अन्तर्राष्ट्रीय
अफगानिस्तान पर कब्जे के बावजूद खाली हाथ तालिबान, सरकारी खजाने के सारे रास्ते बंद
नई दिल्ली। तालिबान ने भले ही जबरन अफगानिस्तान पर अपना शासन कायम कर लिया हो ,लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही निचले स्तर पर पहुंच गई है। जल्द उनके बैंक खतों मे मक्खियां भिनभिनाने की नौबत आ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि अफगानिस्तान की 10 अरब डॉलर की संपत्ति को हासिल कर पाना टेढ़ी खीर होगी।
आपको बता दें कि ‘द अफगानिस्तान बैंक’ ने इस रकम को छुपा दिया सूत्रों कि मानें तो अफगानिस्तान ने अपनी ज़्यादातर संपत्ति देश से बाहर रखी है। इसी के चलते तालिबान इतनी आसानी से अफगानिस्तान की सेंट्रल बैंक की 74.26 (चौहत्तर दशमलव छब्बीस) हजार करोड़ की रकम हथिया नहीं पाएगा।
आपको बता दें की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के एक अधिकारी ने कहा ‘अफगान सरकार के रिजर्व बैंक की अमेरिका में जो भी संपत्ति है, उसे तालिबान को नहीं दिया जाएगा।’ DAB के पास 10 अरब डॉलर कि रकम के साथ-साथ 1.3 अरब डॉलर का सोना और 36.2 (छत्तीस दसमलव दो) करोड़ डॉलर की विदेशी मुद्रा जमा है। आशंका है की अफ़ग़ान ख़ज़ाने पर कब्ज़ा कर पाना तालिबान के लिए उतना आसान नहीं होगा जितना देश हड़पना रहा।
अन्तर्राष्ट्रीय
यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, 38 लोगों की मौत
दक्षिण-पूर्वी ब्राजील। दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी। यह हादसा दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में एक राजमार्ग पर हुआ। यहां बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मिनास गेरैस अग्निशमन विभाग ने बताया कि शनिवार सुबह हुए इस हादसे में घायल 13 अन्य लोगों को टियोफिलो ओटोनी शहर के पास के अस्पतालों में ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि बस साओ पाउलो से चली थी और उसमें 45 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद ही दुर्घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बचाव दल को बताया कि बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और एक ट्रक से टकरा गई। हादसे के दौरान एक कार भी उस बस से टकरा गई, कार में तीन यात्री सवार थे और तीनों की जान बच गई।
राष्ट्रपति ने जाहिर किया शोक
इस भीषण सड़क दुर्घटना में हुई मौतों को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा ,‘‘ मुझे बेहद अफसोस है और मैं दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ परिवहन मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष ब्राजील में यातायात दुर्घटनाओं में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल3 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
प्रादेशिक3 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, केजरीवाल ने भी जताई चिंता