Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्य राज्य

जो हुआ वो दु:खद पर, अजित पवार हमेशा रहेंगे मेरे बड़े भाई: सुप्रिया सुले

Published

on

ajit pawar supriya sule

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में कल रविवार को बड़ा उलटफेर हुआ। एनसीपी नेता अजित पवार ने शिंदे सरकार को समर्थन दे दिया। उन्हें महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद दिया गया। अजित पवार के साथ ही एनसीपी के 9 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है।

इस राजनीतिक बदलाव को लेकर NCP की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा कि जो कुछ भी हुआ वह दु:खद है। शरद पवार ने सभी के साथ एक परिवार की तरह व्यवहार किया और वह हमारे वरिष्ठ नेता हैं। उनकी प्रतिक्रिया थी कि हम एक लोकतांत्रिक देश में रह रहे हैं, जहां हर किसी को अपनी बात कहने और अपनी बात रखने का अधिकार है। अजित पवार का यह कदम उनका अपना फैसला है। अजित पवार के साथ मेरा रिश्ता नहीं बदलेगा, वह हमेशा मेरे बड़े भाई रहेंगे।

सुप्रिया सुले ने कहा NCP के अंदर कभी भी नफरत या कोई गलतफहमी नहीं थी। अजित पवार के विचार अलग थे और हमारे अलग हैं। हम अपने सभी विधायकों का सम्मान करते हैं। मैं हमेशा पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से बात करती हूं, कल भी मैं उनसे (पार्टी नेताओं और सदस्यों) बात करूंगी।

शरद पवार से मिलने पहुंची सुप्रिया सुले ने कहा कि इससे विपक्षी दलों की एकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस घटनाक्रम के बाद उनके पिता और राकांपा प्रमुख शरद पवार का कद और बढ़ेगा।

अजित पवार के घर पर बैठक शुरू

दूसरी ओर महाराष्ट्र के नए उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बंगले देवगिरि में उनकी पार्टी के विधायकों की अहम बैठक शुरू हो गई है। अजित पवार के करीबी नेता, समर्थक विधायक और मंत्री बैठक में शामिल हैं। माना जा रहा है कि बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।

पुणे से सतारा के लिए रवाना शरद पवार

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार आज सुबह अपने पुणे स्थित निवास स्थान से बाहर निकले हैं। माना जा रहा है कि वह आज पार्टी के बचे हुए नेताओं और विधायकों के साथ अहम् बैठक करेंगे। साथ ही इस नात की भी संभावना है कि वह पार्टी के बागी विधायकों और नेताओं पर एक्शन ले सकते हैं। फ़िलहाल वह यशवंत राव चव्हाण की समाधी स्थल पर जाने के लिए सतारा रवाना हुए हैं।

सीएम बनने गए हैं अजित पवार

उद्धव ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने कहा है कि अजित पवार सरकार में उपमुख्यमंत्री बनने के लिए नहीं गए हैं। वह जल्द ही सीएम बनेंगे, एकनाथ शिंदे का समय जल्द ख़त्म होने वाला है।

अन्य राज्य

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संगम में लगाई पावन डुबकी

Published

on

Loading

महाकुम्भनगर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार सुबह महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम में स्नान कर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार देर रात महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सेक्टर 7 स्थित राजस्थान पवेलियन पहुंचे। सुबह बोट से त्रिवेणी संगम का अवलोकन किया। उन्होंने त्रिवेणी संगम घाट पर पावन डुबकी लगाने के बाद मां गंगे की पूजा अर्चना, भगवान महादेव का दूध एवं गंगा जल से अभिषेक भी किया। मुख्यमंत्री ने मां गंगे की आरती की और बड़े हनुमान जी के दर्शन भी किए। उन्होंने महाकुम्भ के महाआयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उन्हें इस आयोजन के कुशल संचालन के लिए बधाई दी।

इससे पहले, मुख्यमंत्री शर्मा का शनिवार देर रात प्रयागराज एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ में बने राजस्थान मंडप का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान के विभिन्न जनपदों से आए श्रद्धालुओं से भी भेंट की।

Continue Reading

Trending