Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

वाराणसी: गंगा में डूबी ओवरलोडेड नाव, बचाए गए सभी 34 लोग; दो गंभीर   

Published

on

boat capsizes in Ahilyabai Ghat

Loading

वाराणसी। वाराणसी में शनिवार की सुबह करीब सात बजे बड़ा हादसा हो गया। यहां अहिल्याबाई घाट (Ahilyabai Ghat) के सामने यात्रियों से भरी नाव अचानक डूबने लगी। नाव 34 सैलानियों से भरी थी। सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ और जल पुलिस टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई।

यह भी पढ़ें

सर्दियों में पानी है मुलायम त्वचा, ये टिप्स करें फॉलो

गहलोत के बयान से बैकफुट पर कांग्रेस, रमेश बोले- नहीं थी ऐसी उम्मीद

पुलिस के अनुसार सभी को स्‍थानीय लोगों के सहयोग से सुरक्षित निकाल लिया गया है। इसमें से दो लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्‍थानीय लोगों के अनुसार दक्षिण भारत के करीब 34 लोग नौका विहार करने के लिए नाव में सवार थे।

नाव डूबने की जानकारी होने के बाद चीख पुकार मच गई। स्थानीय नाविकों के साथ पुलिस और बचाव की टीम भी मौके पर पहुंच गई। इस घटना में दो लोगों की हालात गम्भीर होने की वजह से आनन फानन उन्हें कबीर चौरा मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चला राहत और बचाव कार्य

चीख पुकार मचते ही लोग बचाव के लिए अपने संसाधानों के साथ मौके पर पहुंचने लगे। एक-एक कर सैलानियों को बचाने का क्रम शुरू हुआ। हादसा होते ही मानकों का पालन न करने वाला नाविक मौके से फरार हो गया। पुलिस इस मामले में अब अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की तैयारी में है।

हादसे में दो ही हालत गंभीर होने के बाद आनन फानन उनको अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। इसमें एक की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने बीएचयू रेफर कर दिया। दूसरे मरीज का इलाज मंडलीय अस्पताल में चल रहा है।

Overloaded boat capsizes in Ganga Ahilyabai Ghat, Overloaded boat capsizes in Ahilyabai Ghat Varanasi,  Ahilyabai Ghat Varanasi,

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

शामली मुठभेड़ में घायल हुए STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद, गुरुग्राम के मेदांता में चल रहा था इलाज

Published

on

Loading

गुरुग्राम। उत्तर प्रदेश के शामली में हुई एक मुठभेड़ के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स ने चार कुख्यात अपराधियों को ढेर कर दिया। इस अभियान में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस घटना में मारा गया मुख्य अपराधी अरशद जिसके सिर पर 1 लाख रुपए का इनाम था। अपने तीन साथियों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। यह घटना कानून-व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। लेकिन एसटीएफ ने इस दौरान एक वीर अधिकारी को खो दिया।

शुरू में उन्‍हें करनाल के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में हालत खराब होने पर गुरुग्राम के मेदांता में रेफर किया गया। बीते 24 घंटे खतरे से बाहर नहीं हुए थे इंस्पेक्टर सुनील कुमार। वह वहां आईसीसीयू में भर्ती थे।

बताया जा रहा है कि एक गोली इंस्‍पेक्‍टर के लिवर को पार करके पीठ में अटक गई थी। इसे निकाला संभव नहीं था, इसलिए इसे छोड़ दिया गया।इंस्‍पेक्‍टर सुनील कुमार ठोकिया एनकाउंटर में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बने थे। शामली में सोमवार देर रात कग्‍गा गैंग के चार बदमाशों के एनकाउंटर में इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी शामिल थे। बदमाश एक कार में सवार थे। घेरे जाने पर उन्‍होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इसी में सुनील कुमार घायल हुए थे। जवाबी कार्रवाई में STF ने चार बदमाशों को मार गिराया था।

Continue Reading

Trending