उत्तराखंड
उत्तराखण्ड: सीएम धामी की ऐतिहासिक जीत, कांग्रेस सहित सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त
देहरादून। उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा में हुए उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। सीएम धामी ने 54121 मतों से जीत दर्ज की है। कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी सहित सभी चार प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई।
अंतिम 13 राउंड बाद कुल 61595 मतों की गिनती हुई जिसमे पुष्कर सिंह धामी को 57268 वोट प्राप्त हुए। निकटतम कांग्रेस प्रत्याशी को मात्र 3147 मत, सपा को 409, निर्दल प्रत्याशी हिमांशु गडकोटी 399 वोट मिले जबकि नोटा पर 372 वोट पड़े हैं।
इससे पूर्व उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच जिला मुख्यालय के गौरलचौड़ मैदान स्थित वन पंचायत भवन सभागार में प्रारंभ हुई।
इसके साथ ही भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं में जश्न मनाना शुरू कर दिया है। रंग गुलाल उड़ाए जा रहे हैं। सीएम धामी भी चंपावत पहुंच चुके हैं, उन्होंने चंपावत की जनता का आभार जताया है।
मौके पर सांसद अजय टम्टा, चुनाव प्रभारी कैलाश शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद हैं। सांसद अजय टम्टा ने कहा कि जनादेश उनके साथ था। सभी क्षेत्रवासी विधानसभा की जनता का दिल से आभार।
अजय टम्टा ने कहा कि उनका जनता का वोट विकास को लेकर था और उन्होंने हम पर भरोसा जताया, यह ऐतिहासिक जीत जनता को समर्पित है। अब जो भी वादे भाजपा ने किए हैं वह एक-एक कर पूरे किए जाएंगे।
उत्तराखंड
उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगा UCC, सीएम धामी ने किया एलान
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को ऐलान किया कि राज्य में जनवरी 2025 से समान नागरिक संहिता (UCC) लागू कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा देहरादून में उत्तराखंड निवेश और आधारिक संरचना विकास बोर्ड (UIIDB) की बैठक के दौरान की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार अपने संकल्प के अनुसार UCC को लागू करने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है और जनवरी 2025 से इसे राज्यभर में लागू कर दिया जाएगा।
इसके साथ ही उत्तराखंड आजादी के बाद समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला प्रदेश बन जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से किए गए वादे को पूरा किया जा रहा है। मार्च 2022 में जब राज्य में नई सरकार बनी थी, तो पहले ही मंत्रिमंडल की बैठक में यूसीसी लागू करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित करने का निर्णय लिया गया था।
उन्होंने बताया कि इस समिति की अध्यक्षता सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई ने की और इस समिति ने अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को दी। उसी रिपोर्ट के आधार पर 7 फरवरी 2024 को राज्य विधानसभा में समान नागरिक संहिता विधेयक-2024 पारित किया गया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि विधेयक पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सहमति मिलने के बाद 12 मार्च 2024 को इसे अधिसूचित किया गया। सीएम धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता का उद्देश्य समाज में समानता लाना और खासकर देवभूमि की महिलाओं और बच्चों के सशक्तिकरण के नए द्वार खोलना है। उन्होंने इसे ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ की मूल भावना के अनुरूप बताया।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल3 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
प्रादेशिक3 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, केजरीवाल ने भी जताई चिंता