मुख्य समाचार
ढीली पड़ रही त्वचा को वापस बनाएं ग्लोइंग, इन टिप्स का करें पालन
खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन भला किसे पसंद नहीं होती है. खासकर फैशन और गुडलुक्स के इस दौर में सभी अपनी त्वचा को निखारने की जद्दोजदह में जुटे रहते हैं. पार्लर से लेकर अनगिनत घरेलू नुस्खे अपनाने से भी पीछे नहीं हटते हैं. लेकिन कई बार बढ़ती उम्र के साथ चेहरे की चमक खोने लगती है और त्वचा ढ़ीली पड़ने लगती है. उम्र बढ़ने के साथ स्किन का ढ़ीला पड़ना बेशक एक आम समस्या है. लेकिन इसका सीधा असर आपकी खूबसूरती पर भी पड़ता है. इसीलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ आसान टिप्स. जिनकी मदद से आप न सिर्फ अपनी स्किन को फिर से टाइट और ग्लोइंग बना सकते हैं, बल्कि अपना खोया हुआ निखार भी वापस पा सकते हैं. आइये जानते हैं इनके बारे में.
सही डाइट लेना जरूरी
इस बात से अमूमन सभी वाकिफ होगें कि डाइट का असर सीधा हमारी सेहत पर पड़ता है. ऐसे में स्किन को चमकदार बनाने के लिए भी सही डाइट लेना बेहद जरूरी हो जाता है. इसीलिए दिन में कम से कम 3 लीटर या फिर 7-8 गिलास पानी पीना आवश्यक है. इसके अलावा हर्बल चाय, फ्रैश सब्जियों और फलों का जूस, हरी पत्तेदार सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल करना न भूलें. वहीं अगर आप कॉफी पीने के शौकीन हैं, तो इस आदत को कम करने की कोशिश करें, क्योंकि कॉफी के अधिक सेवन से स्किन पर रेडनेस होने लगती है.
गर्म पानी से धुलें फेस
स्किन को साफ और प्रदुषण फ्री रखने के लिए दिन में दो बार चेहरे को गर्म पानी से धुलें. अगर आप चाहें तो त्वचा पर सूट करने वाले किसी क्लींजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा त्वचा पर कैमिकल फ्री प्रोडक्ट्स जैसे ओटमील से बनें क्लींजिंग साबुन का ही उपयोग करें.
स्किन की नमी बरकरार रखें
त्वचा को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाने के लिए त्वचा में नमी बनाये रखना बेहद जरूरी है. इसके लिए आप किसी बेहतर मॉश्चराइजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं सन बॉम, बनाना बोट जेल, कैलेनडुला क्रीम भी स्किन को मॉश्चराइज करने का काम करती है. हालांकि मॉश्चराइजर का उपयोग सीमित मात्रा में ही करें.
त्वचा को रखें ठंडा
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए त्वचा को ठंडा रखना भी आवश्यक है. इसीलिए गर्मी में बाहर निकलने से बचें और गर्म या सर्द मौसम के अनुसार चेहरे को थोड़ी-थोड़ी देर पर ठंडे या गर्म पानी से धोते रहें.
ज्यादातर लोग चेहरे पर निखार लाने के लिए फेस मास्क या स्क्रब का इस्तेमाल करते हैं. इसीलिए फेस को सूट करने वाले मास्क का ही चयन करें. जहां फेस मास्क स्किन की गंदगी हटाने में मदद करता है. वहीं हद से ज्यादा फेस मास्क लगाने से ये त्वचा की नमी भी सोख लेता है. इसीलिए फेस मास्क का ज्यादा इस्तेमाल करने से बचें.
फेशियल एक्सरसाइज करें
एक्सरसाइज फिट और हेल्दी लाइफस्टाइल का हिस्सा होने के साथ-साथ स्किन को ग्लोइंग बनाने का भी बेस्ट तरीका है. इसीलिए आप स्किन टैपिंग जैसी फेशियल एक्सरसाइज को अपने डेली रूटीन में शामिल कर सकते हैं.
नेशनल
जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली
जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.
घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.
सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.
मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
-
आध्यात्म14 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म14 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन
-
मनोरंजन11 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में