मनोरंजन
नहीं रहे मशहूर एक्टर अनुपम श्याम, 63 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
नई दिल्ली। मशहूर एक्टर अनुपम श्याम का 63 साल की उम्र मे निधन हो गया। वे लम्बे समय से किडनी की बीमारी से ग्रसित थे। उनका इलाज मुंबई के गोरेगांव स्थित लाइफ लाइन अस्पताल मे चल रहा था।
उनकी मौत का कारण ऑर्गन फेलियर को बताया जा रहा है। वे टीवी सीरियल ‘मन की आवाज़ प्रतिज्ञा’ सीजन-2 में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभा रहे थे। उन्होंने टीवी सीरियल्स के साथ-साथ कई बॉलीवुड फिल्मों मे भी अपने अभिनय से लोगों के दिलों मे जगह बनाई।
उनके निधन की खबर फिल्म निर्माता अशोक पंडित के सोशल मीडिया ट्वीट से सामने आई। अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा, “देश के दिग्गज एक्टर्स में से एक और नेक दिल इंसान अनुपम श्याम की मृत्यु की खबर सुन कर दुःख हुआ। ये फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नुकसान है। श्रद्धांजलि।”
बता दें कि पिछले साल अनुपम की हालत बिगड़ने के कारण वे अस्पताल मे भर्ती हुए थे। उस वक्त उनके भाई ने आर्थिक स्थिति ठीक ना होने की वजह से लोगों से मदद की मांग की थी। इलाज के बाद उनकी तबीयत स्थिर हो गयी थी और वे शूटिंग पर वापस लौट गए थे लेकिन फिर से तबीयत बिगड़ने से उनके मल्टीप्ल ऑर्गन्स फेल हो गए और उनका निधन हो गया।
अनुपम श्याम का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ मे 20 सितम्बर 1957 को हुआ था। उन्होंने हिन्दी फिल्मे जैसे शक्ति, पान सिंह तोमर,नायक, कसूर आदि मे भी अभिनय किया। उन्होंने ज़्यादातर नेगेटिव रोल्स किये। उन्होंने ऑस्कर अवार्ड विनिंग फिल्म स्लम डॉग मिलेनियम मे भी काम किया।
मनोरंजन
‘सिंघम अगेन’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, जाने अब तक कितने करोड़ कमा चुकी है फिल्म
मुंबई। एक नवंबर को सिनेमाघरों में ‘सिंघम अगेन’ रिलीज हुई है। अजय देवगन और करीना कपूर इस फिल्म में लीड रोल निभाते नजर आए। वहीं अर्जुन कपूर फिल्म में लीड विलेन के किरदार में थे। इसी फिल्म में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ जैसे बड़े सितारे भी कई कैमियो रोल्स में दिखे। इसके अलावा रवि किशन, श्वेता तिवारी और दयानंद शेट्टी भी फिल्म में सपोर्टिंग किरदार निभाते नजर आए। फिल्म ने पहले दिन ही बंपर ओपनिंग की और तीन दिनों में ही 125.20 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पूरा कर लिया।
125 करोड़ की कमाई
एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में बाजीराव सिंघम का किरदार निभाकर छा गए हैं. फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले हैं और ऑडियंस भी थिएटर्स में फिल्म का जमकर लुत्फ उठा रही है. बॉक्स ऑफिस पर ‘सिंघम अगेन’ की कमाई से भूचाल आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने दो दिनों में 125.20 करोड़ रुपये का ताबड़तोड़ बिजनेस कर लिया है.
रोहित शेट्टी ने बनाया टॉप रिकॉर्ड
डायरेक्टर रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की लेटेस्ट फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने वीकेंड में ताबड़तोड़ कमाई की है और अजय के करियर को एक नया टॉप मोमेंट दे दिया है. पूरे कॉप यूनिवर्स को साथ लेकर आई ‘सिंघम अगेन’ ने अजय देवगन के साथ-साथ डायरेक्टर रोहित शेट्टी को भी टॉप रिकॉर्ड बनाकर दिया है.
-
आध्यात्म2 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म2 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल1 hour ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तराखंड1 day ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल1 day ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
खेल-कूद2 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तर प्रदेश2 hours ago
बीजेपी नेता बबलू खान पर हमला, राम का भजन बजाने के कारण हुआ बवाल
-
मनोरंजन2 hours ago
‘सिंघम अगेन’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, जाने अब तक कितने करोड़ कमा चुकी है फिल्म