाग किया। इसके बाद फाइनल राउंड की बारी आई, जहां टॉप-7 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इसमें मिस्टर यूपी का खिताब हितेश कपूर तो मिस यूपी का खिताब खुशी बख्शी को दिया गया। वहीं, मिस यूपी के लिए वैष्णवी दुबे व ख़ुशी सक्सेना और मिस्टर यूपी के लिए आर्यन आहूजा पहले रनर अप रहे।
यूपीएए के फाउंडर व चेयरमैन वामिक ख़ान ने बताया कि हम बीते कई वर्षों से यह कार्यक्रम कर रहे हैं। जिसे पूरे उत्तर प्रदेश में भरपूर प्यार मिलता है। अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि हमारा मकसद नयी प्रतिभाओं को मौका देना है। जिससे उनकी ऊर्जा, कौशल व प्रतिभा को एक सही दिशा मिल सके। इस मौके पर मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार अवनीश अवस्थी, नम्रता पाठक, दिनेश सहगल, मुरलीधर आहूजा, गौरव प्रकाश सहित शहर के तमाम नामचीन लोग शामिल हुए।
उत्तर प्रदेश
रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम का महाकुम्भ में होगा ऐतिहासिक प्रदर्शन
महाकुम्भ नगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भव्य और दिव्य महाकुम्भ में इस बार कई नई पहल की जा रही हैं। इसी क्रम में महाकुम्भ मेले के इतिहास में पहली बार किसी एनिमेटेड फिल्म का प्रदर्शन होने जा रहा है। महाकुम्भ मेले में एक ऐतिहासिक पहल के तहत इंडो-जापानी एनिमेटेड फिल्म ‘रामायण – द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ का हिंदी संस्करण प्रदर्शित किया जाएगा। यह विशेष स्क्रीनिंग मुख्य अतिथि और प्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण की उपस्थिति में 22 जनवरी बुधवार को सुबह 10:00 बजे दिव्य प्रेम सेवा शिविर, सेक्टर 6, नेत्र कुंभ के पास आयोजित होगी।
श्रीराम की अद्वितीय गाथा को जीवंत रूप में प्रस्तुत करेगी फिल्म
फिल्म भगवान श्रीराम की अद्वितीय गाथा, उनकी निष्ठा और अधर्म पर धर्म की विजय को जीवंत रूप में प्रस्तुत करती है। यह महाकुम्भ मेले में बच्चों के लिए खास तौर पर आयोजित की जा रही है। आयोजनकर्ताओं के अनुसार, यह फिल्म परिवारों और हर आयु वर्ग के दर्शकों के लिए प्रेरणादायक और मनोरंजक होगी। यह फिल्म 24 जनवरी 2025 को देशभर में रिलीज़ की जाएगी। महाकुंभ में इसका प्रदर्शन इसे और अधिक विशेष बनाता है। इस अद्भुत सिनेमाई अनुभव का आनंद लेने के लिए श्रद्धालु सुबह 10 बजे दिव्य प्रेम सेवा शिविर, सेक्टर 6 में आ सकते हैं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
प्रादेशिक3 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
नेशनल3 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा
-
खेल-कूद3 days ago
ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान, संजीव गोयनका ने किया एलान