करियर
यूपीएससी 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी, टॉप तीन पर लड़कियों का कब्जा
नई दिल्ली। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बार टॉप तीन स्थानों पर लड़कियों का कब्जा है। परीक्षा में श्रुति शर्मा ने टॉप किया है। अंकिता अग्रवाल दूसरे और गामिनी सिंगला तीसरे स्थान पर हैं।
कुल 685 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इनमें 244 जनरल कैटेगरी के हैं। 73 ईडब्ल्यूएस, 203 ओबीसी, 105 एससी और 60 एसटी कैटेगरी के हैं। इंटरव्यू और मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर मेरिट जारी की गई है।
टॉपर लिस्ट
रैंक रोल नंबर नाम
1 0803237 श्रुति शर्मा
2 0611497 अंकिता अग्रवाल
3 3524519 गामिनी सिंगला
4 5401266 ऐश्वर्या वर्मा
5 0804881 उत्कर्ष द्विवेदी
6 0834409 यक्ष चौधरी
7 0886777 सम्यक एस जैन
8 0801479 इशिता राठी
9 1118762 प्रीतम कुमार
10 6301529 हरकीरत सिंह रंधावा
11 0839316 शुभांकर प्रत्यूष पाठक
12 0859275 यशर्थ शेखर
13 0511100 प्रियंवदा अशोक
14 0840534 अभिनव जे जैन
15 7600782 सी यशवंतकुमार रेड्डी
16 0849748 अंशु प्रिया
17 6400929 महक जैन
18 6624586 रवि कुमार सिहाग
19 8500663 दीक्षा जोशी
20 0854091 अर्पित चौहान
21 1903769 दिलीप के कैनिककरा
22 0808356 सुनील कुमार धनवंता
23 0304401 आशीष
24 5110593 पुसपती साहित्य
25 0863045 श्रुति राजलक्ष्मी
26 4121721 उत्सव आनंद
27 7914222 सक्षम गोयल
28 1009473 मंत्री मौर्य भारद्वाज
29 7102140 भविष्य
30 0502145 नमन गोयल
31 0323860 अविनाश वी
32 6605885 नवंदर अनय नितिन
33 3516855 जसपिन्दर सिंह
34 6305384 शाश्वत सांगवान
35 0413129 कार्तिकेय जायसवाल
36 0832383 चमेली
37 1016184 वी संजना सिम्हा
38 0859480 रवि कुमार
39 6313181 विशाल धाकड़
40 0854740 कुशल जैन
41 0807878 सोनाली देव
42 5610120 स्वाति श्री ते
43 0623772 शुभम शुक्ला
44 7808206 अंजलि श्रोत्रिय
45 4914110 श्रद्धा शुक्ला
46 5604724 राम्या सी एस
47 3531209 नमन कुमार सिंगला
48 0886823 आयुषी
49 1105645 दिव्यांश सिंह
50 8101939 अभिजीत राय
उत्तर प्रदेश
यूपीपीएससी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा आज से शुरू, मजिस्ट्रेट ने दिए जरूरी दिशा निर्देश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग रविवार को यूपीपीएससी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन कर रहा है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है। परीक्षा की पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक है। दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक है। यूपीपीएससी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा राज्य के 75 जिलों में आयोजित की जा रही है। यूपी में कुल 1331 एग्जाम सेंटर्स पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
डिजि लॉकर के जरिए परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाए गए प्रश्न पत्र
पीसीएस प्री परीक्षा में इस बार करीब 5,76,154 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त की गई है। डिजिटल लॉकर के जरिए परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाए गए हैं। इसके साथ ही आंखों की स्कैनिंग के जरिए परीक्षार्थियों की पहचान की गई है।
परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती
यूपी के देवरिया जिले में आज दो पालियों में 21 केंद्रों पर पीसीएस प्री परीक्षा आयोजित की जा रही है। सही तरीके से परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इसमें कुल 8640 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा के निष्पक्ष एवं सफल संचालन को सुनिश्चित करने के लिए 21-21 सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकी का इस्तेमाल
इसके अतिरिक्त 10 आरक्षित सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टैटिक मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं। इस बार की परीक्षा में सीसीटीवी कैमरों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकी का भी प्रयोग किया जा रहा है। आज हो रही परीक्षा को लेकर एआई आठ तरह के अलर्ट उपलब्ध कराएगा।
CCTV कैमरा लगाए गए
वहीं, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच औरैया जिले के 9 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में पीसीएस प्री परीक्षा कराई जा रही है। पीसीएस प्री परीक्षा को सकुशल नकल विहीन सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैदी से देख रहा है। सभी परीक्षा केंद्रों को CCTV कैमरों से लैस किया गया है।
स्ट्रांग रूम की मॉनीटरिंग
परीक्षा केंद्र के 200 मीटर तक कोई भी फोटो स्टेट, कैफे आदि की दुकानों को खोलने पर भी रोक लगाई गई है। औरैया जिले के 9 परीक्षा केंद्रों पर 4032 अभ्यर्थी पीसीएस प्री परीक्षा में शामिल होंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों में बनाए गए स्ट्रांग रूम से लेकर जिला मुख्यालय तक की परीक्षा की मॉनीटरिंग की जा रही है।
मजिस्ट्रेट ने दिए जरूरी दिशा निर्देश
इसके साथ ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही सचल दल की भी परीक्षा की निगरानी करेगा। आज सम्पन्न कराई जा रही पीसीएस प्री परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर कल अपर जिला अधिकारी औरैया ने भी परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं को परख कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल3 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
प्रादेशिक3 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, केजरीवाल ने भी जताई चिंता