Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

वैलेंटाइन्स डे पर अपनी फीमेल पार्टनर को खुश करने के लिए दें ये खास गिफ्ट्स

Published

on

Loading

हर साल फरवरी महीने की 14 तारीख को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है और इसका इंतजार हर प्रेमी जोड़ा बड़े ही बेसब्री से रहता है। हालांकि, अगर आप ये सोच नहीं पा रहे हैं कि इस बार वैलेंटाइन डे पर अपनी फीमेल पार्टनर को क्या गिफ्ट दें, जो खास हो तो आपकी इस उलझन को हम सुलझाए देते हैं।

21 Thoughtful Valentine's Day Gift Ideas For Her

आइए आज हम आपको 10 ऐसे गिफ्ट के विकल्प देते हैं, जो आपकी फीमेल पार्टनर को यकीनन पसंद आएंगे।

1.एसेंशियल ऑयल रूम डिफ्यूजर

The dangers of essential oils: Why natural isn't always safe - CNET

एसेंशियल ऑयल रूम डिफ्यूजर गिफ्ट करके आप अपनी फीमेल पार्टनर को कई तरह की मानसिक और शारीरिक समस्याओं से राहत दिला सकते हैं। दरअसल, एसेंशियल ऑयल रूम डिफ्यूजर की मदद से अरोमाथेरेपी (सुगंध से इलाज) की जा सकती है, जो तनाव, चिंता और संक्रमण आदि से छुटकारा दिला सकती है।

2.टेंपरेचर कंट्रोल स्मार्ट मग

I Can't Stop Drinking Coffee Out of This Temperature-Regulating Mug | WIRED

आप चाहें तो अपनी पार्टनर को टेंपरेचर कंट्रोल स्मार्ट मग भी गिफ्ट कर सकते हैं, जिसमें वह पेय पदार्थों का टेंपरेचर खुद ही तय कर सकती हैं।

3.डिजाइनर साड़ी या ड्रेस

Top 51 Saree Blouse Designs (Latest and Stylish) | ShaadiSaga

आजकल कई महिलाओं को डिजाइनर व सोबर साड़ियां या ड्रेस बहुत पसंद हैं। हो भी क्यों न, क्योंकि डिजाइनर व सोबर साड़ियां या ड्रेस ट्रेंड में जो हैं और ये तो सभी जानते हैं कि महिलाओं को ट्रेंडिंग चीजें कितनी पसंद होती हैं।

4.हर्बल टी सेट

Price history & Review on Tea Set High Borosilicate glass Tea Pot Set  Infuser Coffee Tea Leaf Herbal 6 Cups Warmer Teapot Gift Kitchen  accessories Home | AliExpress Seller - Zen Tea

अगर आपकी पार्टनर चाय के साथ-साथ हेल्थ कॉन्शियस है तो आप उसे हर्बल टी सेट भी गिफ्ट कर सकते हैं। यकीनन यह आपकी पार्टनर को बेहद पसंद आएगा।

5.मेकअप किट

15 Best Makeup Kits of 2021 – WWD

अगर आपकी पार्टनर को मेकअप करना बेहद पसंद है तो आप उन्हें किसी अच्छी क्वालिटी की लेटेस्ट मेकअप किट गिफ्ट कर सकते हैं, जिसे वह गिफ्ट स्वरूप पाकर बेहद खुश हो जाएगी।

6. स्टाइलिश क्लच

Judith Leiber Slim Slide Champagne Clutch

अक्सर किसी शादी या पार्टी में जाने के लिए महिलाएं डिजाइनर क्लच (पर्स) का इस्तेमाल करती है क्योंकि ये स्टाइलिश क्लच उनके फैशन का ही हिस्सा हैं, इसलिए आप भी अपनी पार्टनर को एक स्टाइलिश क्लच गिफ्ट देकर खुश कर सकते हैं।

7.नेकलेस

Pearl Necklaces certified and guaranteed - the finest in the world

आप चाहें तो अपनी पार्टनर को सोने या फिर रोज गोल्ड का उनके नाम या फिर तस्वीर वाला नेकलेस भी गिफ्ट कर सकते हैं। वैसे आजकल नाम वाला नेकलेस बहुत ट्रेंड में है, इसलिए इसे पाकर आपकी पार्टनर बहुत खुश हो जाएंगी।

8.ज्वेलरी बॉक्स

Why Do We Keep Jewelry in Jewelry Boxes? | Money

अगर आपकी पार्टनर के पास कई तरह की ज्वेलरी है तो आप उन्हें व्यवस्थित तरीके से स्टोर करने के लिए ज्वेलरी बॉक्स गिफ्ट कर सकते हैं। बेहतर होगा कि आप लकड़ी का ज्वेलरी बॉक्स खरीदें।

9.गिफ्ट वाउचर

20 Best Gift Cards for 2022 - Popular Gift Cards

अगर आप यह डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं कि आपको अपनी पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर क्या गिफ्ट देना चाहिए तो आप उनके साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं या उन्हें क्लोथिंग ब्रैंड से लेकर इलेक्ट्रॉनिक आइटम में से कोई गिफ्ट वाउचर दे सकते हैं।

10.परसनल केयर पैकेज

Fun Care Package Ideas

आप चाहें तो अपनी पार्टनर को वैलेंटाइन डे के मौके पर पर्सनल केयर पैकेज गिफ्ट कर सकते हैं, जिसमें आप उनकी पसंद की चीजों को शामिल कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और डॉ. कुमार विश्वास ने संगम में लगाई डुबकी, गौतम अदानी ने की श्रद्धालुओं की सेवा

Published

on

Loading

 

महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ 2025 के तहत संगम घाट पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास ने औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ संगम के पवित्र जल में पुण्य की डुबकी लगाई। वहीं, देश के शीर्ष उद्योगपति गौतम अदानी ने श्रद्धालुओं के लिए चल रहे भंडारे में सेवा की और फिर बड़े हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन किया।

रामनाथ कोविंद ने सपरिवार किया स्नान

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपनी पत्नी और पुत्री के साथ संगम की पवित्र त्रिवेणी में स्नान किया। इस दौरान मंत्री नंदी ने स्वयं उनका हाथ पकड़कर स्नान में सहयोग किया। स्नान के बाद मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने सपरिवार मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की पूजा-अर्चना की। उन्होंने महाकुम्भ की भव्यता और दिव्यता की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन भारत की आध्यात्मिक धरोहर और सांस्कृतिक समृद्धि का उत्कृष्ट उदाहरण है। पूर्व राष्ट्रपति ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की अवधारणा को देश के आर्थिक विकास के लिए गेम चेंजर बताया। उन्होंने कहा कि इससे देश की जीडीपी और आर्थिक स्थिति में व्यापक सुधार होगा।

कुमार विश्वास बोले- सामाजिक समरसता का परिचायक है महाकुम्भ

डॉ. कुमार विश्वास ने मां गंगा का जयकारा लगाते हुए स्नान किया। उन्होंने गंगा के महात्म्य पर अपनी कविता से सबको मंत्रमुग्ध करते हुए कहा कि
“तपस्वी राम के चरणों चढ़ी उपहार तक आई,
हमारी मां हमारे लोक के स्वीकार तक आई।”
उन्होंने कहा कि महाकुम्भ का यह आयोजन 144 वर्षों के बाद आया दुर्लभ संयोग है, जो भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में प्रेरणा देगा। उन्होंने सभी से राजनीतिक भेदभाव भूलकर इस सर्वसमावेशी आयोजन में भाग लेने का आह्वान किया। डॉ. कुमार विश्वास ने कहा कि गंगा केवल एक नदी नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति का सार है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक, बल्कि सामाजिक समरसता का परिचायक है, जो पूरे विश्व को एक नई दिशा देगा।

गौतम अदानी ने सेवा में तत्पर शासन-प्रशासन, सफाई कर्मियों और सुरक्षा बलों को कहा धन्यवाद

उद्योगपति गौतम अदानी ने इस्कॉन द्वारा संचालित इस्कॉन रसोई में सेवा की और श्रद्धालुओं को खाना खिलाया। उन्होंने महाकुम्भ को अद्भुत, अद्वितीय, एवं अलौकिक कहा। उन्होंने कहा कि प्रयागराज आकर ऐसा लगा मानो पूरी दुनिया की आस्था, सेवाभाव और संस्कृतियां यहीं मां गंगा की गोद में आकर समाहित हो गयी हैं। कुम्भ की भव्यता और दिव्यता सजीव बनाए रखने वाले सभी साधु, संत, कल्पवासी एवं श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर शासन-प्रशासन, सफाई कर्मियों और सुरक्षा बलों को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूँ। मां गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे। गौतम अदानी संगम और हनुमान जी के दर्शन करते हुए शंकर विमान मंडपम पहुंचे, जहां मुख्य द्वार पर 21 वैदिक ब्राह्मणों ने ‘वैदिक वेलकम’ किया। उन्होंने विमान मंडपम मंदिर प्रांगण में मौजूद गीता प्रेस की आरती संग्रह पगोडा पर श्रद्धालुओं बातचीत भी की।

राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने दूसरे दिन भी किया पवित्र स्नान

उधर, राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए तीन दिन तक पवित्र स्नान और तर्पण करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा, “मैंने कल पवित्र स्नान किया, आज भी करूंगी और कल फिर करूंगी। मेरे नाना, नानी, दादा-दादी यहां नहीं आ सके, इसलिए उनकी ओर से तर्पण कर रही हूं। यह मेरे लिए गर्व और खुशी की बात है।” सुधा मूर्ति ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा, “योगी जी और उनकी टीम ने यहां बहुत अच्छा काम किया है। मैं उनके लंबे जीवन की कामना करती हूं।”

Continue Reading

Trending