Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

छुट्टियों का फायदा उठा रही हैं एयरलाइन कंपनियां, फेयर कर दिया महंगा

Published

on

airline companies

Loading

नई दिल्ली। क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां शुरू होते ही लोग बड़ी संख्या में छुट्टियां मनाने हॉलिडे डेस्टिनेशन का रुख करते हैं। इस मौके का फायदा उठाकर एयरलाइन कंपनियां फेयर को महंगा कर देती हैं। कई बार ये बढ़ोतरी दोगुनी या फिर उससे अधिक भी हो जाती है।

यह भी पढ़ें

एलन मस्क की संपत्ति हुई आधी, दूसरे सबसे अमीर के लिए अदाणी से मुकाबला

दिल की बीमारियों को दूर रखेंगे ये 7 उपाय

इसी क्रम में इस बार भी विमान कंपनियों ने क्रिसमस और नए साल पर इजाफा कर दिया है। विमानों के किराए में औसत 30 से 40 प्रतिशत की इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं, दिल्ली-मुंबई, दिल्ली चेन्नई और दिल्ली- बेंगलुरु जैसे पॉपुलर मार्गों पर ये बढ़ोतरी 50 प्रतिशत से अधिक की देखने को मिल रही है।

मुबंई- दिल्ली समेत व्यस्त मार्गों पर बढ़ा किराया

नए साल के सीजन में मुंबई- दिल्ली मार्ग पर किराया 14,000 से 27,000 रुपये के आसपास चल रहा है, जो कि नवंबर में 15,000 से 20,000 रुपये और सितंबर में 5,500 रुपये के आसपास चल रहा था। वहीं, मुंबई- बेंगलुरु मार्ग पर किराया 4,000 से लेकर 14,000 रुपये हो गया है।

जबकि नवंबर में ये 4,000 से लेकर 17,000 रुपये के आसपास और सितंबर में 2,000 रुपये के करीब था। दिल्ली-कोलकाता मार्ग पर भी किराया बढ़कर 15,000 में लेकर 22,000 रुपये हो गया है, जो सितंबर में 10,000 रुपये के आसपास था।

इसके अलावा हैदराबाद-बेंगलुरु, दिल्ली-कोलकाता, कोलकाता-गुवाहाटी, बेंगलुरु-कोलकाता और दिल्ली-गोवा जैसे अन्य मार्गों के लिए भी किराए में 50-90 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

अंतरराष्ट्रीय मार्गों भी बढ़ा किराया

अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर भी किराये में इजाफा देखने को मिल रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत से लोग न्यूयॉर्क, लंदन और दुबई छुट्टियां मानने जाते हैं, इन मार्गों पर किराया बढ़कर 10 से 50 प्रतिशत के करीब हो गया है।

Airline companies taking advantage of the holidays, Airline companies, Airline companies latest news, Airline companies news,

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।

गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।

Continue Reading

Trending