Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

एनकाउंटर में ढेर हुआ एक लाख का इनामी बदमाश जाहिद, RPF जवानों की हत्या का था आरोपी

Published

on

Loading

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में गाजीपुर पुलिस ने एनकाउंट में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश जाहिद को ढेर कर दिया है। यह मुठभेड़ दिलदारनगर थाना क्षेत्र के जमानिया-दिलदारनगर रोड पर हुई। ये बदमाश आरपीएफ के दो सिपाहियों की हत्या में फरार था। यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट और गाजीपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से ये कार्रवाई की है।

क्या है पूरा मामला?

पिछले महीने 19-20 अगस्त की रात में बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस में 2 सिपाहियों जावेद ख़ान और प्रमोद कुमार को ट्रेन से धक्का दिया गया था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी। आरपीएफ के दोनों जवान पीडीडीयू रेलवे यार्ड थाने में तैनात थे और बाड़मेर एक्सप्रेस से मोकामा ट्रेनिंग सेंटर जा रहे थे। शराब तस्करों ने आरपीएफ जवानों की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी और दोनों को ट्रेन से फेक दिया था। आरपीएफ जवान प्रमोद सिंह और जावेद अहमद की हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गये थे। इस मामले मे 5 बदमाश पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि एक बदमाश मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया था।

जाहिद खान मूल रूप से मंसूर गली पेढ़िमा बाज़ार, फुलवारीशरीफ़ पटना, बिहार का रहने वाला था। घायल बदमाश के ऊपर अपहरण, मारपीट और शराब तस्करी के कई केस दर्ज थे।

उत्तर प्रदेश

अब मथुरा के मंदिरों में चढ़ाए जाने वाले प्रसाद की जांच शुरू, खाद्य विभाग ने लिए सैंपल

Published

on

Loading

मथुरा। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट का मामला सामने आने के बाद मथुरा में भी हलचल बढ़ गई है। श्रीकृष्ण (ठाकुर जी) पर चढ़ाए जाने वाले भोग-प्रसाद की गुणवत्ता को लेकर चिंतित सरकार के निर्देश पर, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने सोमवार को मथुरा और वृंदावन के धार्मिक स्थलों के पास और अन्य स्थानों पर मिठाई की 15 दुकानों से खाद्य पदार्थों के 43 नमूने एकत्रित किए, और अभियान की शुरुआत की।

जांच के लिए भेजे गए प्रसाद

मथुरा में पेड़े के एक नमूने में मिलावटी सामग्री का शक होने पर उसे विस्तृत जांच के लिए लखनऊ की राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार को मथुरा और वृंदावन के विभिन्न स्थानों पर सैंपलिंग अभियान के दौरान 15 विक्रेताओं से 43 नमूने एकत्र किए गए। इन नमूनों में दूध से बनी मिठाइयां, पनीर, पेड़ा, बर्फी, मिल्क केक, रसगुल्ला, इमरती, सोनपापड़ी, अन्य मिठाइयां और मसाले शामिल हैं।

सहायक आयुक्त धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि -मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान के सामने स्थित दुकानों और नए बस स्टैंड के आसपास की दुकानों, साथ ही वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर मार्ग पर विद्यापीठ चौराहे के आसपास की दुकानों से नमूने लिए गए और उन्हें मोबाइल लैब में तत्काल जांचा गया। 42 नमूने मानकों के अनुरूप पाए गए, लेकिन पेड़े का एक नमूना संदिग्ध होने पर उसे लखनऊ स्थित राज्य प्रयोगशाला में भेजा गया

Continue Reading

Trending