पंजाब
आजादी के 75 साल बाद सरकारों ने पंजाब के लिए जो नहीं किया उसे हम पांच साल में करके दिखाएंगे: केजरीवाल
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भगवंत मान ने शनिवार को होशियारपुर के विकास के लिए 867 करोड़ रुपय के विकास कार्यो की योजनाओं का ऐलान किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया।
केजरीवाल ने कहा देश की आजादी के 75 साल बाद सरकारों ने पंजाब के लिए जो नहीं किया उसे आम आदमी पार्टी की सरकार पांच साल में करके दिखाएगी। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री भगवंत मान 867 करोड़ रुपये का पैकेज लेकर आए हैं, किसी भी सकरार ने इतना बड़ा पैकेज होशियारपुर को नहीं दिया जिनता ये आप सरकार दे रही है।
सीएम केजरीवाल ने कहा इस के जरिए अस्पताल बनेंगे, मोहल्ला क्लीनिक बनेंगी, पानी की सप्लाई के प्रोजेक्ट बनेंगे। सीवेज ट्रीटमेंट प्लॉट, सड़कें, मैदान बनेंगे और होशियारपुर के लिए ये एक शानदार पैकेज का ऐलान मान सरकार ने किया है। आप संयोजक केजरीवाल ने कहा पंजाब में वर्तमान समय में केवल 4 मेडिकल कॉलेज हैं, इनमें से एक कॉलेज हैं जिसे पंजाब में अंग्रेज बनाकर गए थे। आजादी के 75 साल में यहां महज नए तीन मेडिकल कॉलेज बने, इस पैकेज के तहत आप सरकार होशियारपुर में नया मेडिकल कॉलेज बनाएगी, जो सबसे अच्छी बात है। सीएम ने कहा 1947 के बाद केवल तीन कॉलेज बने, पटियाला, फरीदकोट और मोहाली। वहीं हमारी सरकार ने आने क महज डेढ़ साल के अंदर पंजाब में पांच मेडिकल कॉलेज बनाने का ऐलान कर दिया है। ये मेडिकल कॉलेज होशियारपुर, कपूरथला, संगरूर, मलेरकोटला और मोगा में निर्मित करवाए जाएंगे।
पंजाब
पंजाब के कुछ जिलों में 20 नवंबर को बंद रहेंगे स्कूल और ऑफिस, जानें वजह
चंडीगढ़। पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा राज्य के कुछ जिलों के स्कूलों के लिए 20 नवंबर को छुट्टी घोषित की गई है। दरअसल, पंजाब में 20 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं। 20 नवंबर को राज्य के राबरनाला, गुरदासपुर, होशियारपुर और श्री मुक्तसर साहिब जिले में उपचुनाव होने वाले हैं, इसलिए यहां के स्कूलों में छुट्टी घोषणा की की गई है।
बता दें कि 20 नवंबर को पंजाब के बरनाला, गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक और चाबेवाल विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इस छुट्टी को लेकर पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा विभाग को अधिसूचना जारी कर दी गई। अधिसूचना के अनुसार, श्री मुक्तसर साहिब, गुरदासपुर, होशियारपुर और बरनाला जिलों के सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों में 20 नवबंर स्थानीय अवकाश रहेगा।
इसके साथ ही अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि अगर कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी डेरा बाबा नानक, चाबेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची और पंजाब के किसी दूसरे जिले के किसी भी सरकारी कार्यालय या शैक्षणिक संस्थान में मतदाता है, तो कार्यरत रहते हुए वह स्पेशल छुट्टी ले सकता है। इस स्पेशल छुट्टी को अधिकारी और कर्मचारी के हॉलीडे अकाउंट से नहीं काटा जाएगा।
-
मनोरंजन3 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक2 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
प्रादेशिक2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
ऑफ़बीट3 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान
-
खेल-कूद3 days ago
टीम इंडिया ने जीता अपना चौथा टी – 20 मैच, जानें क्या रहा मैच का हाल
-
खेल-कूद3 days ago
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार