Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

भ्रष्‍टाचार के पोषक क्‍या जानें डबल इंजन की सरकार का महत्‍व: सिद्धार्थनाथ सिंह

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश सरकार के प्रवक्‍ता व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बुधवार को सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव पर जबरदस्‍त हमला बोला। योगी सरकार पर बयानबाजी कर रहे अखिलेश को आइना दिखाते हुए सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि भ्रष्‍टाचार के पोषक भला क्‍या जानें डबल इंजन की सरकार का महत्‍व । सरकार में रहते हुए अखिलेश और उनके परिवार ने भ्रष्‍टाचार का रिकार्ड बनाया जबकि योगी सरकार विकास के नए कीर्तिमान बना रही है। कुछ सीखने के बजाय अखिलेश यादव सिर्फ झूठी बयानबाजी कर सियासत चमकाने की कोशिश कर रहे हैं। वे मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं, जो कभी पूरे नहीं होंगे।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि योगी सरकार के फैसलों ने यूपी में गन्‍ना किसानों और चीनी उद्योग दोनों की सूरत बदल दी है । सपा सरकार के कार्यकाल में दम तोड़ रहे चीनी उद्योग को नई उड़ान देने के साथ ही योगी सरकार ने गन्‍ना किसानों की किस्‍मत भी बदल दी है। गन्‍ना किसानों को भुगतान का नया कीर्तिमान स्‍थापित किया है। 45.44 लाख से अधिक गन्ना किसानों को राज्‍य सरकार ने 130000 करोड़ रुपय को रिकार्ड भुगतान किया है। यह बसपा सरकार से दोगुना और सपा सरकार के मुकाबले डेढ़ गुना अधिक है। सपा सरकार के पांच साल में गन्‍ना किसानों को 95000 करोड़ रुपये का कुल भुगतान किया गया था। अखिलेश सरकार के कार्यकाल में गन्‍ना किसानों के 10659.42 करोड़ रुपये के बकाये का भुगतान भी योगी सरकार ने किसानों को किया है।

उन्‍होंने कहा कि मंगलवार से यूपी में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड वैक्‍सीनेशन अभियान शुरू हुआ है। एक करोड़ लोगों को महीने भर में वैक्सीन दो जाएगी। वैक्‍सीन पर भ्रम फैलाने वाले ट्रिवटर वीर अखिलेश अब पूछते हैं कि वैक्‍सीन कब लगेगी। सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि योगी सरकार जो कहती है, वह करके दिखाती है। प्रदेश सरकार ने दिवाली तक टीकाकरण का लक्ष्‍य निर्धारित किया है तो वह उसे पूरा करके दिखा भी देगी। योगी सरकार की नीतियों के चलते ही यूपी ने कोरोना की दूसरी लहर पर इतनी जल्‍दी काबू पा लिया है। तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी भी हो चुकी है।

सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि अखिलेश जनता की सेवा के बजाए सिर्फ घर में बैठकर टवीट ही करना जानते हैं जबकि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कोरोना संक्रमण के दौरान पूरे यूपी का दौरा कर व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया और उनको दुरूस्‍त करने का काम किया है, ताकि जनता को बेहतर इलाज मुहैया हो सकें। दिन रात जनता की सेवा में जुटे सीएम पर उंगली उठाने से पहले अखिलेश यादव को सरकार के काम का विश्‍लेषण कर लेना चाहिए।

18+

जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई

Published

on

Loading

नई दिल्ली| भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में सबसे आगे है। सितंबर महीने में जियो ने करीब 17 लाख ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़े। समान अवधि में भारती एयरटेल ने 13 लाख तो वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 31 लाख के करीब ग्राहक गंवा दिए। ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में जियो लगातार दूसरे महीने नंबर वन बना हुआ है। एयरटेल और वोडाआइडिया के ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ नंबर गिरने के कारण पूरे उद्योग में सक्रिय ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई, सितंबर माह में यह 15 लाख घटकर 106 करोड़ के करीब आ गई।

बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनियों का परफॉर्मेंस उनके एक्टिव ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है। क्योंकि एक्टिव ग्राहक ही कंपनियों के लिए राजस्व हासिल करने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है। हालांकि सितंबर माह में पूरी इंडस्ट्री को ही झटका लगा। जियो, एयरटेल और वीआई से करीब 1 करोड़ ग्राहक छिटक गए। मतलब 1 करोड़ के आसपास सिम बंद हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि टैरिफ बढ़ने के बाद, उन ग्राहकों ने अपने नंबर बंद कर दिए, जिन्हें दो सिम की जरूरत नहीं थी।

बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी में भी मामूली वृद्धि देखी गई। इस सरकारी कंपनी ने सितंबर में करीब 15 लाख वायरलेस डेटा ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े, जो जुलाई और अगस्त के 56 लाख के औसत से काफी कम है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने छह सर्किलों में ग्राहक खो दिए, जो हाल ही की वृद्धि के बाद मंदी के संकेत हैं।

ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि वायरलाइन ब्रॉडबैंड यानी फाइबर व अन्य वायरलाइन से जुड़े ग्राहकों की कुल संख्या 4 करोड़ 36 लाख पार कर गई है। सितंबर माह के दौरान इसमें 7 लाख 90 हजार नए ग्राहकों का इजाफा हुआ। सबसे अधिक ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े। जियो ने सितंबर में 6 लाख 34 हजार ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा तो वहीं एयरटेल मात्र 98 हजार ग्राहक ही जोड़ पाया। इसके बाद जियो और एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.5% और 19.4% हो गई। समान अवधि में बीएसएनएल ने 52 हजार वायरलाइन ब्राडबैंड ग्राहक खो दिए।

Continue Reading

Trending