मनोरंजन
नहीं रहे मशहूर एक्टर अनुपम श्याम, 63 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
नई दिल्ली। मशहूर एक्टर अनुपम श्याम का 63 साल की उम्र मे निधन हो गया। वे लम्बे समय से किडनी की बीमारी से ग्रसित थे। उनका इलाज मुंबई के गोरेगांव स्थित लाइफ लाइन अस्पताल मे चल रहा था।
उनकी मौत का कारण ऑर्गन फेलियर को बताया जा रहा है। वे टीवी सीरियल ‘मन की आवाज़ प्रतिज्ञा’ सीजन-2 में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभा रहे थे। उन्होंने टीवी सीरियल्स के साथ-साथ कई बॉलीवुड फिल्मों मे भी अपने अभिनय से लोगों के दिलों मे जगह बनाई।
उनके निधन की खबर फिल्म निर्माता अशोक पंडित के सोशल मीडिया ट्वीट से सामने आई। अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा, “देश के दिग्गज एक्टर्स में से एक और नेक दिल इंसान अनुपम श्याम की मृत्यु की खबर सुन कर दुःख हुआ। ये फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नुकसान है। श्रद्धांजलि।”
बता दें कि पिछले साल अनुपम की हालत बिगड़ने के कारण वे अस्पताल मे भर्ती हुए थे। उस वक्त उनके भाई ने आर्थिक स्थिति ठीक ना होने की वजह से लोगों से मदद की मांग की थी। इलाज के बाद उनकी तबीयत स्थिर हो गयी थी और वे शूटिंग पर वापस लौट गए थे लेकिन फिर से तबीयत बिगड़ने से उनके मल्टीप्ल ऑर्गन्स फेल हो गए और उनका निधन हो गया।
अनुपम श्याम का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ मे 20 सितम्बर 1957 को हुआ था। उन्होंने हिन्दी फिल्मे जैसे शक्ति, पान सिंह तोमर,नायक, कसूर आदि मे भी अभिनय किया। उन्होंने ज़्यादातर नेगेटिव रोल्स किये। उन्होंने ऑस्कर अवार्ड विनिंग फिल्म स्लम डॉग मिलेनियम मे भी काम किया।
मनोरंजन
पुष्पा 2: द रूल का जलवा बरकरार, बॉक्स ऑफिस पर मचा रही अभी भी धमाल
मुंबई। सुकुमार की ओर से निर्देशित और अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर साबित हुई. एक्शन थ्रिलर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. इसने सिर्फ हिंदी बेल्ट में 600 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में भी जबरदस्त कमाई कर रही है.
पुष्पा 2 ने 18वें दिन कमाए इतने करोड़
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, पुष्पा 2 ने अपने तीसरे रविवार को 18.05 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 1047.7 करोड़ हो गया. हालांकि आंकड़े अभी बढ़ेंगे, जैसे ही शाम और रात के शोज की डिटेल्स सामने आएगी. 164.25 करोड़ की ओपनिंग के साथ एक्शन थ्रिलर ने पहले वीक में 725.8 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे वीक में इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट आई और ये 264.8 करोड़ तक पहुंच गई.
पुष्पा 2 के बारे में
पैन-इंडिया फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचा दी है. सुकुमार की ओर से निर्देशित और माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स की ओर से निर्मित, पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अल्लू अर्जुन ने सीक्वल में पुष्पा राज के रूप में अपनी भूमिका दोहराई, वहीं रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली और फहद फासिल ने एसपी भंवर सिंह शेखावत के रूप में भूमिका निभाई. मूवी तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज हुई.
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
प्रादेशिक2 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
खेल-कूद2 days ago
विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कमान संभालते नजर आएंगे रिंकू सिंह