मनोरंजन
रिलीज से पहले आलिया भट्ट ने दिया ऐसा बयान, चलने लगा बॉयकॉट ब्रह्मास्त्र
मुंबई। आलिया भट्ट और उनके पति रणवीर कपूर की मच अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र पर भी बॉयकॉट का ख़तरा मंडराने लगा है हालाँकि यह मुसीबत अपने बयान से आलिया भट्ट ने स्वयं मोल ली है। आलिया के रीसेंट बयान ने कुछ लोगों को नाराज कर दिया है।
दरअसल, आलिया भट्ट ने फिल्मों के बॉयकॉट को लेकर अपनी ननद करीना कपूर से मिलता-जुलता बयान दिया था। आलिया बोली थीं, मैं अगर आपको पसंद नहीं हूं तो मेरी फिल्में मत देखिए। इस स्टेटमेंट के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। लोग लाल सिंह चड्ढा की तरह आलिया की फिल्म भी न देखने की बात ट्विटर पर लिख रहे हैं।
बयान पर लोग कर रहे ट्रोल
आलिया भट्ट से सवाल किया गया था कि ट्रोलिंग उन्हें कैसे प्रभावित करती है। इस पर उन्होंने मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में जवाब दिया था, मैं बोल-बोलकर अपने आपको बचाती नहीं रह सकती। अगर आप मुझे पसंद नहीं करते हैं तो मुझे मत देखिए। इसमें मैं कुछ नहीं कर सकती हूं। इस बयान की क्लिप वायरल है और सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
Alia Bhatt : If u don't like me don't watch me I can't help it
We will all fulfill her wish too
Let's make #Brahmastra 500Cr FLOPBUSTER
We are just tickets buyers for them. They only need your money not you. #BoycottBrahmastra #BoycottBollywood#boycottbrahmastramovie pic.twitter.com/TkVeRS0Li1
— Nilam Sony 🇮🇳 (@Rahulanandsony) August 23, 2022
लोग बोले, दूसरी करीना हो गई है
एक यूजर ने लिखा है, चलिए ब्रह्मास्त्र को 500 करोड़ की फ्लॉपबस्टर बनाते हैं। इनके लिए हम सिर्फ टिकट खरीदने वाले हैं। इन्हें सिर्फ आपका पैसा चाहिए।
एक ने लिखा है, आलिया भट्ट पब्लिक पर नाराज हैं और उन्होंने कहा है, अगर आप मुझे पसंद नहीं करते तो मेरी फिल्में न देखें। शुक्रिया मैडम, हम आपकी सलाह मानेंगे।
एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, बॉयकॉट ब्रह्मास्त्र, बधाई हो अगली करीना हुई है। आलिया ने भी करीना कपूर खान और तापसी पन्नू की तरह चैलेंज किया।
प्रादेशिक
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
मुंबई। हमले के बाद बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सम्मानित करते हुए 11 हजार रु की आर्थिक सहायता दी है। फैजान अंसारी ने ऑटो ड्राइवर को ‘रियल हीरो’ बताते हुए कहा कि मेरा कहना है कि रियल हीरो भजन सिंह हैं। रात में तीन बजे इन्होंने खून से लथपथ अभिनेता को देखा और अस्पताल पहुंचाया। वहां कोई शूटिंग नहीं चल रही थी। इनकी जगह कोई और होता तो शायद वहां से भाग जाता लेकिन इन्होंने हिम्मत दिखाई और वह काम किया जो आमतौर पर करने से लोग डरते हैं। सैफ अली खान को आज जो दूसरी जिंदगी मिली है उसकी वजह भजन सिंह हैं।
वहीं भजन सिंह राणा ने कहा, “मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि कुछ ऐसा होगा। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। सम्मान मिलने से बहुत अच्छा लग रहा है।” उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने किसी की मदद की। आमतौर पर लोग किसी को खून से लथपथ देखते हैं तो डर जाते हैं और मुझे भी एक पल को डर लगा था, मैं घबराया था कि पुलिस के लपेटे में न आ जाऊं। लेकिन फिर भी मैं मदद के लिए आगे बढ़ा, ये बात मुझे खुशी देती है।”
भजन राणा ने सैफ को साहसी बताते हुए कहा, “वो (सैफ अली खान) खुद ही चलकर अस्पताल गए थे। उनमें साहस देखने को मिला, गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी उन्होंने खूब हिम्मत दिखाई। कहते हैं न कि ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ तो उनके साथ भी ऐसा ही था।” राणा ने बताया कि सुर्खियों में आने के बाद से उनकी दिनचर्या काफी व्यस्त हो गई है और उन्हें काफी इंटरव्यूज देने पड़ते हैं, जिस वजह से वह फिलहाल गाड़ी नहीं चला रहे हैं।
-
लाइफ स्टाइल18 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
राजनीति3 days ago
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वालों का क्रिमनल बैकग्राउंड बता रही आतिशी
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल