जुर्म
बेगूसराय और वैशाली के बाद अब पटना में शूटआउट, छात्रों पर बरसाई गई गोलियां
पटना। बेगूसराय और वैशाली के बाद अब बिहार की राजधानी पटना भी गोलियों की गूंज से दहल उठा। इस कांड को राजधानी पटना में अंजाम दिया गया न कि किसी ग्रामीण इलाके में।अंधाधुंध फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी हैं। फायरिंग कहीं और नहीं बल्कि बवाल के लिए पहले से बदनाम पटना कॉलेज के पास मौजूद हॉस्टल में हुई है। कई बार तो पुलिस इस हॉस्टल से बम तक बरामद किए हैं। पहले भी इन हॉस्टलों से फायरिंग और बमबाजी की खबरें आती
थी। लेकिन हाल के दिनों में ये पहली बार हुआ है कि छात्रों पर ही गोलियां बरसाई गईं।
अंबेडकर हॉस्टल में हुई फायरिंग
बीती रात 12 बजे के आसपास फायरिंग को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि बवाल, स्थानीय लोगों और अम्बेडकर हॉस्टल के छात्रों के बीच झड़प के बाद शुरू हुआ। इसके बाद छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच पथराव शुरू हो गया। इसी भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने पत्थरबाजी कर रहे छात्रों पर गोलियां चलाईं। फायरिंग में तीन छात्र गोली लगने की वजह से जख्मी हो गए। इन सबको इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया। मामले में पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा है कि मामले में दोनों तरफ से केस दर्ज कराया गया है।
पीएमसीएच पहुंचे सुशील मोदी
गोलीकांड के बाद बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी पीएमसीएच पहुंचे। उन्होंने कहा कि बिहार की राजधानी में इस तरह की घटना हुई है। दलित समाज के लोगों पर हमला हुआ है। थाना को फोन करने पर कहा गया कि गोली नहीं चली है। इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए और आरोपियों को फौरन गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
अन्य राज्य
ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.
कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,
दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’
-
लाइफ स्टाइल18 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की लेंगे शपथ
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
राजनीति3 days ago
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वालों का क्रिमनल बैकग्राउंड बता रही आतिशी