Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रद्युमन सिंह तोमर के बड़े भाई देवेंद्र सिंह तोमर को दी श्रद्धांजलि

Published

on

Loading

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अल्प प्रवास पर ग्वालियर आए। वे ग्वालियर के एयरपोर्ट से सीधे ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के निवास पर पहुंचे। जहां उनके प्रद्युमन सिंह तोमर के बड़े भाई देवेंद्र सिंह तोमर को श्रद्धांजलि दी है। करीब 15 मिनट तक वह प्रद्युमन सिंह तोमर के यहां पर रुके।

मीडिया से बात करते हुए सीएम मोहन ने कहा, दिवंगत देवेंद्र सिंह तोमर को वे श्रद्धांजलि देने के लिए आएं थे। भगवान महाकाल के चरणों में उन्हें स्थान दें। देवेंद्र सिंह तोमर एक अच्छे राजनीतिक थे।आपको बता दें कि प्रद्युमन सिंह तोमर के भाई देवेंद्र सिंह तोमर का निधन नौ दिसंबर को हुआ था।इसके अलावा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश को मिली बड़ी सौगात को लेकर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने पार्वती काली सिंध चंबल लिंक परियोजना को लेकर कहा, इस लिंक परियोजना का आदरणीय स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी ने सपना देखा था, लेकिन विरोधियों ने ये होने नहीं दिया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने सपना साकार कर दिया और हर घर में पानी किसानों को उनकी फसल के लिए भरपूर जल उपलब्ध होगा। मध्यप्रदेश इकलौता राज्य बना, जिसमें दो नदी जोड़ों अभियान में हिस्सा लिया है। ऐसे मध्यप्रदेश के 11 जिले जिसमें सबसे बड़ा लाभ ग्वालियर चंबल अंचल को होने वाला है।25 दिसंबर अटल जी की जयंती पर फिर पीएम नरेंद्र मोदी प्रदेश में आने वाले हैं। पीएम नरेंद्र मोदी केन बेतवा नदी जोड़ो अभियान का शुभारंभ करेंगे।

Continue Reading

उत्तराखंड

पुलिस और एसओजी कीं टीम ने काशीपुर में मुठभेड़ के बाद नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

Published

on

Loading

देहरादून। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर थाना क्षेत्र की पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस और एसओजी की टीम ने अवैध नशे का कारोबार करने वाले एक तस्कर की घेराबंदी की।

पुलिस को देखकर तस्कर ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तस्कर घायल हो गया। पुलिस मुठभेड़ में तस्कर के घायल होने की सूचना मिलने पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए।

उधम सिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र में पुलिस को अवैध नशे की सप्लाई करने वाले तस्कर के आने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर एसओजी और पुलिस की टीम सक्रिय हो गई। पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए काशीपुर में स्थित कब्रिस्तान के पास चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।

इस दौरान पुलिस को देखकर तस्कर भागने लगा. तस्कर को भागता देखकर पुलिस ने उसका पीछा किया। पुलिस को पीछे आता देखकर तस्कर ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी बचाव में जवाबी कार्रवाई की, फायरिंग में तस्कर के पांव में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। तस्कर की पहचान मुनाजिर पुत्र नसरत बबार खेड़ा कुंडा के रुप में हुई है।

Continue Reading

Trending