उत्तर प्रदेश
CM योगी के सामने 1432 जोड़े शादी के बंधन में बंधे, सांसद रविकिशन भी रहे मौजूद
गोरखपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में आज गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में गोरखपुर में 1432 जोड़े शादी के बंधन में बंधे। इस दौरान सभी अपने धर्म के मुताबिक विवाह बंधन में बंधें। एक तरफ सात फेरे तो दूसरी ओर निकाह कर नए सफर की शुरुआत की। इस सामूहिक विवाह में 68 अल्पसंख्यक वर्ग के जोड़े रहे।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आशीर्वाद देने के लिए मौजूद रहे। समाज कल्याण विभाग की ओर से चंपा देवी पार्क में यह आयोजन हुआ। प्रत्येक विवाह पर सरकार की तरफ से 51 हजार रुपये खर्च किए गए। इसमें 35 हजार रुपये विवाह बंधन में बंधने जा रही कन्या के बैंक खाते में भेजा व 10 हजार रुपये उपहार व शेष राशि अन्य खर्चों के मद में है।
4490 शादियां करा चुकी है योगी सरकार
सामूहिक विवाह के इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जिले के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही, जिसमे सांसद रविकिशन भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 से योगी सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले में 4490 शादियां करा चुकी है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि विवाह बंधन में बंधने वाले जोड़ों का सुबह साढ़े सात बजे से आना शुरू हो गया। उनका रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। 10 बजे मुख्यमंत्री विवाह स्थल पर पहुंचेंगे।
8.86 करोड़ रुपये होंगे खर्च
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शामिल जोड़ों पर 8.86 करोड़ रुपये खर्च किए गए। इसमें से 1.04 करोड़ रुपये खानपान और व्यवस्था पर खर्च हुए। भोजपुरी गायक राकेश उपाध्याय व उनकी टीम पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति करेगी।
उत्तर प्रदेश
स्वस्थ महाकुम्भ : महाकुम्भ में हार्ट अटैक के 100 से ज्यादा श्रद्धालुओं की बचाई गई जान
महाकुम्भनगर : महाकुम्भ में हार्ट अटैक वाले 100 से ज्यादा श्रद्धालुओं की जान बचा ली गई है। इसके साथ ही आईसीयू में 183 मरीजों का इलाज और 580 का माइनर ऑपरेशन किया गया है। यही नहीं, अब तक 170,727 ब्लड टेस्ट और 100,998 लोगों ने खुद को ओपीडी में दिखाया है। सेंट्रल हॉस्पिटल में देश की सबसे आधुनिक तकनीक से इलाज किया जा रहा है।
आईसीयू में मिल रहा उपचार
महाकुम्भ मेला के नोडल चिकित्सा स्थापना डॉक्टर गौरव दुबे ने बताया कि देश-विदेश से आ रहे श्रद्धालु महाकुम्भ नगर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। इसके पहले मध्य प्रदेश के दो श्रद्धालुओं को सेंट्रल हॉस्पिटल में जीवनदान मिला। दोनों श्रद्धालुओं को सीने में दर्द होने पर आईसीयू में इलाज किया गया। डॉक्टर एसके पांडे के नेतृत्व में उनकी जांच की गई और उनका सफलतापूर्वक उपचार किया गया। अब दोनों श्रद्धालु पूरी तरह से स्वस्थ हैं। डॉ. पांडे ने बताया कि दोनों श्रद्धालुओं की ईसीजी की गई और बाद में उनका इलाज किया गया। अब वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं और इस इलाज के लिए उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ और डॉक्टरों का धन्यवाद किया। इनके अलावा महाकुम्भ में पहुंचे 105 साल के बाबा राम जाने दास, जो हनुमानगंज, फूलपुर के रहने वाले हैं पेट दर्द की समस्या के चलते सेंट्रल हॉस्पिटल पहुंचे थे, जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्होंने यहां की चिकित्सा सुविधाओं की तारीफ की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया।
मरीजों की निगरानी के लिए एआई कैमरों का उपयोग
सेंट्रल हॉस्पिटल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने कमान संभाली है, जिसमें फिजिशियन, डेंटल सर्जन, आर्थो, चाइल्ड, गायनो और पीडियाट्रिशियन विशेषज्ञ तैनात हैं। यहां 10 बेड का आईसीयू तैयार किया गया है। साथ ही मरीजों की निगरानी के लिए एआई-आधारित कैमरों का उपयोग किया जा रहा है।
-
लाइफ स्टाइल22 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा