उत्तर प्रदेश
शहरी क्षेत्रों को हरा-भरा करने के लिए “उपवन योजना” की शुरुआत करने जा रही योगी सरकार
वाराणसी | शहरीकरण और विकास के चलते शहरों में कम हुई हरियाली को योगी सरकार बढ़ा रही है। बीते 20 जुलाई को एक दिन में 36.51 करोड़ से अधिक पौधरोपण करने वाली योगी सरकार नगर निगम के क्षेत्रों को हरा भरा करने के लिए अब “उपवन योजना” की शुरुआत करने जा रही है। वाराणसी नगर निगम कंचनपुर और सारंग तालाब के पास 148 पौधे लगाकर “उपवन योजना” का शुभारंभ होगा। इन दोनों स्थानों पर लम्बी आयु वाले पौधों को लगाया जाएगा। इन स्थलों पर 1 एकड़ भूमि पर मियावाकी तकनीक से पौधरोपण व शेष स्थानों पर ओपन जिम वाकिंग ट्रैक ,व्यायाम स्थल आदि का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर उनके संसदीय क्षेत्र में पौधरोपण कर ‘उपवन योजना’ की शुरुआत कर सकते हैं।
नगर आयुक्त श्री अक्षत वर्मा ने बताया कि नगर निगम द्वारा ‘उपवन योजना’ के अंतर्गत कंचनपुर पार्क में 74 पौधे एवं सारंग तालाब के पास 74 बड़े पौधे लगाकर शुभारंभ होगा। इन दोनों स्थानों पर लम्बी आयु वाले पौधे लगाए जाएंगे। इसमें नीम, बरगद, पाकड़, पीपल आदि के पौधे होंगे। पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड और देखभाल के लिए माली तैनात होंगे।
ग्लोबल वार्मिंग के खतरों से निपटने के लिए योगी सरकार प्रदेश भर में पौधरोपण अभियान चला रही है। वाराणसी में मियावाकी तकनीक से शहर के बीचोबीच प्राकृतिक ऑक्सीजन बैंक विकसित किया जा रहा है, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ ही लोगों को शुद्ध हवा भी मिल सके। शहरी क्षेत्र में जहां बढ़ती गाड़ियों की संख्या और अन्य कारणों से प्रदूषण बढ़ रहा है, वहीं योगी सरकार ऐसे जगहों पर “उपवन योजना” आदि से वायु प्रदूषण के रोकथाम का उपाय कर रही है।
उत्तर प्रदेश
लखनऊ में बने अवैध निर्माण 2 मंजिला कॉम्प्लेक्स पर चला बुलडोजर
लखनऊ। लखनऊ मे शनिवार को कैसरबाग में शुभम सिनेमा के पास बेशकीमती जमीन पर बने अवैध निर्माण को बुलडोजर ध्वस्त कर दिया गया. इस जगह बेसमेंट खोदकर 2 मंजिला कॉम्प्लेक्स को लखनऊ विकास प्राधिकरण से नक्शा पास किए बिना ही बना दिया गया था. जिसके बाद एलडीए ने ये कड़ा एक्शन लिया है. एलडीए की टीम भारी सुरक्षा बल के साथ मौके पर पहुंची जिसके बाद इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
क्या है मामला ?
कैसरबाग में अरमान बशीर और ओवैस मिर्जा की इस निर्माणाधीन बिल्डिंग को बुलडोज कर दिया गया. इस दौरान घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस और रेपिड फोर्स भी लगाई गई है. बताया जा रहा है कि न तो इस बिल्डिंग का नक्शा पास था और न ही बिजली कनेक्शन और अन्य प्लान वैलिड थे. ये कॉम्प्लेक्स फर्जी तरीकों से हासिल की गई विवादित जमीन पर बनाया जा रहा था. जांच के बाद एलडीए की टीम ने शुभम सिनेमा के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग को ढहा दिया.
हालांकि इसको लेकर बिल्डिंग के ऑनर ओवैस मिर्जा ने आजतक से बात करते हुए कहा कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस बिल्डिंग पर किसी तरह के एक्शन को लेकर स्टे दिया था. एलडीए द्वारा ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई के खिलाफ अरमान और ओवैस मिर्जा कमिश्नरेट कोर्ट भी गए, जहां 14 नवंबर की तारीख लगी है, लेकिन वहां से स्टे पीड़ित पक्ष को नहीं लगा है.
-
मनोरंजन3 days ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
मनोरंजन1 day ago
कंगना रनौत पर टूटा दुखों का पहाड़, परिवार के इस करीबी शख्स ने दुनिया को कहा अलविदा
-
मनोरंजन2 days ago
ईशान खट्टर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी के साथ डिनर डेट पर गए, मीडिया को देख चौंका कपल
-
मनोरंजन2 days ago
‘स्प्लिट्सविला’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ में काम कर चुके 35 साल के एक्टर का निधन, सुसाइड का अंदेशा
-
मुख्य समाचार1 day ago
योगी आदित्यनाथ का दिखा रौद्र रूप, गौर से देखें इस वीडियो को
-
खेल-कूद1 day ago
पिता बनने वाले हैं क्रिकेटर केएल राहुल, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
-
उत्तर प्रदेश23 hours ago
अखिलेश यादव ने खजांची का मनाया जन्मदिन, नोटबंदी को बताया स्लो पाइजन
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
50 साल पुरानी मस्जिद को हटाने का आदेश, मुतवल्ली पर 4.12 लाख रुपये का जुर्माना