Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

युजवेंद्र चहल के सेलेक्ट न होने पर धनाश्री वर्मा दुखी, इंस्टा पर लिखा ये इमोशनल पोस्ट

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का बुधवार को ऐलान कर दिया गया। 15 प्लेयर्स की सूची में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को जगह नहीं दी गई है। इस खबर से फैंस, क्रिकेटर और उनका परिवार काफी निराश हुआ। उनकी पत्नी ने इमोशनल होकर सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है। डांसर-कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट कर अपना दुख व्यक्त किया।

धनाश्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए लिखा, ‘मां कहती है कि ये वक्त भी गुजर जाना है। सर उठा के जियो, क्योंकि हुनर और अच्छे कर्म हमेशा साथ देते हैं। ये वक्त भी गुजर जाना है। भगवान हमेशा महान हैं।’ बता दें कि चहल और धनाश्री दोनों UAE में आईपीएल में भाग लेने के लिए रवाना हो चुके हैं। धनाश्री ने आगे लिखा कि ‘सर उठा के जियो क्यूंकि,हुनर और अच्छे कर्म हमेशा साथ देते हैं। तो जी बात ऐसी है कि-ये वक़्त भी गुज़र जाना है।’

बता दें कि युजवेंद्र चहल T20I में भारत के प्रमुख विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने 49 मैचों में 25.30 की औसत और 8.32 की इकॉनमी रेट से 63 विकेट लिए हैं। इंडिया से 5 स्पिन गेंदबाज़ टीम में शामिल किए हैं जिनके नाम हैं- रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और राहुल चाहर। इन खिलाड़ियों की सूची में चहल का नाम शामिल नहीं था जिससे फैंस हैरान दिखाई दिए।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending