क्रिकेट
WPL 2023 Auction: आज 90 महिला खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, मिलेगी मोटी रकम
मुंबई। विश्व भर की महिला क्रिकेट टीमें इस समय भले ही दक्षिण अफ्रीका में टी-20 विश्व कप खेल रही हैं, लेकिन इन टीमों के खिलाड़ियों की नजरें आज सोमवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड कंवेंशन सेंटर में होने वाली महिला प्रीमियर लीग (WPL) के लिए नीलामी पर टिकी होंगी।
आईपीएल की तर्ज पर पहली बार होने जा रही इस लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी जिसमें 409 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें से अधिकतम 90 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। यानी एक टीम में अधिकतम 18 खिलाड़ी हो सकती हैं।
भारत सहित नीलामी में 15 देशों के खिलाड़ी शामिल
इस नीलामी से कई खिलाड़ियों को मोटी रकम मिल सकती है तो कई गरीब खिलाड़ी भी मालामाल हो सकती हैं। बीसीसीआई यह इस लीग को आयोजित करा रहा है। इस लीग का आयोजन 04 से 26 मार्च तक होगा।
भारत समेत ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, बांग्लादेश, आयरलैंड, जिंबाब्वे के खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि एसोसिएट देशों यूएई, हांगकांग, थाईलैंड, नीदरलैंड और यूएसए के आठ खिलाड़ी जुड़े हैं।
इन देशी-विदेशी खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें
1- स्मृति मंधाना, बल्लेबाज, भारत
स्मृति फ्रेंचाइजी क्रिकेट का बड़ा चेहरा हैं और महिला बिग बैश लीग और द हंड्रेड जैसी लीगों में भी खेल चुकी हैं। स्मृति ने पिछले द हंड्रेड लीग में 151.79 के स्ट्राइक रेट से 200 से अधिक रन बनाए थे और दूसरे नंबर पर रहीं थीं।
2- शेफाली वर्मा, बल्लेबाज, भारत
वह आक्रामक सलामी बल्लेबाज हैं और उन्होंने हाल ही में महिला टी-20 विश्वकप का खिताब जीता था। इससे उन्हें नीलामी में फायदा मिलेगा और फ्रेंचाइजी उन्हें अपने साथ जोड़कर कप्तान भी बना सकती हैं।
3- हरमनप्रीत कौर, बल्लेबाज, भारत
वह भारतीय टीम की कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में टी-20 विश्वकप खेल रही हैं। फ्रेंचाइजी उन्हें अपने साथ जोड़कर उन्हें भी नियुक्त कर सकती हैं।
4- एलिसा हीली, विकेटकीपर बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलिया
वह बड़े छक्के लगा सकती हैं। वह बड़े मैच की खिलाड़ी हैं। 2020 टी-20 विश्वकप फ़ाइनल में एमसीजी में 88,000 दर्शकों के सामने अच्छा प्रदर्शन किया था। फ्रेंचाइजियों में उन्हें अपने साथ जोड़ने की हौड़ रहेगी।
5- मारीजाने कैप, ऑलराउंडर, दक्षिण अफ्रीका
वह अपनी गति और स्विंग से बल्लेबाजों को चकमा दे सकती हैं। जरूरत पड़ने पर बड़े-बड़े छक्के लगाकर किसी भी गेंदबाज की लाइन और लैंथ को बिगाड़ सकती हैं। वह द हंड्रेड में लगातार दो खिताब जीते थे।
6- अमीलिया कर, ऑलराउंडर, न्यूजीलैंड
वह शीर्ष क्रम की बल्लेबाज हैं और लेग ब्रेक से गेंदबाजी से भी टीम को मदद करती हैं। उनका महिला बिग बैश लीग में ब्रिसबेन टीम के साथ रिकॉर्ड अच्छा रहा है। उन्होंने टीम के लिए 52 विकेट चटकाए थे।
महिला आईपीएल की पांच टीमें
यूपी वारियर्स
गुजरात जायंट्स
मुंबई इंडियंस
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
दिल्ली कैपिटल्स
की-पॉइंट्स
1525 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए अपना पंजीकरण कराया था।
409 खिलाड़ियों का चयन हुआ जिसमें 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
202 कैप्ड और 199 अनकैप्ड, 8 खिलाड़ी एसोसिएट देशों के नीलामी के लिए चयनित किए गए हैं।
24 खिलाड़ियों का आधार मूल्य सबसे ज्यादा 50 लाख रुपये है जिसमें 14 विदेशी और 10 भारतीय हैं। इसमें हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, एलिसा हीली, एलिसे पैरी, सोफी एक्लेस्टोन, सोफी डिवाइन और डिएंड्रा डॉटिन आदि शामिल हैं।
ऐसी रहेगी नीलामी
12 करोड़ रुपये नीलामी में हर टीम के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए होंगे।
30 विदेशी खिलाड़ियों के साथ अधिकतम 90 खिलाड़ियों को चुना जाएगा।
18 खिलाड़ियों से एक फ्रेंचाइजी अपनी टीम बना सकती है। इसमें 12 भारतीय और छह विदेशी खिलाड़ी होंगे।
5 विदेशी खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में रखा जा सकता है लेकिन पांचवां विदेशी खिलाड़ी एसोसिएट देश होना चाहिए।
भारत की 41 वर्षीय लतिका कुमारी इस नीलामी में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।
3 खिलाड़ी शबनम, सोनम यादव और विन्नी सुजान 15 वर्ष की हैं और नीलामी में सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं।
22 कुल मैच खेले जाएंगे।
409 खिलाड़ियों ने 50, 40, 30, 20 और 10 लाख रुपये के अपने-अपने आधार मूल्य तय किए हैं।
पांच भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी जिन पर होगी नजर
1- श्रद्धा पोखरकर (महाराष्ट्र), तेज गेंदबाज, आधार मूल्य : 10 लाख रुपये
बाएं हाथ की तेज गेंदबाज की सबसे बड़ी ताकत उनकी निरंतरता है। उन्होंने हालिया घरेलू सत्र में टी20 मैचों के दौरान 14 और वनडे मैचों के दौरान नौ विकेट लिए थे। टी20 मैचों में उनकी इकोनॉमी सिर्फ 5.68 है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सत्र के दौरान उन्हें नेट गेंदबाज के तौर पर भारतीय दल से जोड़ा गया था।
2- तितास साधु (बंगाल), तेज गेंदबाज, आधार मूल्य : 10 लाख रुपये
18 साल की वह तेज गेंदबाज हैं। वह हाल ही में भारत के अंडर-19 विश्व कप जीत की नायिका बनीं और उन्होंने लगभग हर मैच में नई गेंद के साथ भारत को शुरुआती सफलताएं दिलाई थीं। तितास ने इस टूर्नामेंट में छह विकेट लिए और 4.27 की इकॉनमी के साथ इस टूर्नामेंट की दूसरी सबसे कम खर्चीली गेंदबाज साबित हुईं।
3- जेसिया अख्तर (राजस्थान), बल्लेबाज, आधार मूल्य : 20 लाख रुपये
जेसिया अख्तर ने इस साल के सीनियर विमेंस टी20 में 138.57 के स्ट्राइक रेट से 273 रन बनाए थे। इसके बाद सीनियर विमेंस इंटर-जोनल टी20 टूर्नामेंट में भी उनके नाम 122 के स्ट्राइक रेट से 202 रन है। 34 साल की जेसिया ने 2023 सीनियर वीमेंस वनडे ट्रॉफी में 501 रन बनाए और अपनी टीम राजस्थान को सेमीफाइनल तक पहुंचाया था।
4- श्रेयंका पाटिल (कर्नाटका), ऑलराउंडर, आधार मूल्य : 10 लाख रुपये
वह ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करती हैं। उन्होंने सीनियर विमेंस टी20 ट्रॉफी में 15.71 के स्ट्राइक रेट से सात विकेट लिए। साउथ जोन के लिए खेलते हुए उन्होंने जोनल टी20 टूर्नामेंट में आठ विकेट चटकाए थे।
5- श्वेता सहरावत (दिल्ली), बल्लेबाज, आधार मूल्य : 10 लाख रुपये
अंडर-19 टी20 विश्व कप में श्वेता ने टूर्नामेंट में अपने बल्ले से अहम मौकों पर योगदान दिया था। नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजियों का खासकर दिल्ली की टीम की उन पर नजरें रहेंगी।
क्रिकेट
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।
सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।
सूर्या ने दिया शानदार जवाब
सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।
-
नेशनल2 days ago
शराब घोटाला: केजरीवाल के खिलाफ चलेगा केस, एलजी ने ईडी को दी मंजूरी
-
मनोरंजन2 days ago
UPAA अवॉर्ड्स-2024: बॉलीवुड समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को किया गया सम्मानित
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
दो दिवसीय दौरे पर कुवैत रवाना हुए पीएम मोदी, 43 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा
-
नेशनल2 days ago
जयपुर हादसे में अब तक 14 की मौत, बुरी तरह जले शवों का होगा DNA टेस्ट
-
मुख्य समाचार2 days ago
महाकुम्भ-2025 : फाइबर रेजिन द्वारा निर्मित 30 भव्य कलाकृतियों से दमक उठेगा महाकुम्भ मेला क्षेत्र
-
मनोरंजन1 day ago
‘बिग बॉस 18’ में इस बार ट्रिपल इविक्शन, जानें कौन – कौन हो सकता है घर से बेघर
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, अरेस्ट वारंट जारी
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
प्रदेश के 10 जिलों में बेटियों रहने की मुफ्त सुविधा देगी योगी सरकार