Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

अनन्या पांडे नहीं रही सिंगल, इस को-स्टार को कर रही हैं डेट, एक्ट्रेस ने खुद उठाया राज़ से पर्दा

Published

on

Loading

बॉलीवुड की नई सेंसेशनल एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी फिल्म ‘गहराइयां’ को लेकर काफी सुर्ख़ियों में हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस के रिलेशनशिप स्टेटस पर भी लोगों की नज़र बानी रहती है। एक्टर ईशान खट्टर और अनन्या के लिंक अप की खबरें सामने आती रहती हैं। दोनों के रिलेशनशिप में होने के कयास लम्बे समय से लगाए जा रहे हैं। दोनों को अक्सर एक साथ वकेशंस, डेट्स और इवेंट्स में स्पॉट किया जाता है।

I hope his energy reflects in my performance': Ananya Panday opens up on  working with Ishaan Khatter in 'Khaali Peeli'

अब अनन्या पांडे ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के सवाल पर चुप्पी तोड़ दी है। बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या से उनके सिंगल होने पर सवाल किया गया था। पहले तो एक्ट्रेस ने सवाल को अनसुना कर दिया, लेकिन बाद में उन्हें न-न करने के बावजूद भी जवाब देना ही पड़ा। एक्ट्रेस ने बताया कि ‘अब मैं सिंगल नहीं रही। मैं बेहद खुश हूं।’ हालांकि उन्होंने अपने बॉयफ्रैंड के नाम का खुलासा नहीं किया।

Khaali Peeli: Ishaan Khatter, Ananya Panday lead an action-packed  entertainer, released on ZeePlex-Entertainment News , Firstpost

इसके अलावा एक सोशल मीडिया लाइव के दौरान एक्ट्रेस के एक फैन ने उनसे उनके फेवरेट को-स्टार के बारे में पूछा था। इस सवाल के जवाब में उन्होंने अपने रूमर्ड पार्टनर ईशान खट्टर का ही नाम लिया। हालांकि उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे सभी को एक्टर्स शानदार रहे हैं।’ जब अनन्या से पूछा कि वो किसके साथ एक बार फिर काम करना चाहेंगी, तो अनन्या ने कहा, ‘मैं ईशान के साथ फिर से काम करना चाहती हूं।’ याद हो कि इन दोनों एक्टर्स ने साल 2020 में ‘खाली-पीली’ में एक साथ एक्टिंग का जादू दिखाया था।

ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की 'खाली पीली' के प्रीमियर के लिए हो जाइए तैयार,  होगा फुल-ऑन मनोरंजन | TV9 Bharatvarsh

मनोरंजन

‘बिग बॉस 18’ में इस बार ट्रिपल इविक्शन, जानें कौन – कौन हो सकता है घर से बेघर

Published

on

Loading

मुंबई। जैसे-जैसे ‘बिग बॉस 18’का फिनाले नजदीक आ रहा है, शो में हाईवोल्टेज ड्रामा बढ़ रहा है। घरवालों को अविनाश मिश्रा के बाद श्रुतिका अर्जुन के रूप में नई टाइम गॉड मिल गई। उन्होंने उसी का घर से पत्ता साफ किया जिसने पावर दिलाने में सबसे ज्यादा मदद की। हम बात कर रहे हैं दिग्विजय राठी की जो अब इस घर का हिस्सा नहीं रहे। उनके इविक्शन से फैंस के अलावा सलमान खान भी काफी नाराज थे और उन्होंने इस वजह से घरवालों की क्लास भी लगाई। अब शॉकिंग न्यूज ये है कि घर से दो लोगों का पत्ता और साफ होने वाला है। आइए जान लेते हैं उनके नाम जो इस बार इविक्ट होने की कगार पर

राठी के इविक्शन का दोषी कौन?

बीते दिन के शो में दिखाया गया कि श्रुतिका अर्जुन को सभी घरवालों ने दिग्विजय राठी के इविक्शन का दोषी बना दिया। इस बात से वो बुरी तरह हर्ट हुई और खुद का सामान पैक करने लगीं कि वो अब इस घर में नहीं रहना चाहती हैं। चुम उन्हें रोकने के लिए जाती हैं तो दोनों के बीच काफी गरमा गरमी हो जाती है। बाहर बैठीं इडिन और यामिनी ने इस पर कमेंट करते हुए कहा कि ये सब ड्रामा है।

दिग्विजय के बाद अब किसकी बारी

दिग्विजय राठी तो अब घर से बेघर हो ही गए हैं। वहीं सवाल ये है कि अब किसकी बारी है। जब श्रुतिका अपना सामान पैक करती हैं तो यामिनी बोलती हैं कि ये सब इसका ड्रामा है, इसकी वजह से सामान तो हमें पैक करना है। ऐसे में ये एक हिंट है कि यामिनी वो अगली कंटेस्टेंट हैं जो अब बेघर होने वाली हैं। वहीं एक और है जिनका सफर खत्म होने वाला है, वो हैं इडिन रोज। बिग बॉस के फैन पेज पर भी पोस्ट डाला गया है जिसमें दोनों के नाम हैं।

 

 

Continue Reading

Trending