Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

हेयरफॉल से हैं परेशान? तो जानिए क्या हो सकती है वजह

Published

on

Loading

हेयरफॉल की कई वजह होती है और यह कई तरह का होता है। हर लड़की चाहती है की उसके बाल लंबे, घने और मजूबत हों। इसके लिए लड़कियां अपने बालों पर तमाम तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। वर्तमान समय में सिर्फ उम्रदराज लोग ही नहीं बल्कि युवा भी हेयर फॉल की परेशानी से जूझते हैं। बाल झड़ने से लोगों को सबसे ज्यादा यह डर यह लगता वह धीरे-धीरे कहीं गंजे ना हो जाएं।

Rise in Hair-loss is New Post Covid Complications: Doctors

दरअसल कुछ ऐसी गलतियां बालों को कमजोर बना देती हैं, जिनको लेकर बाद में उन्हें पछताना पड़ता है। इससे ना सिर्फ बाल झड़ने की समस्या होती है बल्कि बालों की शाइन भी कहीं खो जाती है। ऐसे में अगर आप अपने बालों को लंबे समय तक हेल्दी और शाइनी रखना चाहते हैं तो इन गलतियों को करने से बचना चाहिए। एक्सपर्ट्स की मुताबिक शरीर में पोषक तत्वों की कमी, स्ट्रेस और धूम्रपान के कारण भी हेयर फॉल की समस्या उत्पन्न होती है। हालांकि, बाल झड़ने के पीछे केवल यही वजह जिम्मेदार नहीं हैं। जो लोग लंबे समय से हेयर फॉल की परेशानी से ग्रस्त हैं, उसकी मुख्य वजहें ये भी हो सकती हैं –

20 essential tips to prevent, and treat, excessive hair loss | Lifestyle  News,The Indian Express

पैच हेयर लॉस:

Hair Loss in Women: 14 Treatments for Females

इस स्थिति में बाल पैचिस यानी थोड़े से हिस्से से एक बार में गिरते हैं। उदाहरण के लिए सिर के पिछले हिस्से से बालों के झड़ने की शुरुआत होने को पैच हेयर लॉस कहा जा सकता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि बढ़ती उम्र के अलावा, ज्यादा स्ट्रेस लेने की वजह से भी यह परेशानी होती है।

फंगल इंफेक्शन:

How to Get Rid of Dandruff | Dandruff Remedies & Treatment

अगर आपको हेयरलॉस के साथ-साथ स्कैल्प पर खुजली, रैशिस या फिर लाल रंग के धब्बे हो रहे हैं तो यह फंगल इंफेक्शन होने के लक्षण हैं। इस स्थिति में आपको बालों के टूटने के साथ-साथ स्कैल्प संबंधि समस्याओं से भी जूझना पड़ता है।

बर्थ कंट्रोल पिल्स:

Online services for birth control pills appear safe to use, study says

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि जो महिलाएं बर्थ कंट्रोल पिल्स का सेवन करती हैं या फिर उन्होंने इसका इस्तेमाल करना बंद कर दिया है तो उसका असर भी बालों पर पड़ सकता है। बताया जाता है कि इन दवाओं में प्रोजेस्टीरोन पाया जाता है जो हेयर लॉस को बढ़ावा देता है।

ड्रायर से बालों को सूखाना:

How to Use a Hair Dryer | Fashion Gone Rogue

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि बाल धोने के बाद ड्रायर से बालों को सूखाना या फिर हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करने से बाल ड्राई और बेजान होकर टूटने लगते हैं।

उत्तर प्रदेश

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और डॉ. कुमार विश्वास ने संगम में लगाई डुबकी, गौतम अदानी ने की श्रद्धालुओं की सेवा

Published

on

Loading

 

महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ 2025 के तहत संगम घाट पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास ने औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ संगम के पवित्र जल में पुण्य की डुबकी लगाई। वहीं, देश के शीर्ष उद्योगपति गौतम अदानी ने श्रद्धालुओं के लिए चल रहे भंडारे में सेवा की और फिर बड़े हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन किया।

रामनाथ कोविंद ने सपरिवार किया स्नान

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपनी पत्नी और पुत्री के साथ संगम की पवित्र त्रिवेणी में स्नान किया। इस दौरान मंत्री नंदी ने स्वयं उनका हाथ पकड़कर स्नान में सहयोग किया। स्नान के बाद मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने सपरिवार मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की पूजा-अर्चना की। उन्होंने महाकुम्भ की भव्यता और दिव्यता की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन भारत की आध्यात्मिक धरोहर और सांस्कृतिक समृद्धि का उत्कृष्ट उदाहरण है। पूर्व राष्ट्रपति ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की अवधारणा को देश के आर्थिक विकास के लिए गेम चेंजर बताया। उन्होंने कहा कि इससे देश की जीडीपी और आर्थिक स्थिति में व्यापक सुधार होगा।

कुमार विश्वास बोले- सामाजिक समरसता का परिचायक है महाकुम्भ

डॉ. कुमार विश्वास ने मां गंगा का जयकारा लगाते हुए स्नान किया। उन्होंने गंगा के महात्म्य पर अपनी कविता से सबको मंत्रमुग्ध करते हुए कहा कि
“तपस्वी राम के चरणों चढ़ी उपहार तक आई,
हमारी मां हमारे लोक के स्वीकार तक आई।”
उन्होंने कहा कि महाकुम्भ का यह आयोजन 144 वर्षों के बाद आया दुर्लभ संयोग है, जो भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में प्रेरणा देगा। उन्होंने सभी से राजनीतिक भेदभाव भूलकर इस सर्वसमावेशी आयोजन में भाग लेने का आह्वान किया। डॉ. कुमार विश्वास ने कहा कि गंगा केवल एक नदी नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति का सार है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक, बल्कि सामाजिक समरसता का परिचायक है, जो पूरे विश्व को एक नई दिशा देगा।

गौतम अदानी ने सेवा में तत्पर शासन-प्रशासन, सफाई कर्मियों और सुरक्षा बलों को कहा धन्यवाद

उद्योगपति गौतम अदानी ने इस्कॉन द्वारा संचालित इस्कॉन रसोई में सेवा की और श्रद्धालुओं को खाना खिलाया। उन्होंने महाकुम्भ को अद्भुत, अद्वितीय, एवं अलौकिक कहा। उन्होंने कहा कि प्रयागराज आकर ऐसा लगा मानो पूरी दुनिया की आस्था, सेवाभाव और संस्कृतियां यहीं मां गंगा की गोद में आकर समाहित हो गयी हैं। कुम्भ की भव्यता और दिव्यता सजीव बनाए रखने वाले सभी साधु, संत, कल्पवासी एवं श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर शासन-प्रशासन, सफाई कर्मियों और सुरक्षा बलों को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूँ। मां गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे। गौतम अदानी संगम और हनुमान जी के दर्शन करते हुए शंकर विमान मंडपम पहुंचे, जहां मुख्य द्वार पर 21 वैदिक ब्राह्मणों ने ‘वैदिक वेलकम’ किया। उन्होंने विमान मंडपम मंदिर प्रांगण में मौजूद गीता प्रेस की आरती संग्रह पगोडा पर श्रद्धालुओं बातचीत भी की।

राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने दूसरे दिन भी किया पवित्र स्नान

उधर, राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए तीन दिन तक पवित्र स्नान और तर्पण करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा, “मैंने कल पवित्र स्नान किया, आज भी करूंगी और कल फिर करूंगी। मेरे नाना, नानी, दादा-दादी यहां नहीं आ सके, इसलिए उनकी ओर से तर्पण कर रही हूं। यह मेरे लिए गर्व और खुशी की बात है।” सुधा मूर्ति ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा, “योगी जी और उनकी टीम ने यहां बहुत अच्छा काम किया है। मैं उनके लंबे जीवन की कामना करती हूं।”

Continue Reading

Trending