उत्तर प्रदेश
उप्र की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल, डेंगू ले लेगा महामारी का रूप: बृजलाल खाबरी
लखनऊ। उप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी (Brijlal Khabri) ने आज एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। वर्तमान समय से डेंगू के मरीजों से अस्पताल भरे हुए हैं लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।
यह भी पढ़ें
सपा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी मैनपुरी सीट, क्या शिवपाल की राहें होंगी जुदा?
ट्विटर पर 21 करोड़ से ज्यादा यूजर्स तक पहुंची काशी की देव दीपावली
उन्होंने कहा अभी मैं हाल ही में जनपद झांसी के अस्पताल में गया था जहां डेंगू के मरीजों से पूरा का पूरा वार्ड भरा हुआ था। अगर यही स्थिति रही तो डेंगू जल्द ही खतरनाक महामारी का रूप धारण कर लेगा।
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश में क्राइम पर जीरो टालरेंस की बात करते हैं, बीती रात ही प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक दरोगा को तीन अपराधियों द्वारा गोली मारकर पिस्टल लूट लेनी जैसी घटना सामने आई है। यदि जनता की हिफाजत करने वाली पुलिस ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता का क्या होगा? इस घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है।
भ्रष्टाचार के मुद्दें पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक ओसडी तीन-तीन पदों की जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहा है। सरकार को अपनी राज्य स्तरीय जांच ऐजेसियों पर भरोसा न करना तथा केन्द्र की जांच एजेंसियों से जांच कराने की बात कहना कहीं न कहीं भ्रष्टचार को दबाने एवं भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा देने जैसा है। आयुष दाखिले में भारी अनियमितता एवं छात्रपति शाहूजी महाराजा यूनिवर्सिटी में कमीशन के पैसों को ठिकाने लगाने जैसे भ्रष्टाचार के मामले इस सरकार की पोल खोल रहे हैं तथा सरकार का भ्रष्टाचार उजागर कर रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि सरकार भ्रष्टाचार की भेंट के साथ ही कानून की लचर व्यवस्था में चरमोत्कर्ष पर है। महिलाओं का घर से निकलना जहां दूभर हो गया है वहीं हत्या, बलात्कार, छिनैती जैसी घटनाओं को अपराधी आयदिन अंजाम दे रहे है जिसमें प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी अछूता नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री भाषण वीर बन चुके हैं अस्पतालों की व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गयी है। जब-जब सरकार प्रदेश की सड़के को गडढ़ा मुक्त करने की बात करती है तब-तब सड़के पूरी तरह गड़ढ़ायुक्त हो जाती हैं।
प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम, प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नकुल दुबे, संगठन सचिव अनिल यादव, मीडिया संयोजक अशोक सिंह, प्रदेश प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय, संजय सिंह, आशीष दीक्षित, श्रीमती प्रियंका गुप्ता, रफत फातिमा, बृजेश सिंह, प्रज्ञा सिंह आदि मौजूद रहे।
Brijlal Khabri, PCC PRESIDENT Brijlal Khabri, Brijlal Khabri Press confrence, Brijlal Khabri Press confrence today,
उत्तर प्रदेश
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वो वहां से फरार हो गया। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। सूचना पाकर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड के साथ भेलूपुर थाने की पुलिस मौके पर है।
भदैनी स्थित पॉवर हाउस के सामने की गली में राजेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नवनेंद्र व सुबेंद्र के साथ रहता था। मंगलवार को पड़ोसियों ने राजेंद्र के घर का दरवाजा खुला नहीं देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और राजेंद्र के घर गई तो नीतू अपने तीनों बच्चों के साथ खून से लथपथ मृत पड़ी थी। वहीं, राजेंद्र घर से गायब था।
जानकारी के मुताबिक राजेंद्र गुप्ता को किसी ज्योतिषी ने बताया कि आपकी पत्नी आपके कार्य में बाधा उत्पन्न कर रही है। इसके चलते राजेंद्र दूसरी शादी के लिए भी पत्नी से आए दिन बातचीत करता था।
राजेंद्र गुप्ता की मां वारदात के समय मौके पर थीं। हालांकि वृद्ध होने के कारण चल फिर नहीं पाती हैं। राजेंद्र गुप्ता ने कई किराएदारों को अपने मकान में रखा है। किसी भी किराएदार को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि कब गोली मारी गई। फिलहाल फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दी गई है। आरोपी राजेंद्र के मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा है। देर रात से अभी तक आरोपी की लोकशन का पता नहीं चल पाया है।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म11 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद13 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल18 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद19 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद16 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश15 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार