नेशनल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे 340 किलोमीटर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को उत्तर प्रदेश में 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. एक्सप्रेसवे पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को जोड़ेगा। योगी आदित्यनाथ सरकार के सत्ता में आने के करीब एक साल बाद जुलाई 2018 में उन्होंने इसकी आधारशिला रखी थी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री 16 नवंबर को सुबह करीब 11 बजे उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में उतरेंगे और सड़क पर बनी 3 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी पर राज्य के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री एक विशाल जनसभा भी करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान एक्सप्रेस-वे हवाई पट्टी पर एक लड़ाकू विमान उतरेगा.
42,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित, एक्सप्रेसवे लखनऊ के चांद सराय गांव से शुरू होता है और लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर गुजरता है। यह न केवल उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों के बीच यात्रा के समय को कम करेगा, बल्कि दिल्ली और बिहार के बीच यात्रा के समय में भी कटौती करेगा।
उत्तर प्रदेश औद्योगिक एवं एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण (UPIEDA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अवनीश अवस्थी ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए जीवन रेखा के रूप में कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे के बनने से दिल्ली से यूपी को सड़क के जरिए कवर करना आसान हो जाएगा। भविष्य में एक्सप्रेस-वे को आठ लेन तक बढ़ाया जा सकता है।
योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार का दावा है कि एक्सप्रेस वे न केवल औद्योगिक गतिविधियों के लिए रास्ता खोलेगा, बल्कि पूर्वांचल के विकास को भी बढ़ावा देगा और बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार प्रदान करेगा।
अगले साल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले, प्रधान मंत्री पूर्वांचल एक्सप्रेसवे सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए तैयार हैं। उद्घाटन के लिए निर्धारित अन्य परियोजनाओं में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना, गंगा एक्सप्रेसवे, जेवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, एक फिल्म सिटी परियोजना, एक प्रस्तावित रक्षा गलियारे के झांसी नोड में एक निर्माण इकाई और एक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स), गोरखपुर।
नेशनल
World Meditates With Gurudev कार्यक्रम ने रचा इतिहास, 180 से ज्यादा देशों के लोग हुए शामिल
बेंगलुरु। विश्व ध्यान दिवस पर आयोजित World Meditates With Gurudev कार्यक्रम ने इतिहास रच दिया है। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने ऑन लाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से दुनिया भर के 85 लाख से ज्यादा लोगों को सामूहिक ध्यान कराया। इस कार्यक्रम ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और वर्ल्ड रिकॉर्ड्स यूनियन में जगह बनाते हुए पिछले सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस ऐतिहासिक कार्यक्रम ने सामूहिक ध्यान के लिए दुनिया भर के लोगों को एक साथ जोड़ा।
180 से ज्यादा देशों के लोग शामिल हुए
दरअसल, पूरी दुनिया ने 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस के तौर पर मनाया। इसी क्रम में यह कार्यक्रम आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 180 से ज्यादा देशों के लोग शामिल हुए और इसके माध्यम से ध्यान की परिवर्तनकारी शक्ति को प्रदर्शित किया। श्री श्री रविशंकर संयुक्त राष्ट्र में विश्व ध्यान दिवस के उद्घाटन कार्यक्रम में भी शामिल हुए। संयुक्त राष्ट्र में उद्घाटन समारोह से शुरू होकर अपने समापन तक यह कार्यक्रम दुनिया के महाद्वीपों में ध्यान की लहर फैलाता चला गया।
ये रिकॉर्ड टूटे
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
YouTube पर ध्यान के लाइव स्ट्रीम के सबसे ज़्यादा दर्शक
एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स
एक दिवसीय ध्यान में भारत के सभी राज्यों से अधिकतम भागीदारी
एक दिवसीय ध्यान में अधिकतम Nationalities ने हिस्सा लिया
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
राजनीति3 days ago
विपक्षी सांसदों के साथ धक्का – मुक्की, प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट
-
नेशनल3 days ago
संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
खेल-कूद3 days ago
संन्यास लेने के बाद भारत पहुंचे रविचंद्रन अश्विन, चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस ने किया जोरदार स्वागत
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
राजनीति3 days ago
भाजपा महिला सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाया गंभीर आरोप, जानें क्या हुआ मामला