Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बालों को बनाना है थिक ? तो अपनाएं ये जड़ीबूटियां

Published

on

Loading

आज कल की खराब लाइफस्टाइल और बढ़ते प्रदूषण के कारण बालों की समस्या बढ़ती जा रही हैं। सबसे बड़ी समस्या ये है कि बिना कारण हमारे बाल अपने आप पतले हो कर कमजोर होते जा रहे हैं और फिर झड़ते जा रहे हैं। जिससे इनका वॉल्यूम खो जाता है और बाल घने नहीं दिखते। आयुर्वेद में कुछ हर्ब्स ऐसे हैं जिनके नियमित सेवन से बालों को घना बनाने में मदद मिलती है। दरअसल, इन हर्ब्स में आयुर्वेदिक गुण होते हैं जो शरीर में पित्त दोषों को बैलेंस करते हैं, ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाते हैं। जिस वजह से बालों को घना बनाने में ये फायदेमंद साबित होते हैं।

Get bouncy thick hair from flaxseeds
1.भृंगराज और ब्राह्मी

How Ayurvedic Bhringraj & Brahmi powders keep you hale & hearty?

भृंगराज और ब्राहमी दो ऐसे हर्ब्स हैं जो बालों को घना बनाने में मददगार हैं। भृंगराज की पत्तियां चबाने से इसके एक्सट्रेक्ट जड़ों को पोषण देते हैं और बालों को घना बनाने में मदद करते हैं। आप इसका पाउडर बना कर भी बालों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे आप एक-एक चम्मच सुबह और शाम लें। ब्राह्मी बालों में सुरक्षात्मक परत बनाने में मदद करती है। यह बालों को चमकदार बनाए रखने में मदद करता है। ब्राह्मी तनाव की वजह से झड़ने वालो बालों के लिए बहुत कारगर है।

2.एलोवेरा

Aloe vera: 9 health benefits

एलोवेरा बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। एलोवेरा जेल स्कैल्प के पीएच संतुलन को ठीक करता है जो हेयर ग्रोथ के लिए काफी बेहतर तरीके काम आता है। यह आपके बालों को मॉइस्चराइज और हाइड्रेट करता है। इसका जेल आप सीधे स्कैल्प पर भी लगा सकते हैं। आप सबसे अच्छे परिणामों के लिए इसे सिर पर लगा कर मालिश करें। एलोवेरा की एक खास बात ये भी है कि एंटीबैक्टीरियल है और मौसमी स्कैल्प इंफेक्शन से बचाव में मददगार है और लगातार इसका इस्तेमाल बालों के वाल्यूम को बेहतर बनाने में मदद करता है।

3.जटामांसी

Nardostachys jatamansi (D.Don) DC. | Plants of the World Online | Kew  Science

जटामांसी मेंएंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो कि स्कैल्प के सूजन को कम करते हैं और इंफेक्शन से बचाते हैं। नियमित जटामांसी का पानी पीने से बाल टूटते-झड़ते नहीं है और मुलायम व लंबे बने रहते हैं। अगर जटामांसी को पीस कर इसका पाउडर बनाएं और रोज इसका थोड़ा-थोड़ा सेवन करें तो ये नए बालों के विकास में भी मददगार है।

4.अश्वगंधा

Healthy Benefits Of Ashwagandha Churna - पुरुषत्व बढ़ाने में कारगर है एक  चुटकी अश्वगंधा का चूर्ण, जानिए दूसरे फायदे - Amar Ujala Hindi News Live

अश्वगंधा में टायरोसिन नामक अमीनो एसिड होता है जो बालों को घने बनाने में मदद करता है। ये बालों को सफेद होने से बचाता है और मेलानिन की मात्रा बढ़ाने मे मदद करता है। इसका सेवन करने से बाल जड़ से मजबूत होते हैं और नए बालों के विकास को भी बढ़ावा मिलता है। बालों को घना बनाने के लिए अश्वगंधा की जड़ों को उबालकर उसका पानी पिएं या फिर उसके पाउडर का गर्म पानी के साथ सेवन करें।

5.आंवला और त्रिफला

Triphala - Ayurvedic Professionals Association

आंवला और त्रिफला का कॉम्बिनेशन बालों को घना बनाने में हमेशा से ही मददगार रहा है। आंवला में विटामिन सी होता है जो कि बालों को जड़ों से हेल्दी रखते हैं। वहीं, त्रिफला से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है जिसके चलते आपके बाल लंबे समय तक खूबसूरत बने रहते हैं।

6.मेथी

Fenugreek Leaves (Kasuri Methi) Benefits And Its Side Effects | Lybrate

मेथी बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। अगर आप रात में मेथी दाना को पानी में भिगो दें और सुबह इस पानी को पिएं तो इससे आपके बाल हेल्‍दी और घनें बनेंगे। आप इसका हेयर पैक भी बनाकर प्रयोग कर सकते हैं।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending