Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

Domestic Stock Market की कमजोर शुरूआत, सेंसेक्स में 168 अंकों की गिरावट

Published

on

Stock market on red mark

Loading

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) की आज गुरुवार को कमजोर शुरूआत हुई है। सेंसेक्स फिलहाल 82.08 अंकों की गिरावट के साथ 61,898.64 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 33.25 अंकों की गिरावट के साथ 18,376.40 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ें

IPO market में निवेश का मौका, INOX Green Energy में लगा सकते हैं दांव

लखनऊ में लव जिहाद, धर्मांतरण नहीं किया तो सूफियान ने हिंदू लड़की को चौथी मंजिल से नीचे फेंका

आज सेंसेक्स 168 अंकों की गिरावट के साथ 61812 अंकों पर खुला। वहीं, निफ्टी 51 अंकों की कमजोरी के साथ 18358 अंकों पर खुला। बैंक निफ्टी में भी 135 अंकों की गिरावट दिखी और यह 42399 अंकों के लेवल पर खुला। निफ्टी मिडकैप 32 अंकों की गिरावट के साथ 31165 अंकों के लेवल पर खुला।

इससे पहले ग्लोबल मार्केट (Global Markets) ने गुरुवार के दिन गिरावट के संकेत दिए। एसजीएक्स निफ्टी में 67 अंकों की गिरावट दिख रही है। अमेरिका का डाऊ जोंस भी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। एशियाई बाजार पर भी दबाव दिखा।

जापान के निक्केई में 0.15% और कोरिया के कोस्पी में 0.50 प्रतिशत की गिरावट है। इससे पहले बुधवार को भारतीय बाजार 108 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था। बुधवार के कारोबारी सेशन में सेंसेक्स एक समय पर 62052 अंकों के लेवल तक पहुंच गया था। बुधवार को निफ्टी 0.03 फीसदी यानी छह अंकों की बढ़त के साथ सपाट तरीके से बंद हुआ था।

Domestic Stock Market, Weak start of Domestic Stock Market, Domestic Stock Market news,

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।

गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।

Continue Reading

Trending