गुजरात
जूनागढ़ में वैक्सीन फर्जीवाड़ा, बने फ़िल्मी सितारों के जाली वैक्सीन सर्टिफिकेट
अहमदाबाद से हरेश टांक की रिपोर्ट
अहमदाबाद। गुजरात के जूनागढ़ जिले में ऐसी ऐसी नामचीन हस्तियों के कोविड वैक्सीन लगवाने के सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं जिसे सुनकर आप हैरान रह जायेंगे। जूनागढ़ से जारी इन सर्टिफिकेट के मुताबिक राज्यसभा की सांसद जया बच्चन, अभिनेत्री जूही चावला, महिमा चौधरी और क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कोरोना की वैक्सीन गुजरात के जूनागढ़ जिले में लगवाई है।
इन हस्तियों के नाम पर जारी किए कोविड वैक्सीन सर्टिफकेट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कहा जा रहा है की 100 प्रतिशत टीकाकरण दिखाने के नाम बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा किया गया और इन हस्तियों के नाम पर भी सर्टिफिकेट जारी कर दिए गए। इन हस्तियों के नाम ये सर्टिफिकेट भेसन, विसावदर इलाकों के गांवों से सामने आए हैं।
रोचक बात यह भी है कि सभी सर्टिफिकेट में जन्मतिथि 1 जनवरी ही लिखी हुई है। जया बच्चन की उम्र 23 साल दर्ज है तो महिमा की उम्र 22 और जूही चावला की उम्र 44 साल जबकि मोहम्मद कैफ की उम्र 57 बताई गई है।
इस पूरे मामले के खुलासे के बाद जूनागढ़ के कलेक्टर रचित राज ने संज्ञान लिया है और फेक कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट तैयार करने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं। कलेक्टर ने इसके लिए पांच सदस्यीय कमेटी की गठन किया है।
गुजरात
शादी के चौथे दिन ही पत्नी ने अपने पति की हत्या, जानें क्या है पूरा मामला
गुजरात। गुजरात में एक महिला ने शादी के चौथे दिन ही पति की हत्या करा दी। महिला ने पहले पति का अपहरण कराया और फिर एसयूवी में गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को नहर में फेंक दिया। जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद के रहने वाले भाविक की शादी गांधीनगर की पायल से हुई थी। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान यह पता चला कि पायल ने अपने ममेरे भाई कल्पेश के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी, जिससे वह शादी से पहले से प्यार करती थी।
शादी के बाद चली गई थी मायके
बताया जा रहा है कि शादी के बाद पायल मायके चली गई थी। शनिवार को भाविक पायल को लेने उसके माता-पिता के घर गया था। जब वह वहां समय पर नहीं पहुंचा, तो पायल के पिता ने भाविक के पिता को फोन करके बताया कि उनका बेटा उनके घर नहीं पहुंचा है। भाविक के पिता ने उन्हें बताया कि उनका बेटा काफी पहले घर छोड़कर चला गया था। इसके बाद पायल के पिता और उनके परिवार ने उसे आसपास ढूंढना शुरू कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने दी बड़ी जानकारी
परिजनों को खोजबीन के दौरान सड़क पर पड़ा एक दोपहिया वाहन मिला, जो भाविक का था। प्रत्यक्षदर्शियों ने उन्हें बताया कि दोपहिया वाहन पर सवार व्यक्ति का तीन लोगों ने अपहरण कर लिया था, जिन्होंने पहले उसके वाहन को पीछे से अपनी एसयूवी से टक्कर मारी, जिसके कारण वह जमीन पर गिर गया और फिर उन्होंने उसका अपहरण कर लिया।
महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश
इसके बाद पायल के परिवार ने पुलिस से संपर्क किया और उन्हें घटना की जानकारी दी। पुलिस को यह सुनकर संदेह हुआ कि भाविक की शादी के चार दिन बाद ही अपहरण कर लिया गया था। उन्होंने पायल से पूछताछ की। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पायल ने कबूल किया कि उसने भाविक का अपहरण करवाकर और हत्या की साजिश रची थी।
पायल द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों का पता लगाया और उन्हें गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की। आरोपी कल्पेश ने पुलिस को बताया कि उसने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर भाविक का अपहरण कर लिया और उसकी एसयूवी में गला घोंटकर हत्या कर दी। उन्होंने उसके शव को पास की नर्मदा नहर में फेंक दिया।
मर्जी के बगैर परिजनों ने की थी शादी
पुलिस ने कहा कि जब भाविक पायल के माता-पिता के घर जा रहा था, तो उसने उसका सही स्थान जानने के लिए उसे फोन किया। यह जानने के बाद, उसने कल्पेश के साथ अपना स्थान साझा किया। उसने कहा कि वह कल्पेश से प्यार करती थी, लेकिन उसके माता-पिता ने उसकी शादी भाविक से करा दी। इसके बाद उसने अपने पति को खत्म करने का फैसला किया। पायल को हिरासत में ले लिया गया है जबकि तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक3 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल3 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
प्रादेशिक3 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, केजरीवाल ने भी जताई चिंता